प्रेग्नेंसी के शुरुआती संकेतों में पीरियड्स मिस होना सबसे पहला संकेत माना जाता है। अगर आप प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं, तो पीरियड्स मिस होने पर उम्मीद की एक किरण दिखती है और लगता है कि शायद गुड न्यूज है। लेकिन, पीरियड्स मिस होने के बाद अगर प्रेग्नेंसी टेस्ट भी नेगेटिव आ जाए, तो टेंशन बढ़ जाती है। पीरियड्स मिस होने के बाद भी प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव आने के लिए यह समझना भी जरूरी है कि आपने टेस्ट कब किया है। कई बार महिलाएं पीरियड्स मिस होने के बाद जल्दी प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हैं, ऐसे में यह नेगेटिव होता है। आपको बता दें कि अगर आपके पीरियड्स मिस हो गए हैं और प्रेग्नेंसी टेस्ट भी नेगेटिव आ रहा है, तो इसके पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं। इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी, डॉक्टर रीता बक्शी दे रही हैं। वह , स्त्री और प्रसूति विभाग, रेनबो हॉस्पिटल, नई दिल्ली में सीनियर कंसल्टेंट हैं।
पीरियड्स मिस हो गए हैं और प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव है, तो इसके कारण जान लीजिए (Is it normal to skip a period and not be pregnant?)
- डॉक्टर का कहना है कि पीरियड्स स्किप होने पर अगर आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव आ रहा है, तो एक वजह यह भी हो सकती है कि आपने टेस्ट जल्दी किया हो। अगर जल्दी टेस्ट किया जाए, तो hCG हार्मोन काफी कम होता है और टेस्ट पॉजिटिव नहीं आता है।
- पीरियड्स मिस होने के बाद कम से कम 2 हफ्ते का इंतजार करना चाहिए और इसके बाद टेस्ट लेना चाहिए। अगर पीरियड्स मिस होने के 2 हफ्ते बाद भी आपका टेस्ट नेगेटिव आ रहा है, तो इसके पीछे कई वजहे हो सकते हैं।
- प्रेग्नेंसी के अलावा शरीर में होने वाले हार्मोनल इंबैलेंस के कारण भी पीरियड्स मिस हो सकते हैं। अगर आप लंबे वक्त से तनाव में हैं, तो भी पीरियड्स डिले या मिस हो सकते हैं।
- लंबे वक्त तक स्ट्रेस में रहने के कारण भी शरीर में हार्मोन्स का बैलेंस गड़बड़ा जाता है और इसका असर आपकी पीरियड साइकिल पर भी होता है।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी प्लान करते वक्त Ovulation Days का पता होना है जरूरी, इन संकेतों से करें पहचान
- कई बार ओव्युलेशन समय पर न होने की वजह से भी पीरियड्स नहीं आते हैं।
- अगर आपको पीरियड्स नहीं आ रहे हैं और प्रेग्नेंसी टेस्ट भी नेगेटिव है, तो ऐसा पीसीओडी, थायराइड और भी कई कारणों से हो सकता है।
- शरीर में विटामिन-डी और आयरन समेत कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी की वजह से भी पीरियड्स मिस हो जाते हैं।
प्रेग्नेंसी के अलावा भी पीरियड्स मिस होने के कई कारण हो सकते हैं। इस बारे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों