Vitamin E Deficiency: Vitamin-E की अहमियत क्या होती है? आपने हमेशा इसके बारे में ब्यूटी रूटीन से जुड़ी चर्चा सुनी होगी कि ये बहुत ही आसानी से आपकी बूढ़ी होती त्वचा को ठीक कर सकता है, लेकिन उसके अलावा क्या? विटामिन-ई का काम बहुत ज्यादा है और ये आपकी स्किन, बालों, मसल्स, बोन्स, दांतों, आंखों और हड्डियों तक पर असर डाल सकता है। अगर आपसे पूछा जाए कि इसकी कमी के लक्षण क्या होंगे तो आपका क्या कहना होगा?
विटामिन-ई की कमी के लक्षण बहुत जल्दी दिखने लगते हैं और उससे आपको बहुत ही ज्यादा नुकसान भी पहुंच सकता है। जिन लक्षणों की हम बात करने जा रहे हैं वो रिसर्च के हिसाब से बताए गए हैं।
क्यों होती है विटामिन-ई की कमी? - Vitamin E Deficiency Causes
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया की एक रिसर्च के मुताबिक विटामिन-ई की कमी का मुख्य कारण है लो-फैट डाइट्स। अगर आप ठीक तरह से विटामिन-ई नहीं लेते हैं अपनी डाइट में तो इसके कारण आपको बहुत परेशानियां बढ़ सकती हैं।
दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है कि विटामिन-ई की कमी जेनेटिक भी होती है और कई बार इसका कारण आपके शरीर में बचपन से ही इसकी कमी हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- विटामिन ई ऑयल के इस छोटे से कैप्सूल से दूर करें अपनी 7 समस्याएं
इसी रिपोर्ट में ये बातें बताई गई हैं कि आपको भला इसकी कमी से क्या-क्या लक्षण दिख सकते हैं।
विटामिन-ई की कमी से शरीर में दिखने वाले लक्षण - Vitamin E Deficiency Symptoms
अगर आपके शरीर में विटामिन-ई की कमी बहुत ज्यादा हो रही है तो उसके कारण आपके शरीर में ये सभी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
1. मसल्स में वीकनेस: अगर आपके शरीर में विटामिन-ई बहुत कम है तो मसल्स में भयंकर वीकनेस हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि विटामिन-ई सेंट्रल नर्वस सिस्टम के लिए बहुत जरूरी है।
2. कोआर्डिनेशन और चलने में दिक्कत: जैसा कि हमने बताया विटामिन-ई सेंट्रल नर्वस सिस्टम के लिए बहुत जरूरी है और इसी कारण से इसकी कमी चलने में दिक्कत पैदा करती है।
3. अंगों का सुन्न हो जाना और चुभन महसूस होना: नर्व्स के फाइबर विटामिन-ई की कमी से डैमेज हो जाते हैं और ऐसे में सिग्नल्स सही से जा नहीं पाते यही कारण है कि अंग सुन्न हो जाते हैं।


विटामिन-ई आपकी स्किन, बालों और शरीर के अन्य अंगों में बहुत सारी समस्याएं पैदा कर सकता है और अगर आपको इसकी कमी महसूस हो रही है तो डॉक्टर से बात जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें-अगर बाल हो गए हैं खराब तो यूज़ करें विटामिन E, होते हैं ये फायदे भी
हरी पत्तेदार सब्जियां, आम, कीवी, होल ग्रेन्स, बादाम, मूंगफली, ऑलिव ऑयल, एवोकाडो आदि भी विटामिन-ई की कमी को पूरा करने में सहायक हो सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही डॉक्टर्स आपको विटामिन-ई सप्लीमेंट्स के बारे में भी बता सकते हैं।
अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो सबसे पहले डॉक्टर से बात करें। ऐसा बिल्कुल ना करें कि आप डॉक्टर से बिना पूछे अपने हिसाब से कुछ चुन लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों