herzindagi
breast cancer lemon with logo

नींबू की इन तस्‍वीरों से केवल 2 मिनट में समझें कि breast cancer कैसे बढ़ता है...

ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुक करने के लिए एक वायरल सीरीज चलाई गई जिसमें नींबू की तस्वीर के जरिए ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षण के बारे में बताया गया।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-06, 12:34 IST

कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिनके बारे में बात करते हुए महिलाओं को हिचकिचाहट महसूस होती है। Breast cancer भी उन बीमारियों में से एक है। हालांकि अक्‍सर बताया जाता है कि ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षणों को महिलाएं खुद से चेक कर सकती हैं। लेकिन चेक करने के बारे में महिलाओं की जानकारी कितनी सही और कारगर है, ये कहना मुश्किल होता है।

ब्रेस्‍ट में आने वाले बदलावों को लेकर अक्सर महिलाओं के मन में उलझन रहती है। कुछ ऐसी ही उलझन breast cancer के कारण किसी अपने को खोने वाली कॉरीन ब्यूमॉन्ट के मन में थी। उस समय कॉरीन के मन में ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षणों की पहचान को लेकर कई सवाल थे। इन सवालों के जवाब ढूंढ़ते हुए उन्होंने 'नो योर लेमन्स' कैंपेन बना डाला जिसकी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर काफी चर्चा है।

नींबू की तस्वीरों से ब्रेस्‍ट कैंसर की पहचान 

'नो योर लेमन्स' कैंपेन में अंडे रखने वाले डिब्बे में नींबू की तस्वीरों से महिलाओं को ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षणों की समझ बड़ी आसानी से मिल सकती है। कॉरीन कहती हैं कि कई मरीज ब्रेस्‍ट के बारे में बात करना या उनकी तरफ़ देखना नहीं चाहते। लेकिन इस तस्वीर से कम पढ़ी-लिखी महिलाएं भी इसकी समझ हासिल कर सकती हैं। साल 2003 में कॉरीन ने 'नो योर लेमन्स' शुरू किया था लेकिन कुछ दिन पहले एरिन स्मिथ शीज़े ने इस तस्वीर को शेयर किया, तभी से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read more: ये 5 तरह के कैंसर सिर्फ होते हैं हम ladies को, जानें क्यों?

एरिन को ब्रेस्‍ट पर निशान दिखने के बाद ब्रेस्‍ट कैंसर के चौथे स्टेज का पता चला। वो कहती हैं कि सोशल मीडिया पर अपने ब्रेस्‍ट जैसी मिलती जुलती इस तस्वीर को देखकर उन्हें इसकी जानकारी मिली। कई लोगों का मानना है कि नींबू की तस्वीर एकदम साफ और रंगीन है, ये तस्वीर, अक्सर सैकड़ों शब्दों के बीच खो जाने वाली अहम जानकारी को एकदम साफ़-साफ़ सामने रख देती है।

breast cancer problem  in hindi

क्‍या कहती है रिसर्च

एक चैरिटी संस्था ब्रेस्ट कैंसर केयर के ताजा रिसर्च में पता चला कि एक हजार में से एक तिहाई महिलाएं सामान्य तौर पर ब्रेस्‍ट कैंसर के निशान और लक्षणों की जांच नहीं करतीं। जबकि 96 फीसदी महिलाओं को पता था कि ब्रेस्‍ट में गांठ, कैंसर का लक्षण है लेकिन एक चौथाई महिलाएं ये नहीं जानती थीं कि भीतर की ओर दबे हुए निप्पल भी कैंसर का एक लक्षण हैं। हालांकि दस में से नौ मामलों में स्तन की गांठ कैंसर नहीं होती लेकिन फिर भी डॉक्टर से राय लेना अच्छा होता है।

नींबू की ये वायरल फोटो एक बार देखने पर आम लगेगी, लेकिन जब गौर से देखेंगे तो सच सामने आएगा। ये तस्वीर उस बीमारी के लक्षण दिखाती है, जो एक महामारी की शक्ल लेती जा रही है। अकेले भारत में ही हर साल लगभग 1.5 लाख महिलाएं इसका शिकार हो रही हैं। नींबू की ये तस्वीर फेसबुक पर 30 लाख से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है।असल में ये नींबू जो आकार और आसार दिखाते हैं वही हाल ब्रेस्‍ट का होता है, जो असल में कैंसर की शुरुआती स्टेज में होता है। अगर ब्रेस्ट कैंसर सही समय पर पता चल जाए तो ये लाइलाज नहीं रह जाता।

आमतौर पर इसे उभरी हुई गांठ के रूप में देखा जाता है। लेकिन अगर ब्रेस्ट से कोई तरल पदार्थ बह रहा है तो भी तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा आकार में फर्क, रंग में अंतर, आस-पास दाने या जलन, गर्म लगना, नसें दिखना या अंदरूनी गांठ, त्वचा का कड़क होना और त्वचा में कोई इन्फेक्शन, ये सभी लक्षण ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती दौर के हैं और अगर ऐसा कुछ भी आपको समझ आता है तो यकीनन ये एक खतरे की घंटी है। इसका चेकअप तुरंत करवाना चाहिए।

यकीन मानिए कई महिलाएं सिर्फ इस वजह से कैंसर की बली चढ़ जाती हैं क्योंकि लक्षण दिखने के बावजूद वह डॉक्‍टर के पास जाने से कतराती हैं, लेकिन इससे कतराना नहीं चाहिए।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।