वेट लॉस के लिए स्मॉल मील लेते समय इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप बेहतर तरीके से वेट लॉस करने के लिए स्मॉल मील्स ले रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अवश्य फॉलो करना चाहिए। जानिए इस लेख में।

easy tips for having small meals for weight loss

वेट लॉस के दौरान यह बेहद जरूरी होता है कि आप अपनी डाइट पर विशेष तौर पर ध्यान दें। जब आप अपना वजन कम करने की जद्दोजहद में लगे होते हैं तो आपको सिर्फ फूड इंग्रीडिएंट पर ही ध्यान नहीं देना होता है, बल्कि आप अपने आहार को किस तरह ले रहे हैं, इस पर भी फोकस करना चाहिए।

अमूमन यह कहा जाता है कि बेहतर और हेल्दी तरीके से वेट लॉस करने के लिए स्मॉल मील्स लेना चाहिए। इस तरह ना केवल आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर तरीके से काम करता है, बल्कि वजन कम करने में भी मदद मिलती है। हालांकि, स्मॉल मील्स लेते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स पर ध्यान देने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि स्मॉल मील्स लेते समय आपको किन-किन बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए-

होममेड हो मील

how to have small meals for weight loss

स्मॉल मील लेते समय कभी हम घर का बना खाना खाते हैं तो कभी बाजार से खाते हैं। लेकिन स्मॉल मील लेने का यह तरीका सही नहीं है। हमेशा आप घर का बना खाना ही खाएं। मेन मील हो या फिर स्मॉल मील, उसे पहले से प्लॉन करना और सुबह ही बनाना बेहद जरूरी होता है। इससे आप अपने कैलोरी इनटेक को बैलेंस कर सकते हैं और ऐसे में आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

प्रोटीन और फाइबर करें शामिल

easy tips for having small meals for fat burn

हो सकता है कि आप अपने स्मॉल मील्स पर बहुत अधिक ध्यान ना दें, लेकिन वेट लॉस के दौरान इस पर फोकस करना बेहद जरूरी होता है। कोशिश करें कि आप अपनी स्मॉल मील में प्रोटीन और फाइबर रिच फूड्स को अवश्य शामिल करें। मसलन, स्मॉल मील्स के लिए चिकन, मछली, टोफू, सब्जियां, फल, होल ग्रेन या फलियां आदि को अवश्य खाएं।

इसे भी पढ़ें:1 महीने का यह डाइट प्लान आपकी वेट लॉस जर्नी में करेगा मदद

रहें हाइड्रेटेड

why you should hydrate bodyस्मॉल मील लेते समय हम सभी अपने खाने पर ही ध्यान देते हैं, जबकि वास्तव में आपको अपने वाटर इनटेक पर भी उतना ध्यान देना चाहिए। बॉडी को हाइड्रेटेड रखने से वजन कम करना अधिक आसान हो जाता है। दरअसल, कभी-कभी प्यास को भूख समझ लिया जाता है। जिससे स्मॉल मील के दौरान हम अनावश्यक स्नैकिंग करते हैं। इसलिए, इससे बचने के लिए पूरे दिन पानी का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें:Weight Loss: बिना एक्‍सरसाइज के हर महीने कम होगा 2 किलो, खाएं ये चीजें

प्रोसेस्ड फूड को कहें नो

why processed food is bad for healthस्मॉल मील को वेट लॉस के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप कुछ भी खा लें। स्मॉल मील लेते समय आपको प्रोसेस्ड फूड और शुगरी आइटम्स से बचना चाहिए। भले ही आप इन्हें थोड़ी मात्रा में लेते हैं, लेकिन इससे आपका कैलोरी काउंट बिगड़ जाता है। साथ ही, अनहेल्दी फैट्स लेने से वेट लॉस होना मुश्किल हो जाता है। आप प्रोसेस्ड फूड की जगह सलाद, या चना चाट और शुगरी ड्रिंक्स की जगह छाछ व नारियल पानी का सेवन करें। (वेट लॉस के लिए डाइट कैसी होनी चाहिए)

धीरे-धीरे खाएं

अक्सर यह देखने में आता है कि हम अपने स्मॉल मील्स को पर्याप्त समय नहीं देते हैं। लेकिन जल्दी-जल्दी खाने से अक्सर हम ओवरईटिंग कर लेते हैं। ऐसे में स्मॉल मील से वजन कम होने की जगह बढ़ने लगता है। इसलिए, स्मॉल मील्स को भी पर्याप्त समय दें। अपने खाने को धीरे व चबा-चबाकर खाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP