वेजाइना प्रॉब्लम्स से सुरक्षित रहना है तो अपनाएं ये पांच तरीके

महिलाओं को वेजाइना की हेल्थ बरकरार रखने के लिए इन पांच बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। इससे वे वेजाइनल हेल्थ प्रॉब्लम्स से भी खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। 

take care of these things vagina main

महिलाएं वेजाइना से जुड़े हेल्थ इशुज के बारे में चर्चा करने से कतराती हैं और इसी वजह से वे अनजाने में कुछ ऐसे काम भी करती हैं, जिसकी वजह से बाद में उन्हें प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। टीनेज से पीरियड्स होने का अनुभव, फिजिकल इंटिमेसी, बच्चा होने जैसी चीजों से महिलाएं वैजाइना की केयर करना अमूमन सीख जाती हैं। कुछ बेसिक चीजें जैसे कि डाउचिंग नहीं करना, ज्यादा देर तक टैंपोन को ना रखना, नियमित रूप से पैपस्मियर का टेस्ट कराना के बारे में महिलाएं ध्यान रखती हैं। लेकिन इसके अलावा भी बहुत सी चीजें हैं, जो महिलाओं के लिए जानना जरूरी है। इन्हें अपनाकर वेजाइनल प्रॉब्लम्स से बचा जा सकता है-

हैवी पीरियड्स और असामान ब्लीडिंग में डॉक्टर से लें सलाह

अगर महिलाओं को हैवी ब्लीडिंग हो रही है और पीरियड्स की डेट के बीच में भी ब्लीडिंग हो तो उन्हें इस बारे में अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हैवी ब्लीडिंग फाइब्रॉइड्स (बिनाइन यूट्रीन ट्यूमर्स), एनीमिया, हार्मोनल समस्याएं जैसे कि पॉलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम जैसी प्रॉब्लम्स होने का संकेत हो सकते हैं। रेयर कंडिशन में इससे सर्वाइकल, यूट्रीन और ओवेरियन कैंसर होने की आशंका भी होती है।

vagina health problems inside

वैजाइनल इन्फेक्शन में डॉक्टर से पूछकर ही लगाएं दवा

कई बार वैजाइना में खुजली या डिस्चार्ज होने पर महिलाएं उसे यीस्ट इन्फेक्शन मसझकर खुद से एंटी फंगल क्रीम लगा लेती हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि प्रॉब्लम की वजह फंगल इन्फेक्शन हो। वैजिनोसिस और ट्रिच जैसी समस्याओं में लक्षण यीस्ट इन्फेक्शन जैसे ही होते हैं। इसीलिए दवा लेने से यह इस बारे में तस्दीक करना बहुत जरूरी है। वैजिनोसिस और ट्रिच का इलाज आसानी से हो जाता है। ट्रिच की समस्या होने पर डॉक्टर अमूमन एंटीबायोटिक दवाएं लेने की सलाह देते हैं।

वैजाइना में पाउडर का इस्तेमाल ना करें

अगर आप वैजाइना से आने वाली बदबू से परेशान होकर इस हिस्से में किसी वैजाइनल पाउडर या बेबी पाउडर का इस्तेमाल करती हैं तो इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च की एक रिसर्च में यह बात कही गई कि पाउडर लगाने की आदत की वजह से ओवेरियन कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। इस स्टडी में कहा गया कि वैजाइनल पाउडर जैनिटल ट्रैक्ट तक पहुंच सकता है और इससे वेजाइना में जलन महसूस हो सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार वेजाइना को ड्राई रखने के लिए महिलाओं को कॉटन पैंटी पहननी चाहिए और उन्हें कम अंतराल में बदलना चाहिए। टाइट फिटिंग पैंट या जींस पहनने से बचना चाहिए और रात में खुले-खुले कपड़े पहनने चाहिए ताकि वैजाइना के हिस्से में ब्रीदिंग स्पेस रहे।

नियमित रूप से करें कीगल एक्सरसाइज

प्रेग्नेंसी के दौरान और उसके बाद महिलाएं आमतौर पर कीगल एक्सरसाइज करती हैं। लेकिन अगर बाद में महिलाएं ये एक्सरसाइज करना छोड़ देती हैं तो उन्हें यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी में यह समस्या होती है, उन्हें बाद में इससे पीड़ित होने की आशंका हो सकती है। यह समस्या पेल्विक एरिया की मांसपेशियों के कमजोर होने से होती है। इसकी वजह से एक्सरसाइज करते हुए, खांसते हुए या हंसते हुए यूरीन लीक होने की समस्या होती है।

गर्भ निरोधक तरीकों का नियमित इस्तेमाल

कई महिलाएं एक या दो पीरियड्स मिस हो जाने पर गर्भनिरोधक तरीकों का इस्तेमाल यह सोचकर छोड़ देती हैं कि अब उनके मेनोपॉज की शुरुआत हो रही है। लेकिन यह सही नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक आपको पीरियड्स हो रहे हैं तब तक आपके प्रेग्नेंट होने की संभावना बनी रहती है। प्यू रिसर्च सेंटर के एक विश्लेषण में पाया गया कि 35 और ऊपर की 14 फीसदी महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया और इनमें से आधी से ज्यादा प्रेग्नेंसी एच्छिक नहीं थीं। ऐसे में जब तक आप प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर रही हों तब तक गर्भ निरोध के तरीकों का इस्तेमाल करते रहें। जब तक कि आपके पीरियड्स को खत्म हुए एक साल से ज्यादा ना बीत गया हो, तब तक बिना गर्भ निरोधक के फिजिकल इंटिमेसी सेफ नहीं मानी जा सकती।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP