नेहा को जब भी कहीं ट्रैवल करना होता है तो एक रात पहले से ही उसे घबराहट होने लगती है। नेहा को ट्रैवल करने में दिक्कत नहीं है, मगर ट्रैवलिंग के दौरान होने वाली मोशन सिकनेस उसकी घबराहट का कारण है।
वैसे नेहा अकेली नहीं है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें सफर के दौरान मोशन सिकनेस की समस्या होती है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन जिस व्यक्ति को यह समस्या होती है, उसे सफर करने या फिर किसी भी तरह का मोशन होने पर घबराहट, बेचैनी और असहजता महसूस होने लगती है।
आपको बता दें कि मोशन सिकनेस केवल कार, प्लेन, बस या ट्रेन से यात्रा करने पर ही नहीं होती है। यह समस्या आपको टीवी देखते वक्त तेज मोशन में चल रहे चित्रों को देख कर , झूला झूलते वक्त या समुद्र की लहरों को देखते वक्त भी हो सकती है। मगर इस समस्या से बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपचारों का सहारा ले सकती हैं। यह उपचार आसान भी हैं और असरदार भी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: उल्टी रोकने के लिए इन 5 घरेलू नुस्खों को अपनाएं
1. कच्चा अदरक या अदरक का तेल
2. पुदीने का करें इस्तेमाल
इसे जरूर पढ़ें: जी मिचलाने से जुड़ी सभी समस्याओं के बारे में जानें
3. पास में रखें नींबू
4. पीते रहें पानी और जूस
सफर के दौरान बहुत सारे लोग पानी नहीं पीते हैं। मगर आपको बता दें कि बॉडी का मूवमेंट होने पर उसका हाइड्रेशन लेवल कम होता जाता है। इसलिए आपको पानी या जूस पीते रहना चाहिए। यदि आप शरीर को हाइड्रेट(इस तरह रखें खुद को हाइड्रेट) रखती हैं तो चक्कर और उल्टी जैसी समस्या नहीं होगी।
5. मुलेठी से होगा फायदा
नोट- अगर आपको मोशन सिकनेस की वजह से अधिक परेशानी हो जाती है तो चिकित्सक की सलाह पर इस समस्या को दूर करने के लिए जो दवाएं आती हैं उसका सेवन करें।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।