इयरबड से करती हैं कान की सफाई तो पहले जान लें इसके नुकसान

अगर आप अपने कानों को साफ करने के लिए इयर बड का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इसके नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए। 

Ear Bud Can Damage Your Ear

अक्सर ऐसा होता है कि जब हमें कान में खुजली होती है या फिर हमें अपने कान में गंदगी महसूस होती है तो हम इयरबड का इस्तेमाल करते हैं। आपने लोगों को अक्सर अपना कान साफ करने के लिए इयरबड का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा या फिर आप खुद भी ऐसा करती होंगी। कुछ लोग तो इयरबड ना होने की स्थिति में चाबी या माचिस की तीली का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि कान हमारी बॉडी का एक सेंसेटिव पार्ट है और अगर इस तरह उसकी क्लीनिंग के लिए बार-बार इयर बड का इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके कान व सुनने की क्षमता को बुरी तरह प्रभावित भी कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इयरबड से कान को होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं-

कान के परदे हो सकते हैं डैमेज

eardrums can be damaged

इयरबड को कुछ इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वह आपके कान के अंदर तक चले जाएं। कभी-कभी लोग ऐसा भी करते हैं। वह बाहर के हिस्से से कान की सफाई करना शुरू करते हैं, लेकिन फिर धीरे-धीरे उसे अंदर तक ले जाते हैं। हालांकि, ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे कान के परदे डैमेज हो जाते हैं। जिससे व्यक्ति को सुनने में भी समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-शरीर के ये 5 अंग जरूर साफ रखें, होगा कई बीमारियों से बचाव

कान में दर्द की समस्या

Ear pain problem

अगर आपको पिछले कुछ वक्त से लगातार कान में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो हो सकता है कि इसकी मुख्य वजह आपका इयरबड इस्तेमाल करना हो। जो लोग कान के अंदर तक इयरबड ले जाकर उसकी क्लीनिंग करने की कोशिश करते हैं, उन्हें अक्सर कान में दर्द की समस्या होने लग जाती है। इतना ही नहीं, अगर आप इयरबड का इस्तेमाल कर रही हैं और एकदम से आपके हाथ को कोई हिला दें तो कान में बहुत तेज दर्द होना शुरू हो जाता है।

हो सकता है ईयर वैक्स ब्लॉकेज

Ear wax blockage problem

अमूमन यह देखने में आता है कि लोग कान में वैक्स जमा होने पर उसकी क्लीनिंग करने के लिए इयर बड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरीके से इयर वैक्स बाहर नहीं आता है, बल्कि वह और भी ज्यादा अंदर चला जाता है। दरअसल, लोग इयरबड को अपने कान के अंदर तक लेकर जाते हैं, जबकि वैक्स केवल बाहरी हिस्से में ही बनता है। ऐसे में जब हम बार-बार इयरबड को घुमाते हैं, तो वैक्स और भी अंदर चला जाता है। जिससे लोगों कोईयर वैक्स ब्लॉकेज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-कहीं आप भी तो पर्सनल हाइजीन से जुड़ी ये गलतियां नहीं करतीं?

कान में पस आने की हो सकती है समस्या

जब लोग इयर क्लीनिंग करने के लिए इयर बड का इस्तेमाल करके उसे खुद क्लीन करने की कोशिश करते हैं तो इससे उनके कान में दर्द के साथ-साथ पस की समस्या भी हो सकती है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को इस दौरान कान से खून भी आ सकता है। हालांकि, यह स्थिति बहुत ही कम होती है। लेकिन यह संकेत है कि आपका कान बहुत अधिक डैमेज हो गया है। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप अपने कान को कभी भी इयरबड या अन्य किसी चीज से क्लीन करने की कोशिश ना करें।

तो अब आप भी अपने कान में इयरबड का इस्तेमाल करने से बचें। यूं तो कान को बार-बार साफ करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन फिर भी आपको ऐसा लगता है तो आप एक बार स्पेशलिस्ट से मिलकर चेक करवाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP