माइग्रेन के दर्द को कंट्रोल करने में मदद करेगा यह जरूरी टेस्ट, एक्सपर्ट बता रही हैं फायदे

क्या आप भी माइग्रेन के दर्द से परेशान रहते हैं? अगर हां तो आपको यह सीरम होमोसिस्टीन टेस्ट कराना चाहिए, इससे माइग्रेन पर काबू पाने में मदद मिलेगी
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-04, 15:40 IST
image

माइग्रेन एक आम समस्या है, जिसमें सिरदर्द की परेशानी होती है। कई बार माइग्रेन का दर्द इतना ज्यादा परेशान करने वाला होता है कि रोजमर्रा के काम भी करना मुश्किल हो जाता है। यह सिरदर्द के साथ और भी अन्य दिक्कतें लेकर आती हैं। अगर आप भी माइग्रेन से पीड़ित हैं, सारे उपाय करने के बाद भी आपको बार बार सिरदर्द होने लगता है, तो हम आपको एक्सपर्ट के बताए एक टेस्ट की जानकारी दे रहे हैं, जिसे करवाने से आपको फायदा मिल सकता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी साझा की है। चलिए जानते हैं

माइग्रेन के मरीज करवाएं सीरम होमोसिस्टीन टेस्ट

एक्सपर्ट बताती हैं कि माइग्रेन से जूझ रहे लोगों में आमतौर पर होमोसिस्टीन लेवल बढ़ा हुआ पाया जाता है। यह एक प्रकार का अमीनो एसिड है, जो शरीर में अगर ज्यादा मात्रा में हो जाए, तो यह माइग्रेन का कारण बन सकता है। इसे नियंत्रित करने के लिए सीरम हेमोसिस्टीन टेस्ट कराना जरूरी है। अगर आपकी रिपोर्ट में होमोसिस्टीन का स्तर अधिक पाया जाता है, तो इसे कम करने के लिए पोषण में बदलाव करना जरूरी हो जाता है।

होमोसिस्टीन लेवल की सामान्य रेंज क्या है ?

  • सामान्य स्तर- 15 mcmol/L
  • मध्यम स्तर- 15- 30 mcmol/L
  • उच्च स्तर - 30-100 mcmol/L
  • गंभीर- 100 mcmol/L से अधिक

होमोसिस्टीन लेवल कम करने वाले पोषक तत्व

MIGRAINE TEST

फोलेट (विटामिन बी9

  • पालक
  • मसूर और चने
  • एवोकाडो
  • चुकंदर

विटामिन बी12

  • यह विटामिन न्यूरोलॉजिकल हेल्थ के लिए जरूरी है।
  • फर्मेंटेड फूड
  • अंडे
  • डेयरी प्रोडक्टस

विटामिन बी 6

  • केले
  • पालक
  • चना
  • सूरजमुखी के बीज

विटामिन बी2

  • बादाम
  • मशरूम
  • अंडे डेयरी प्रोडक्ट्स

जिंक

यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है ब्लड प्रेशर चेक करने का सही तरीका? गलत तरीके से मापने पर रीडिंग में आ सकती है गड़बड़

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP