लखनऊ में अब नहीं होगी निमोनिया से किसी बच्चे की मौत

अब लखनऊ में किसी बच्चे की मौत निमोनिया से नहीं होगी। लखनऊ के साथ-साथ हरदोई, बाराबंकी, फैजाबाद, बस्ती और गोंडा में न्यूमोकॉकल कॉन्जगेट वैक्सीन (पीसीवी) लगाने का अभियान शुरू हो गया है।

pneumonia  treatment vaccination

अब लखनऊ में किसी बच्चे की मौत निमोनिया से नहीं होगी। लखनऊ के साथ-साथ हरदोई, बाराबंकी, फैजाबाद, बस्ती और गोंडा में न्यूमोकॉकल कॉन्जगेट वैक्सीन (पीसीवी) लगाने का अभियान शुरू हो गया है। इस वैक्सीन की तीन डोज बच्चों को दी जाएगी। ये वैक्सीन बच्चों को निमोनिया, मस्तिष्क और खून में संक्रमण से बचाती है इससे पहले सीतापुर, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रवास्ती, बलरामपुर में इसे नियमित वैक्सीन में शामिल किया जा चुका है।

साल 2015 में शुरू किए गए मिशन इंद्रधनुष की सफलता के बाद अब निमोनिया से होने वाली मौतों को रोकने के अभियान में छह नए जिले जोड़े गए हैं। इसी साल यहां भी नियमित टीकाकरण के साथ न्यूमोकॉकल वैक्सीन लगाई जाएगी। नवजात का छह सप्ताह, 10 सप्ताह और 14 सप्ताह पर टीकाकरण होगा। इसके बाद नौ महीने का होने पर एक बूस्टर डोज भी दी जाएगी।

pneumonia  treatment vaccination inside

निमोनिया से नहीं होंगी बच्चों की मौतें

ये वैक्सीन नवजात को निमोनिया के साथ मेनेंजाइटिस मतलब मस्तिष्क के संक्रमण और खून के संक्रमण से भी बचाएगी। नेशनल हेल्थ मिशन के महाप्रबंधक डॉ. विकास सिंघल ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत अप्रैल 2015 में हुई थी जिस समय ये अभियान शुरू हुआ था उस दौरान प्रदेश में टीकाकरण मात्र 63 फीसदी था। ये विश्व स्वास्थ्य संगठन का आंकड़ा है।

Read more: निमोनिया से अपने नन्‍हे मुन्‍ने को बचाना है तो ब्रेस्‍टफीडिंग करायें

प्राइवेट सेक्टर में महंगी है ये वैक्सीन

तीन चरण में मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से टीकाकरण को अब 75 फीसदी तक पहुंचा दिया गया है। इसी दौरान निमोनिया से होने वाली बच्चों की मौतों को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की योजना बनी। इसमें यूपी के छह जिलों को शामिल किया गया था। पीसीवी वैक्सीन प्राइवेट सेक्टर में काफी महंगी है लेकिन नियमित टीकाकरण में ये फ्री लगाई जाएगी।

pneumonia  treatment vaccination inside

एक घंटे में लगभग 12 बच्चों की होती है मौत

निमोनिया से प्रदेश में एक घंटे में औसतन 12 बच्चों की मौत होती है। 24 घंटे में ये आंकड़ा करीब 300 से है। मरने वाले बच्चों में सबसे अधिक 5 साल से कम उम्र के होते हैं। देश में हर साल 18.4 लाख बच्चे दम तोड़ देते हैं। इनमें से 27 फीसदी बच्चे यूपी के होते हैं।

प्रदेश के 17 फीसदी बच्चों की मौत का कारण निमोनिया होता है। आंकड़ों के अनुसार पांच साल से कम उम्र का हर दूसरा बच्चा निमोनिया का शिकार होता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP