क्या पेटीकोट पहनने से सच में कैंसर होता है? एक्सपर्ट से जानें

अगर आप भी साड़ी टाइट पहनती हैं,कमर के पास आपको काफी तंग महसूस होता है तो अभी से ही इसपर ध्यान दें,वरना पेटीकोट कैंसर की चपेट में आप भी आ सकती हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-08, 16:24 IST
image

भारतीय पोषाक में साड़ी का नाम सबसे पहले आता है। हर महिला साड़ी पहनने का शौक रखती है। कोई खास मौका हो तो साड़ी से बेहतर कोई आउटफिट हो ही नहीं सकता है। अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं या हर रोज साड़ी पहनना ही प्रेफर करती हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल साड़ी पहनने से कैंसर का खतरा हो सकता है। अब आप सोच रही होंगी कि भला ऐसे कैसे हो सकता है? साड़ी तो बरसों से पहना जा रहा है। आपके मन में जितने भी सवाल उठ रहे हैं उन सभी का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में इस बारे में हम आपको विस्तार से बताएं। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की, Dr. Anil Thakwani , Consultant and Senior oncologist, Shardacare-Health City इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

क्या है साड़ी-पेटीकोट कैंसर का सच

peticoat cancer

आपको बता दें कि हाल ही में वर्धा के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और बिहार के मधुबनी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दो कैंसर पीड़ित महिलाओं का इलाज किया है। उन्हें होने वाले कैंसर को पेटीकोट कैंसर का नाम दिया है। इस रिपोर्ट को हाल ही में बीएमजे केस रिपोर्ट्स में प्रकाशित किया गया है।

क्या होता है पेटीकोट कैंसर?

cancer (2)

पेटीकोट कैंसर,जिसे साड़ी कैंसर भी कहा जाता है, यह एक तरह का त्वचा कैंसर है जो खासकर महिलाओं में देखा जाता है। यह उन महिलाओं को ज्यादा होता है जो अक्सर साड़ी पहनती हैं और साड़ी की कमर के चारों ओर पेटीकोट का नाड़ा कसकर बांधती हैं। इससे त्वचा पर लगातार दबाव पड़ता है इससे घर्षण पैदा होता है,जिससे त्वचा में सूजन और घाव बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Poor Gut Health: इन 6 चीजों से खराब होती है आपकी गट हेल्थ, नजर आते हैं कई लक्षण

यह घाव समय के साथ ठीक नहीं होते हैं और अगर उन्हें नजरअंदाज किया जाए तो यह स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा एक प्रकार का त्वचा कैंसर में बदल सकते हैं। ऐसे घाव शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकते हैं, खासकर नजदीकी लसीका ग्रंथियों में। भारत के गर्म और नर्म वातावरण में रहने वाली महिलाओं को पेटीकोट की डोरी से होने वाली दिक्कत और ज्यादा बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें-बढ़ती उम्र के अलावा इन कारणों से भी बढ़ सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें

कैसे बचें पेटीकोट कैंसर से?

medical-background-with-abstract-virus-cell_1048-14258

  • तंग कपड़े पहनने से बचें
  • पेटीकोट को कसकर ना बांधें
  • अगर कमर के आसपास किसी प्रकार की जलन,सूजन या घाव दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • नियमित रूप से देखभाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP