चाय-कॉफी की तलब लोगों में इतनी आम हो चुकी है कि चाहें सुबह का नाश्ता हो, शाम का स्नैक्स हो या फिर लंच ब्रेक... बिना चाय की चुस्की के लोगों का दिन ही नहीं बनता है। ऐसे में लोग यह ध्यान रखना भूल जाते हैं कि वो किसी चीज के साथ ही चाय-कॉफी ले रहे हैं। असल में कई बार लोग मेडिकेशन के दौरान भी चाय-कॉफी का सेवन करते हैं और फिर उनके (Medicines with Tea Coffee) साथ ही दवाओं का सेवन कर लेते हैं।
चाय-कॉफी के साथ दवाओं का सेवन न सिर्फ दवाओं के असर को कम कर सकता है बल्कि यह सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं किन तरह की दवाओं के साथ चाय-कॉफी का सेवन नुकसानदेह हो सकता है। बता दें कि हमने इस बारे में लखनऊ के जनरल फिजिशियन डॉ. बृजेंद्र सिंह से बात की है और उनसे मिली जानकारी यहां आपके साथ शेयर की है।
यह भी पढ़ें- एनर्जी के लिए चाय-कॉफी के बजाय इन हेल्दी विकल्पों को अपनाएं, मूड के साथ सेहत भी रखें दुरुस्त
डॉ. बृजेंद्र सिंह बताते हैं कि चाय-कॉफी में पाए जाने वाला कैफीन पाचन और मेटाबॉलिज्म पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। ऐसे में अगर किसी दवा के साथ इनका सेवन किया जाए तो कैफीन शरीर में उस दवा के अवशोषण (Absorption), वितरण (Distribution), चयापचय (Metabolism) और उत्सर्जन (Excretion) को प्रभावित कर सकता है। चलिए अब उन दवाओं के बारे में जान लेते हैं, जिनका सेवन चाय-कॉफी के साथ हानिकारक हो सकता है।
थायराइड की दवा
थायराइड की दवा हमेशा खाली पेट लेने की सलाह दी जाती है, ताकि वह शरीर में अच्छी तरह से अवशोषित हो सके। इसलिए ध्यान रखें कि थायराइड की दवा लेने के कम से कम एक घंटे के बाद ही चाय-कॉफी का सेवन करें। वरना चाय-कॉफी में मौजूद कैफीन थायराइड की दवा के असर को कम कर सकता है। ऐसे में थायराइड की दवा लेने के बाद भी उसका लाभ नहीं मिल पाता है और शरीर में थायराइड के असंतुलन से समस्या हो सकती है।
सर्दी-जुकाम की दवा
आमतौर पर सर्दी-जुकाम होने पर लोग चाय-कॉफी का सेवन अधिक करते हैं, जबकि असल में सर्दी-जुकाम या एलर्जी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं का सेवन भी चाय-कॉफी के साथ हानिकारक होता है। बता दें कि ऐसी दवाओं में अक्सर स्यूडोफेड्रिन (Pseudoephedrine) पाया जाता है जो कि केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के लिए उत्तेजक का काम करता है। वहीं चाय-कॉफी भी मौजूद कैफीन भी उत्तेजक तत्व है, ऐसे में दोनों का एक साथ सेवन एंजाइटी और नींद की समस्या को जन्म दे सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि चाय या कॉफी के साथ सर्दी-जुकाम या एलर्जी की दवा का सेवन न करें।
डायबिटीज की दवा
डायबिटीज की दवा के साथ भी चाय-कॉफी का सेवन हानिकारक हो सकता है। असल में अगर आप चाय-कॉफी में चीनी या दूध मिलाते हैं, तो इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है और आपकी डायबिटीज की दवा कितनी अच्छी तरह काम करती है, आपके शुगर का लेवल अनियंत्रित हो सकता है। इसके अलावा मेडिकल क्षेत्र में किए अध्ययन बताते हैं कि कैफीन मधुमेह के लक्षणों को खराब कर सकता है।
कैफीन युक्त चाय-कॉफी पीने से आपके रक्त शर्करा का स्तर बढ़ सकता है और ऐसी स्थिति में आपकी दवा बेअसर हो सकती है।
अल्जाइमर की दवा
अगर आप अल्जाइमर की दवा ले रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि इसका सेवन कभी चाय या कॉफी के साथ न करें। असल में अल्जाइमर की दवाएं जैसे डेडपेजिल, रिवास्टिग्माइन और गैलेंटामाइन कैफीन से प्रभावित होती हैं। इसके अलावा चाय-कॉफी में मौजूद कैफीन मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर सकता है, जिससे मस्तिष्क तक दवा की पहुंच में बाधा हो सकती है।
डॉ. बृजेंद्र सिंह बताते हैं कि अल्जाइमर की दवाएं न्यूरोट्रांसमीटर एसिटाइलकोलाइन की सुरक्षा करने का काम करती हैं और वहीं अधिक मात्रा में शरीर में कैफीन पहुंचने पर यह सुरक्षात्मक प्रभाव खराब हो सकता है। ऐसी स्थिति में अल्जाइमर के मरीज की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
इन दवाओं के अलावा ब्लड प्रेशर, अस्थमा, ऑस्टियोपोरोसिस और एंटी-डिप्रेशन मेडिसिन का सेवन भी चाय-कॉफी के साथ नहीं करना चाहिए। इसलिए अगर आप इनमें से कोई दवा लेते हैं और खासकर अगर उस दवा का सेवन सुबह के समय करना है तो कोशिश करें कि सुबह की चाय उसके कुछ देर बाद ही लें। इसके लिए आप डॉक्टर की परामर्श ले सकते हैं, वो आपको दवाओं और चाय-कॉफी के सेवन के बीच संतुलन करने के लिए उचित परामर्श देंगे।
उम्मीद करते हैं सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें- टाइम पर दवाई लेना नहीं रहता याद, तो इन पांच हैक्स की लें मदद
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों