इन कारणों से लोगों को होती है मॉर्निंग में सिरदर्द की समस्या

अगर आपको सुबह उठते ही सिरदर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

sr drd hone ki mukhya wajah

सुबह के समय जब व्यक्ति उठता है तो वह खुद को एकदम रिफ्रेश फील करता है। पूरे दिन काम करने के लिए उसमें एक नई ऊर्जा होती है। हालांकि, हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि वे जब सुबह उठते हैं तो उनके सिर में तेज दर्द हो रहा होता है। ऐसे लोगों को सुबह के समय भी उस ताजगी व एनर्जी का अहसास नहीं होता है, जो कि वास्तव में होना चाहिए।

इतना ही नहीं, कभी-कभी तो ऐसे लोग दर्द से राहत पाने के लिए अपने दिन की शुरुआत में ही दवाई का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इस दर्द के कारणों के बारे में जानने का प्रयास किया है। जब आपको मार्निंग हेडेक की असली वजह के बारे में पता होगा, तो आपके लिए इसे मैनेज करना भी अधिक आसान हो जाएगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सुबह के समय होने वाले सिरदर्द के कारणों के बारे में बता रहे हैं-

स्लीप एपनिया

sleep anemia ke karan sr drd

जो लोग ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से पीड़ित होते हैं, उन्हें अक्सर नींद के दौरान सांस लेने में दिक्कत होती है या सांस रुक जाती है। ऐसे लोगों को अक्सर सुबह के समय उठते ही सिर में दर्द की समस्या होती है। ऐसे में अगर आपको भी स्लीप एपनिया की समस्या है तो ऐसे में आप मार्निंग हेडेक को मैने करने के लिए सीपीएपी मशीन का उपयोग कर सकते हैं।

खर्राटे लेना

kharate lena

यह तो हम सभी जानते हैं कि स्लीप एपनिया से पीड़ित व्यक्ति खर्राटे लेता है। लेकिन खर्राटे लेने वाले सभी लोगों को स्लीप एपनिया नहीं होता है। ऐसे में सिर्फ खर्राटे लेने वाले व्यक्ति को भी सुबह के समय सिरदर्द हो सकता है। इसलिए, अगर आपको रात में खर्राटे लेने की आदत है तो इससे निजात पाने के लिए डॉक्टर की मदद लें।

हैंगओवर

hangover ke karan sirdrd hone

अगर आपने पिछली रात कुछ जरूरत से ज्यादा ही ड्रिंक की थी, तो यह हो सकता है कि अगली सुबह आप सिरदर्द के साथ ही उठें। दरअसल, जब आप शराब पीते हैं, तो आप सामान्य से अधिक तेजी से सो जाते हैं, लेकिन आपकी नींद बाधित होने की संभावना है, जिसके कारण आप अक्सर पहले जागते हैं। जिससे सिर में भारीपन महसूस होता है। इतना ही नहीं, शराब से सेवन से शरीर डिहाइड्रेट होता है और डिहाइड्रेशन के कारण सिरदर्द होना आम है।

नींद की कमी

sr drd se honw wali dikkat

नींद की कमी सुबह के समय होने वाले सिरदर्द का एक प्रमुख कारण है। जिन लोगों को रात में ठीक तरह से नींद नहीं आती है या फिर वे बार-बार उठते हैं, तो उन्हें सुबह के समय सिर में भारीपन व दर्द होता है। इतना ही नहीं, ऐसे लोग दिन के दौरान बेचौनी या सुस्ती महसूस कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सिरदर्द की समस्या को कम करेंगे ये 4 फूड

जरूरत से ज्यादा सोना

जिस तरह नींद की कमी से व्यक्ति को सिरदर्द होता है, ठीक उसी तरह ओवरस्लीपिंग भी सिरदर्द की समस्या को ट्रिगर कर सकती है। इसलिए, यह कहा जाता है कि व्यक्ति को अपने शरीर की जरूरत से अनुसार ही अच्छी नींद लेनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: सिरदर्द का देसी इलाज हैं ये 5 हर्ब, एक बार जरूर करें ट्राई

स्लीप ब्रुक्सिज्म

स्लीप ब्रुक्सिज्म एक ऐसी समस्या है, जिसमें व्यक्ति रात में नींद के दौरान दांत पीसता है। जिन लोगों को यह समस्या होती है, उन्हें सुबह के समय सिदर्द की समस्या होती है। इतना ही नहीं, स्लीप ब्रुक्सिज्म के कारण दांत खराब होना, मांसपेशियों में दर्द और मसूड़ो को भी नुकसान हो सकता है।

माइग्रेन की समस्या

माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को अक्सर सिर में दर्द होता है और यह कभी-कभी बहुत अधिक दर्द्र का कारण बन सकता है। हालांकि, माइग्रेन अधिकतर लोगों को सुबह के समय ट्रिगर करता है। जिन लोगों को नींद की कमी से माइग्रेन होता है, उनमें मार्निंग हेडेक की समस्या बेहद आम है।

तो अब आपको भी अपने मार्निंग हेडेक की असली वजह की जानकारी हो गई होगी। बेहतर होगा कि आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके इस दर्द से निजात पाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP