Vaginal Tightening: सेक्शुअल हेल्थ और इंटिमेट हाइजीन समेत कई चीजों को लेकर आज भी लोगों को पूरी जानकारी नहीं है और यही वजह है कि इससे जुड़े कई मिथ्स पर भी हम आसानी से यकीन कर लेते हैं। खासकर, महिलाएं ऐसी चीजों के झासे में जल्दी आ जाती हैं। आजकल मार्केट में वजाइना को टाइट करने वाली क्रीम और दवाइयों को लेकर काफी शोर है। इन्हें लेकर कई दावे भी किए जा रहे हैं। क्या वाकई किसी क्रीम, लोशन या दवाई से वजाइन का टाइट करके, सेक्शुअल लाइफ को सुधारा जा सकता है या यह केवल एक मिथ है, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं। यह जानकारी Dr. Bhagya Lakshmi S, Consultant Obstetrician, Gynaecologist & Laparoscopic Surgeon, Yashoda Hospitals, दे रही हैं।
क्या वाकई क्रीम और लोशन से वजाइना को टाइट किया जा सकता है?
- वजाइना को टाइट करने वाली क्रीम या टेबेलेट्स आजकल काफी पॉपुलर हो रही हैं। महिलाएं खुद में कॉन्फिडेंट महसूस करने और सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए इस तरह की चीजों का इस्तेमाल कर रही हैं। हालाकि, आमतौर पर ऐसे प्रोडक्ट्स के काम करने के तरीके और इनके असर को काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है। इस तरह के लोशन और क्रीम में मौजूद केमिकल्स, वजाइना के टिश्यूज को संकुचित करके, कुछ देर के लिए वजाइना टाइटनिंग की फीलिंग दे सकते हैं। लेकिन, आपके लिए यह समझना जरूरी है कि यह अस्थायी है और इस तरह की कोई भी टेबलेट, क्रीम या लोशन, वजाइना के स्ट्रक्चर को पूरी तरह नहीं बदल सकती है।
- पेल्विक फ्लोर मसल्स को मजबूती देने वाली एक्सरसाइज जैसे कीगल एक्सरसाइज वजाइना को टाइट करने का एक प्रभावी तरीका है, जिसका इस्तेमाल काफी समय से किया जाता रहा है और इनमें कोई खतरा भी नहीं है।
- इसके अलावा, लेजर और रेडियोफ्रीक्वेंसी जैसे नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट्स से आप जल्दी रिजल्ट पा सकती हैं।
- इनका असर, दवाइयों से काफी बेहतर होता है क्योंकि ये वजाइना के टिश्यूज में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए हीट का इस्तेमाल करते हैं।
- क्लीनिकल ट्रायल्स में यह बात साबित हुई है कि सर्जिकल ट्रीटमेंट की तुलना में इस तरह के ट्रीटमेंट, वजाइना को टाइट करने में ज्यादा कारगर हैं और इनमें खतरा भी कम है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में टिश्यूज के बर्न होने और पेशेंट को अनकम्फर्टेबल महसूस होने जैसी चीजें सामने आई हैं। इसलिए, इस तरह के ट्रीटमेंट किसी डॉक्टर की देख-रेख में ही करवाने चाहिए।
- वजाइना के लूज होने के कई गंभीर मामलों में, सर्जिकल प्रोसिजर जैसे वजाइनोप्लास्टी एक बेहतर विकल्प है। आमतौर पर डिलीवरी के बाद या एजिंग की वजह से वजाइना के लूज होने कारण ऐसा होता है।
यह भी पढ़ें-वजाइनल डिस्चार्ज से जुड़ी ये बातें हर महिला को पता होनी चाहिए
- डॉक्टर्स आमतौर पर इसकी सलाह उन महिलाओं को देते हैं, जो वजाइना के लूज होने को लेकर काफी अन्कम्फर्टेबल होती हैं। यह एक्स्ट्रा टिश्यूज को हटाकर वजाइना को टाइट करता है। यह काफी प्रभावी है लेकिन इसमें सर्जिकल रिस्क होता है और रिकवरी के लिए भी लगभग 4-6 हफ्तों का वक्त लगता है।
यह है एक्सपर्ट की राय
- टेबलेट्स और लोशन वजाइन को टाइट करने में कुछ हद तक मदद कर सकती हैं। लेकिन, यह शॉर्ट-टर्म के लिए होता है और इसका वजाइनल एरिया पर बुरा असर भी हो सकता है।
- अगर कोई महिला इस तरह के किसी क्रीम या टेबलेट का इस्तेमाल कर रही है, तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें- वजाइना के आस-पास क्यों बढ़ रहा है कालापन? डॉक्टर से जानें
इंटिमेट एरिया और सेक्शुअल हेल्थ से जुड़े किसी भी मिथ को नजरअंदाज न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों