herzindagi
impact of lifestyle on fertility

World IVF Day: IVF पर किस तरह पड़ता है लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों का असर? एक्सपर्ट से जानें

IVF पर लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों का बहुत असर पड़ता है। आईवीएफ की सफलता को डाइट, स्ट्रेस, नींद और भी कई चीजें प्रभावित करती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-25, 11:18 IST

आईवीएफ ( IVF)यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन एक रिप्रोडक्टिव टेक्‍नोलोजी है। कई कपल्स, जो नेचुरल तरीके से बेबी प्लान नहीं कर पा रहे हैं, वे इसका सहारा लेते हैं। आईवीएफ ने उम्मीद छोड़ चुके कई सारे कपल्स की जिंदगी में खुशियां भरी हैं। हालांकि, आईवीएफ के सक्सेस होना, सिर्फ मेडिकल कंडीशन्स या टेक्नोलॉजी पर निर्भर नहीं करता है। बल्कि इसके लिए लाइफस्टाइल से जुड़ी कई आदतें जिम्मेदार हैं। खान-पान से लेकर पूरी नींद और स्ट्रेस तक, कई ऐसी चीजें हैं, जो आईवीएफ पर असर डाल सकती हैं। इस बारे में डॉक्टर सी.ज्योति बुदी, मेडिकल डायरेक्टर, फर्टी9 फर्टिलिटी सेंटर, जानकारी दे रही हैं।

IVF पर असर डालती है सही डाइट

lifestyle factors effect on ivf

सही डाइट, फर्टिलिटी को सुधारने और आईवीएफ प्रोसेस की सक्सेस में अहम भूमिका निभाती है। फॉलिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर डाइट दरूरी है। वहीं,  प्रोसेस्‍ड फूड, सैचुरेटेड फैट और ज्यादा शुगर वाले खाने से हार्मोनल असंतुलन होता है और फर्टिलिटी के चांसेज को कम करता है। वजन का सही होना भी बहुत जरूरी है। मोटापा और कम वजन दोनों ही आईवीएफ की सफलता पर असर डालते हैं।

IVF सक्सेस के लिए फिजिकल एक्टिविटी

आईवीएफ प्रोसेस (IVF) की सक्सेस आपकी फिटनेस और फिजिकल एक्टिविटी पर भी निर्भर करती है। फिजिकल एक्टिविटी, रोजाना एक्सरसाइज, हार्मोन्स को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। इससे प्रजनन अंगों में ब्लड फ्लो बेहतर होगा। हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यागा एक्सरसाइज से भी फर्टिलिटी पर असर पड़ता है। इसलिए सही बैलेंस बनाए रखें।

यह भी पढ़ें- Pregnancy Tips: महिलाओं में फर्टिलिटी को तेजी से बढ़ाती हैं ये 5 चीजें

IVF पर स्ट्रेस का प्रभाव

impact of diet on ivf

आईवीएफ सिर्फ फिजिकली ही नहीं, बल्कि इमोशनली भी असर डालती है। जिससे स्ट्रेस और घबराहट का लेवल बढ़ सकता है। क्रॉनिक स्ट्रेस का नेगिटिव इफेक्ट, फर्टाइल हार्मोन्स पर पड़ता है, जिससे काफी हद तक आईवीएफ की संभावना कम हो सकती है। माइंडफुलनेस, योग और ध्यान करने जैसी तनाव कम करने की टेक्नीक्स,  इमोशल हेल्थ और आईवीएफ की सफलता दर, दोनों में काफी सुधार कर सकती हैं। 

IVF सक्सेस के लिए जरूरी है पूरी नींद

अच्छी और पूरी नींद, सेहत और हार्मोनल बैलेंस के लिए बहुत जरूरी है। आईवीएफ के दौरान अच्छी नींद, शरीर की बैलेंस फिजियोलॉजिकल कंडीशन को बनाए रखने में मदद करता है। इससे भ्रूण का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण और गर्भावस्था के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। 

IVF प्रोसेस के दौरान नशे से बनाएं दूरी

धूम्रपान, शराब का सेवन और नशीले पदार्थ लेने से प्रजनन और आईवीएफ की सफलता पर काफी गहरा असर पड़ता है। धूम्रपान से एग और स्पर्म की गुणवत्ता को नुकसान पहुंच सकता है, प्रत्यारोपण की दर कम होती है और मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है। इसी तरह, शराब का अत्यधिक सेवन और ड्रग का इस्तेमाल करने से प्रजनन की कार्यप्रणाली बिगड़ सकती है। इन हानिकारक आदतों को छोड़ने से आईवीएफ के सही रिजल्ट मिल सकते हैं। 

यह है एक्सपर्ट की राय

impact of lifestyle factors on ivf by expert

 

यह भी पढ़ें- आईवीएफ से मां बनना है आसान, इसके 5 चरणों के बारे में जानें

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या जीवनशैली से जुड़ी आदतों का फर्टिलिटी पर असर होता है?
हां, खान-पान, स्ट्रेस, नींद, वजन और भी कई चीजों का फर्टिलिटी पर असर पड़ता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।