herzindagi
image

कोलकाता में सामने आया ह्यूमन कोरोना वायरस, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

ह्यूमन कोरोनावायरस पहली बार साल 2005 में हांगकांग के एक मरीज में पाया गया था। एक्सपर्ट बताते हैं कि यह स्ट्रेन कोविड 19 जैसा नहीं है, लेकिन यह कोरोनावायरस के परिवार का ही हिस्सा है। 
Editorial
Updated:- 2025-03-20, 16:14 IST

कोरोना की खतरनाक यादें लोगों को आज भी डराती है। लोग कोरोना का नाम से पहले 100 बार सोंचते हैं । दरअसल साल 2019 में जो हुआ उसका मंजर पूरी दुनिया ने देखा। ऐसे में इसे मिलता जुलता नाम भी लिया जाता है, तो लोग गहरी चिंता में चले जाते हैं। अभी हाल ही में कोलकाता में ह्यूमन कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं,  जिसके बाद से ही लोगों में चिंता बनी हुई है। आईए जानते हैं क्या है ह्यूमन कोरोनावायरस? क्या यह कोरोना जितना खतरनाक है? इन सब को लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की

क्या है ह्यूमन कोरोनावायरस (HKU1)?

HKU1 coronavirus-

एक्सपर्ट बताते हैं कि ह्यूमन कोरोनावायरस एक आरएनए वायरस है, जो की नया बिल्कुल भी नहीं है। इसे पहली बार साल 2005 में हांगकांग के एक मरीज में पाया गया था। एक्सपर्ट बताते हैं कि यह स्ट्रेन कोविड 19 जैसा नहीं है, लेकिन यह कोरोनावायरस के परिवार का ही हिस्सा है। यह सिर्फ सर्दी खांसी फ्लू जैसी हल्की बीमारियों का कारण बनता है। हालांकि, कुछ मामलों में यह गंभीर संक्रमण का कारण भी बन सकता है।

ह्यूमन कोरोनावायरस के लक्षण

  • लगातार खांसी होना
  • बार-बार बुखार आना
  • गले में दर्द होना
  • खराश
  • निमोनिया
  • सिर दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ
  • सीने में जकड़न थकान

एक्सपर्ट बताते हैं कि कोरोना फेफड़ों को गंभीर रूप से प्रभावित करता था और ऑर्गन फैलियर का कारण बनता था, लेकिन ह्यूमन कोरोनावायरस उतनी ज्यादा गंभीरता पैदा नहीं करता है। यह सामान्य सर्दी खांसी जैसी बीमारी पैदा करता है। इस संक्रमण से मृत्यु की आशंका बेहद कम होती है। यह केवल उन लोगों को जोखिम होता है, जो पहले से किसी गंभीर या क्रॉनिक डिजीज से पीड़ित हो। यह बीमारी उन लोगों के लिए गंभीर साबित हो सकती है, जो पहले से बीमार हैं, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और नवजात बच्चे, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है।

 

यह भी पढ़ें-रोने के बाद क्यों होने लगता है सिर में दर्द? जानें क्या है आंसुओं और पेन का कनेक्शन

ह्यूमन कोरोनावायरस से बचने के उपाय

HUMAN CORONA

  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
  • मास्क पहन कर रहे हैं।
  • हेल्दी डाइट लें।
  • संक्रमित लोगों से दूरी बनाएं।
  • बाहर से आने पर हाथ को साबुन से धोएं।
  • बाहर ट्रेवल कर रहे हैं,तो हर कुछ देर पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-क्या होता है यंग हाइपरटेंशन? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।