herzindagi
image

बिना मशीन के कैसे पहचानें कि बढ़ गया है ब्लड प्रेशर, डॉक्टर ने बताए आसान तरीके

बीपी का एकदम से लो या हाई होना सही नहीं है। अगर अचानक से बीपी बढ़ जाए, तो इसके लक्षण शरीर में साफ नजर आने लगते हैं। क्या आप जानती हैं कि बिना मशीन के आप कैसे पहचान सकती हैं कि ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है?
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 18:20 IST

ब्लड प्रेशर का बढ़ना या कम होना दोनों ही सही नहीं है। हाइपरटेंशन और हाइपोटेंशन यानी हाई बीपी और लो बीपी दोनों ही स्थितियां सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए बीपी लेवल का नॉर्मल होना जरूरी है। ऐसे में बीपी के हाई या लो होने के लक्षण नजर आने पर इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। जिन लोगों के घर में बीपी की मशीन मौजूद है, वे आसानी से इसे मॉनिटर कर सकती हैं। लेकिन, अगर घर में बीपी मशीन मौजूद नहीं है तो आप कैसे पहचान सकती हैं कि बीपी हाई हो रहा है, चलिए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में डॉक्टर श्रेय श्रीवास्तव, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, शारदा हॉस्पिटल जानकारी दे रहे हैं।

बिना मशीन के हाई ब्लड प्रेशर कैसे पहचानें?

how to know if your BP is high

  • हाई बीपी यानी उच्च रक्तचाप को साइलेंट किलर माना जाता है। कई बार इसके कुछ खास लक्षण नजर नहीं आते हैं लेकिन ये अंदर ही अंदर शरीर को नुकसान पहुंचाता है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपका बीपी हाई या लो रहता है, तो घर में बीपी मशीन जरूर रखें ताकि आप आसानी से घर में बीपी माप सकें। हालांकि, अगर घर में बीपी मशीन नहीं है, तो बिना मशीन के भी कुछ संकेतों और लक्षणों के आधार पर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यदि आप इन संकेतों को समझें और समय रहते सावधानी बरतें, तो आप बड़ी परेशानी से बच सकती हैं।
  • सुबह के समय या तनाव के दौरान सिरदर्द रहना या अचानक से सिर में तेज दर्द उठना बीपी के बढ़ने का संकेत हो सकता है। आमतौर पर बीपी बढ़ने की वजह से सिर के पिछले हिस्से में दर्द होता है।
  • अगर आपको अक्सर चक्कर आते हैं, या अचानक उठने पर सिर घूमता है, तो यह ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। हालांकि, कई मामलों में लो बीपी में भी ऐसा होता है।
  • बिना किसी फिजिकल एक्टिविटी के अगर आपके दिल की धड़कन तेज हो जाए या असामान्य लगे, तो यह हाई ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकता है।

यह भी पढ़ें- अचानक से बीपी बढ़ जाए, तो तुरंत कीजिए ये 5 काम

bp low symptoms

  • सीढ़ियां चढ़ते समय या हल्की सी एक्टिविटी में भी अगर सांस चढ़ जाए, तो यह हाई बीपी या हार्ट से जुड़ी दिक्कतों का संकेत हो सकता है।
  • हाई बीपी के कारण आंखों की वेसल्स पर असर पड़ सकता है, जिससे धुंधलापन महसूस हो सकता है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि ये लक्षण बीपी के बढ़ने की तरफ इशारा करते हैं। हालांकि, सही जांच और डॉक्टर की सलाह जरूरी है। इसलिए, किसी भी इलाज से पहले एक बार मशीन से रीडिंग जरूर लें।

 

यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है ब्लड प्रेशर चेक करने का सही तरीका? गलत तरीके से मापने पर रीडिंग में आ सकती है गड़बड़

 

बीपी का अचानक से लो या हाई होना दोनों ही सही नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।