तनाम हर व्यक्ति का एकदम जिगरी साथी बन गया है। काम का बोझ, नींद की कमी, सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट, आगे निकलने की चाह, कुछ अच्छा करने का जज्बा आपको स्ट्रेस दे ही देता है। स्ट्रेस लेते हैं, तो हमें ये मालूम होता है कि इससे दिमाग की शांति भंग होगी, लेकिन हमें ये नहीं पता होता कि स्ट्रेस सिर्फ दिमाग तक ही नहीं सीमित है। इससे पेट का गहरा नाता है। इसे हम मेडिकल साइंस में गट ब्रेन एक्सिस कहते हैं। आइए इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट से समझते हैं। Siddharth Badola, Consultant - Hepatologist & Advanced Edoscopy Specialist Manipal Hospital, Ghaziabad इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
एक्सपर्ट बताते हैं कि जैसे हमारा मूड पाचन को प्रभावित करता है,वैसे ही हमारा पेट भी मूड और व्यवहार को बदल सकता है। अगर आप लंबे समय से पेट खराब, गैस, अपच, कब्ज जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपको एकबार सोचना चाहिए कि कहीं इसके पीछे की वजह तनाव तो नहीं?
लंबे समय तक तनाव में रहने से आंतों में अच्छे बैक्टीरिया जैस लैक्टोबेसिलस और बीफिडोबैक्टीरिया की संख्या घटा सकता है। इससे पाचन प्रणाली कमजोरीहो जाती है और रोग प्रतिरोध क्षमता भी कमजोर हो जाती है।
यह भी पढ़ें-डियर लेडीज...अगर आपको महसूस हो रहे हैं ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं गायनेकोलॉजिस्ट के पास
तनाव के कारण आंतों की दीवारों मं दरारें आ जाती है, जिससे टॉक्सिन्स और अपच पदार्थ खून में मिल जाते हैं, जो शरीर में सूजन को बढ़ावा देते हैं।
तनाव आंतों की संवेदनशीलता को बढ़ा देता है। इसका नतीजा होता है कि पेट में ऐंठन, गैस और ब्लोटिंग और दस्त या कब्ज की समस्या हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Constipation: कब्ज को दूर करने के लिए रोज करें यह 1 योगासन
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।