हाई बीपी को न समझें मामूली, चुपचाप किडनी को कर सकता है खराब

हाई बीपी को हल्के में लेती हैं, तो आपको बता दें कि यह चुपचाप आपकी किडनी को खोखला कर सकती है। आइए जानते हैं कैसे हाई ब्लड प्रेशर किडनी को खराब कर सकती है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-29, 13:22 IST
image

हाई बीपी की समस्या आजकल आम है। कई लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हाई बीपी चुपके से दबे पांव आपके शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर सकता है। यह वजह है कि इसे साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है। आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके शरीर के कई बड़े अंगों को नुकसान हो जाएगा। इसमें से एक है आपकी किडनी। अगर वक्त रहते हुए हाई बीपी को कंट्रोल न किया जाए, तो किडनी को भारी नुकसान हो सकता है। यहां तक की किडनी फेल होने की नौबत आ जाती है। आइए जानते हैं इस बारे में Dr. Prashant Jain, Associate Director Urology PSRIHospitalसे। इसके अलावा हमने nih.gov की स्टडी के मुताबिक भी जानकारी दे रहे है।

हाई बीपी कैसे किडनी को पहुंचाता है नुकसान?

एक्सपर्ट के मुताबिक जब ब्लड प्रेशर ज्यादा रहात है, तो इससे किडनी के चारों ओर की नसों में कमजोरी और खिंचाव पैदा होती है। वक्त के साथ ये नसें नैरो और सख्त हो जाती हैं।

effects of high blood pressure on kidneys

इससे किडनी को जरूरी ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं, जिससे किडनी की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है।

जैसा की आप सब जानते हैं किडनी का काम है खून को फिल्टर करना और शरीर से विषाक्त पदार्थ और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालना। जब बीपी हाई रहने लगती हैं, तो किडनी की नसें कमजोर हो जाती हैं।

इसस ये सभी प्रोसेस ठीक से नहीं हो पाते हैं, इससे अपशिष्ट पदार्थ शरीर में जमा होने लगता है। इससे बीपी और बढ़ सकता है और यह चक्र गड़बड़ा जाता है, इससे किडनी फेल होने की नौबत आ जाती है।

1 (15)

बहुत कम लोग जानते हैं, कि किडनी हार्मोन संतुलन के लिए भी जरूरी है। एक हार्मोन है एल्डोस्टेरोन, जिसके जरिए बीपी को नियंत्रित रखा जाता है।

यह भी पढ़ें-मेरी आंखों का सफेद भाग पीला क्यों दिखाई दोता है ? कहीं यह कोई गंभीर बीमारी तो नहीं

लेकिन जब किडनी को नुकसान होता है, तो हार्मोनल संतुलन भी गड़बड़ा जाता है। यानी किडनी और बीपी एक दूसरे को बिगाड़ते हैं।

अगर लंबे वक्त तक आपने बीपी को कंट्रोल नहीं किया , तो किडनी अपने काम करने की क्षमता खो देती है। किडनी फेलियर की स्थिति में मरीज को डायलिसिस या किडनी ट्रंसप्लांट की जरूरत पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें-क्या होती है सीक्रेट प्रेग्नेंसी? जब महिला को खुद नहीं पता होता कि वह गर्भवती है

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik, shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP