होली यानी रंगों और गुजियों का त्यौहार।
जी हां होली आने वाली है और आप रंगों से खेलने के साथ-साथ चांदी के वर्क से सजी गुजिया और काजू की बर्फी को खाने से खुद को रोक नहीं पायेगी।
जी हां जैसे ही आपकी नजर चांदी के वर्क से सजी मिठाईयों पर पड़ती हैं, आप खुद को इन्हें खरीदने से रोक नहीं पाती हैं। हालांकि आप इस बात से अनजान हैं कि eye-catching silvery glitter सिल्वर नहीं बल्कि अन्य टॉक्सिन metal है। इस बारे में हमें डॉक्टर सौरभ अरोड़ा बता रहे हैं। वह Arbro और Auriga में testing laboratory और research business के प्रमुख हैं।
डॉक्टर सौरभ अरोड़ा का कहना हैं कि सिल्वर लीफ शताब्दी से आयुर्वेद की दवा का एक हिस्सा रहा है और उसे पाक कला के लिए सजाया जाता था। यह विशेष रूप से मुगलई और अवधि व्यंजन का पसंदीदा घटक था और शाही टुकड़ा, बिरयानी, कोरमा और कबाब में इसका इस्तेमाल होता था। और आज भी पान, ड्राई फ्रूट, सुपारी और इलायची और अन्य फूड्स में इसका इस्तेमाल होता है क्योंकि
सिल्वर लीफ में मिलावट आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती है। त्योहारों के दौरान मिलावट बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और असावधान उपभोक्ता आसानी से इसका शिकार हो जाता है। चांदी के वर्क या सिल्वर लीफ में मिलावट अक्सर food regulators द्वारा पकड़ी जाती है जिसमें शामिल हैं
Food Business Operators (एफबीओ) खुद ही उपभोक्ता हैं इसलिए उन्हें विनियमों का पूरा अनुपालन सुनिश्चित और self-inspection करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सिल्वर लीफ में किसी भी तरह से कोई मिलावट न हो।
Read more: इस होली जरूर ट्राई करें सूजी की गुजिया
कुछ उपभोक्ताओं के लिए जो संकट पैदा कर रहे हैं, वे कुछ सिल्वर लीफ बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए तरीके हैं। भारत के विभिन्न क्षेत्रों जैसे विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि निर्माताओं का कहना है कि आंतों का हर्ब्स से इलाज किया जाता है जो उन्हें चांदी के पत्तों पर आंतों के किसी भी भाग को छोड़ने से रोकता है, जिसे अभी भी भारत में कुछ समुदायों द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है, इसलिए कुछ निर्माताओं ने चांदी के पत्ते के निर्माण के लिए आधुनिक तरीकों को इस्तेमाल करते है।
Food Safety and Standards Authority of India ने नियमों में संशोधन किया है और कहा है कि विनिर्माण प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार के पशु मूल के किसी भी सामग्री का उपयोग करके सिल्वर लीफ का निर्माण नहीं किया जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस नियम के कार्यान्वयन पर रजत पत्थरों के पारंपरिक निर्माताओं द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर रोक लगाई है जो chandi-ka-warq तैयार करने के लिए पशु आंतों का उपयोग करता है क्योंकि इससे सैकड़ों श्रमिकों के लिए नौकरी हानि हो सकती है। ये manufacturers कहते हैं कि सैकड़ों साल पुरानी गुप्त निर्माण पद्धति सिल्वर लीफ को दूषित नहीं करती है और न ही चांदी की गुणवत्ता में बदलाव करती है। अगर कुछ उपभोक्ताओं पर आपत्ति है तो सिल्वर लीफ को शाकाहारी या non-vegetarian के रूप में लेबल किया जा सकता है। इसके लिए Delhi High Court के फैसले का इंतजार करना होगा।
तो इस बार होली पर गुजिया और काजू कतली लेने से पहले चेक कर लें कि कहीं सिल्वर लीफ में मिलावट तो नहीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।