सेहत के इन दोहों में छिपी है कई रोगों की दवा

आज हम आपको health से जुड़े कुछ ऐसे दोहों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको हेल्‍दी रहने के‍ टिप्‍स आसानी से समझ आ जाएंगें!
Pooja Sinha
  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 02 Nov 2017, 18:11 IST

हेल्‍थ के बारे में सलाह देने वालों की कमी नहीं है, कोई पानी को घूट-घूट करके पीने की सलाह देता है तो कोई एक्‍सरसाइज करने की और तो और कुछ हेल्‍दी खाने की तो कुछ समय सही समय पर सोने की सलाह भी देते हैं। लेकिन कितनी महिलाओं को ये सब बातें समझ में आती हैं। आज हम आपको कुछ सेहत से जुड़े कुछ ऐसे दोहों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको हेल्‍दी रहने के‍ टिप्‍स आसानी से समझ आ जाएंगें। जी हां भारतीय आयुर्वेद परंपरा में कई बीमारियों का इलाज नॉर्मल होम रेमि‍डीज से किया जा सकता है।

Read more : अगर रहना है हेल्दी तो सेब को खाने से पहले इस 1 चीज से जरूर धोएं

1 घूट-घूट पानी पियो

मोटापे और एसिडिटी की समस्‍या से शायद हर दूसरी महिला परेशान हैं लेकिन अगर आप पानी को घूट-घूट पीयेगी तो मोटापे और एसिडिटी के साथ-साथ तनाव भी दूर होगा।

10 अगर नहावें गरम जल

क्‍या आप जानती हैं कि गर्म पानी से नहाने से तन-मन कमजोर हो जाता हैं और आंखें भी कमजोर हो जाती है। इसके अलावा आपकी शरीर की शक्ति कमजोर हो जाती है।

11 अलसी, तिल, नारियल

अगर आप अपने हार्ट को हेल्‍दी रखना चाहती हैं कि खाने में रिफाइंड ऑयल की जगह अलसी, तिल, नारियल और सरसों के तेल को शामिल करें।

12 देर रात तक जागना

देर रात तक जागने से बीमारियां आपको घेर लेती हैं और आपकी आंखों पर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। इसलिए अगर आप हेल्‍दी रहना चाहती हैं तो आंखों की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं तो जल्‍दी सोने की आदत डालें

Read more : सोना है लेकिन नींद नहीं आती है? Insomnia से ग्रस्‍त ladies के दिमाग में चलती हैं ये 5 बातें

2 घूमें कदम हजार

आजकल की लाइफस्‍टाइल के चलते एक तो आप सबको खिलाने के बाद देर से खाना खाती हैं। दूसरा खाना खाने के बाद सो जाती हैं, जिससे बीमारियों का होना लाजमी हैं। लेकिन अगर आप रात को खाना जल्‍दी खाती हैं और कुछ देर टहलने जाती है तो आपको डॉक्‍टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

3 रात में दूध पीएं

हम में से ज्‍यादातर महिलाओं को इस बात की जानकारी ही नहीं हैं कि फल, लस्‍सी और दूध पीने का सही समय क्‍या हैं। लेकिन अगर आप सुबह के समय फ्रूट जूस, दोपहर में लस्‍सी या छाछ और सोने से पहले दूध पीती हैं तो आप कई रोगों को अपने से दूर रख सकती हैं।

4 चबा-चबा कर खाइए

आजकल हम सभी को बैड पर बैठ कर खाना खाने की आदत हैं जिससे बीमारियों आपको घेर लेती हैं। लेकिन अगर आप जमीन चौकड़ी मारकर खाना खाते हैं और खाने को चबा-चबाकर खाती हैं तो इस तरह आगे और पीछे की ओर झुकने से आपकी पेट की मसल्‍स एक्टिव होती है और आपके लिए भोजन को पचाना बहुत आसान हो जाता है।

5 तीस मिनट की नींद

अगर आप अपनी डाइट को रेगुलर रखती हैं। सुबह और दिन का खाना नियमित रूप से खाती हैं और दिन में 30 मिनट की नींद लेती हैं तो रोगों से बच सकती हैं।

Read more : सिर्फ ये 5 तरह के बीज खाएंगी तो जिंदगी भर रहेंगी हेल्दी

6 पिएं गुनगुना नीर

गुनगुना पानी पीने से पेट के सभी रोग जैसे कब्‍ज, एसिडिटी और दर्द दूर होते हैं और एनर्जी दूर होती है। तो आज से ही गुनगुना पानी पीना शुरू करो।

7 तुंरत छोड दो चाय

क्‍या आप जानती हैं कि आपकी चाय की गर्मा-गर्म प्‍याली से ब्‍लड प्रेशर बढ़ने लगता है। इसलिए आज से ही इसे छोड़ने की कसम खा लें।

8 सौंफ, गुड, अजवान

भोजन करने के बाद सौंफ, गुड और अजवाइन खाने से कुछ भी खाया हुआ पच जाता है। तो किस बात की देर आज से शुरू कर दें खाना।

9 अल्‍यूमिन के पात्र

एल्युमीनियम के बर्तन भले ही सस्ते पड़ते हों, लेकिन हमारी हेल्थ पर उतने ही मंहगे पड़ते है। इन बर्तनों में पके खाना हमारी बॉडी में रोजाना 4 से 5 मिली एल्युमीनियम चला जाता है। और हम इतने एल्युमीनियम को बॉडी से बाहर करने में समर्थ नहीं होती है।

सेहत दोहे रोगों की दवा घरेलू उपाय Wellness Advice Health Diseases Dohe Couplet