आज की भागमभाग भरी जिंदगी में एक चीज हमसे तेजी से दूर भाग रही है और वह है नींद।
कभी काम का pressure, तो कभी दूसरों से आगे निकलने की tension, तो कभी social media की लत... वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन यह सच है कि नींद ने हमसे मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है।
सीमा दिन भर ऑफिस में काम करती है और रात को घर आने के बाद खाना बनाने, पति और बच्चों के कामों में इस कद्र उलझी रहती है कि उसे सोते-सोते बहुत रात हो जाती है। लेकिन जब वह सोने की कोशिश करती है, तो नींद उसकी आंखों से कोसों दूर भागने लगती है और वह घंटों बिस्तर पर करवटें बदलता रहता है। यह समस्या सीमा की ही नहीं है बल्कि न जाने सीमा जैसी कितनी महिलाएं इस समस्या से जूझ रहे हैं। अगर आप भी ऐसी महिलाओं में से एक है जिन्हें रातों को नींद नहीं आती है और सारी रात करवटें बदलते निकल जाती है। तो हो सकता है कि आपके मन में भी रात-भर चलती हो ये बातें।
सोना है लेकिन नींद नहीं आती है? Insomnia से ग्रस्त ladies के दिमाग में चलती हैं ये 5 बातें
कभी काम का प्रेश्र, तो कभी दूसरों से आगे निकलने की tension, तो कभी social media की लत..वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन यह सच है कि नींद ने हमसे मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है।