herzindagi
sad woman INSIDE  ()

सुरक्षित संबंध और एसटीडी से सुरक्षा चाहती हैं तो जरूर पढ़े ये टिप्‍स

एसटीडी और उससे बचने के टिप्‍स के बारे में जानकर आप खुद को और अपने पार्टनर को इससे बचा रख सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-09, 19:22 IST

सेक्‍सुअल एक्टिविटी से आप अच्‍छा महसूस करती है लेकिन अन्‍य बहुत सी चीजों की तरह अपने साथ जोखिम लेकर आता है। जी हां बहुत सी मजेदार चीजें जैसे साहसी खेल और जंक फूड मजेदार होने के बावजूद जोखिम से भरपूर होते हैं। ठीक वैसे ही प्रेग्‍नेंसी सेक्‍स का परिणाम है, जो आप पर निर्भर करता है कि आप उसका स्‍वागत करती है या नहीं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इसके साथ यौन संचारित बीमारियां भी (एसटीडी) एक तरह का प्रभाव है जिसके बारे में शायद ही आप कभी बात करती हो।

जब हम एसटीडी की बात करती है तो हमारे दिमाग में तुरंत एड्स या एचआईवी आने लगता है क्‍योंकि एसटीडी के बारे में व्‍यापक रूप से बात की जाती है। लेकिन अगर सेफ सेक्‍स नही करती हैं तो आप कई तरह की बीमारियों और इंफेक्‍शन की चपेट में आ सकती हैं। यहां हमने ऐसी ही एसटीडी के प्रकार और उसने बचने के बारे में जानकारी दी है जिनकी मदद से आप खुद को और अपने पार्टनर को इससे बचा सकती हैं।

यह सबसे आम सामान्‍य गलत धारण है कि केवल वैजाइनल सेक्‍स किसी भी समस्‍या का कारण बन सकता है। लेकिन किसी भी प्रकार का सेक्‍स- वैजाइनल, एनल या ओरल सेक्‍स, जब बिना किसी प्रोटेक्‍शन के किया जाता है तो इंफेक्‍शन या रोग हो सकता है। 

क्लैमाइडिया

प्राइवेट पार्ट और आंखों में होने वाला एक कॉमन इंफेक्‍शन, क्‍लैमाइडिया का आसानी से इलाज किया जा सकता है। इसके लक्षणों में पेल्विक एरिया और पेट के निचले हिस्‍से में दर्द, वैजाइन डिस्‍चार्ज में बदलाव, या सिस्टाइटिस (यूरिन ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन का एक प्रकार) शामिल हैं।

Read more: एक्सपर्ट से जानिए वैजाइनल डिस्चार्ज की बदबू और खुजली दूर करने का उपाय

Chancroid

यह एक बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन है जो प्राइवेट पार्ट पर दर्दनाक घावों का कारण बनता है। इसके कारण पुरुषों और महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर व उनके आस-पास खुले घाव (गहरे छाले) होने लगते हैं। यह एक प्रकार का यौन संचारित रोग होता है, इसका मतलब है कि यह यौन संपर्क के कारण फैलता है। आमतौर पर यह विकासशील देशों में अधिक पाया जाता है।

क्रैब्स (Crabs)

सामान्य रूप से प्‍यूबिक लाइस के रूप में जाना जाता है, यह एक इंफेक्‍शन है जो एक साथी से दूसरे में प्‍यूबिक लाइस के जाने से होता है। प्यूबिक लाइस को ‘क्रैब्स’ के नाम से भी जाना जाता है। ये छोटे परजीवी होते हैं जो आपकी स्किन से ब्‍लड चूसते हैं।
sad woman stds INSIDE  ()
Image Courtesy: HerZindagi

जेनिटल हर्पीस

हर्पीस एक वायरल इंफेक्‍शन है जो आपको लंबे समय तक प्रभावित कर सकता है। यह त्वचा, गर्भाशय ग्रीवा, और प्राइवेट पार्ट को प्रभावित करता है। अधिकांश मामलों में जेनिटल हर्पीस सिंप्लेक्स वायरस प्रकार 2 (एचएसवी -2) द्वारा संक्रमण के कारण होता है। हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 (एचएसवी -1) अधिक बार ठंडे घाव या बुखार फफोले का कारण होता है। लेकिन यह जेनिटल हर्पीस के कारण भी हो सकता है। जेनिटल हर्पीस के अधिकांश लोगों को लगता है कि उन्हें यह नहीं है। इसका कारण यह है कि क्‍योंकि इसके अधिकांश लोगों में इसके हल्‍के लक्षण तो कुछ में इसके बिल्‍कुल भी लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।

जेनिटल वार्ट्स

जेनिटल वार्ट्स पूरे विश्व में सबसे आम पाया जाने वाला यौन संचारित रोग है। इसमें प्राइवेट पार्ट पर मस्‍से (वार्टस) हो जाते है। प्राइवेट पार्ट पर मस्से होने का कारण ह्यूमन पैपीलोमावारस (एचपीवी) होता है। प्राइवेट पार्ट पर होने वाले वार्टस का कोई इलाज नहीं है। यह या तो अपने-आप ठीक हो जाते हैं अथवा इन्हें दबाने के लिए आपको उपाय तलाशने होते हैं। जेनिटल वार्टस योनि या गुदा (जननांगों) पर एचपीवी संक्रमण हो सकता है, इसके साथ-साथ यह आपके मुंह और गले में भी हो सकता है।

हेपेटाइटिस बी

यह एक अत्यंत संक्रामक वायरल इंफेक्‍शन है जो लीवर को नुकसान पहुंचाता है और, कुछ मामलों में, कैंसर भी पैदा कर सकता है। इस इंफेक्‍शन की एक विचित्र बात ये है कि ऐसा हो सकता है कि आपको हेपेटाइटिस बी हो और आपको मालूम भी नहीं हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसा संभव है कि इसके लक्षण दिखाई ना दें। और अगर नज़र आते हैं तो वह फ्लू के लक्षण जैसे होते हैं। लेकिन इस स्थिति में भी आप इससे अपने आस पास के लोगों को संक्रमित कर सकती हैं।

ह्यूमन पापीलोमावायरस (एचपीवी)

एक वायरल संक्रमण जो जेनिटल वार्ट्स या गर्भाशय ग्रीवा में असामान्य वृद्धि हो सकती है, जो कभी-कभी कैंसर का कारण बन सकती है।

ट्राइकोमोनिएसिस

ट्राइकोमोनिएसिस (Trichomoniasis) को 'ट्रिक' (trich) के नाम से भी जाना जाता है। यह यौन संचारित इंफेक्‍शन है जो ट्राइकोमोनास वैजिनैलिस नामक एक कोशिकीय प्रोटोज़ोआ के कारण होता है। यह प्रोटोजोआ सेक्‍स के दौरान एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित होता है। एक सामान्य एसटीडी जो पुरुषों की तुलना में अधिक महिला को प्रभावित करता है, यदि कोई इलाज न किया जाए तो यह एचआईवी का नेतृत्व कर सकता है।

Molluscum Contagiosum

Molluscum Contagiosum एक चेचक वायरस है जिससे त्वचा पर गांठ हो जाती है। Molluscum त्वचा के माध्यम से आसानी से फैलता है। लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होता है। हेल्‍दी लोगों में यह कुछ समय बाद अपने आप ही हट जाते हैं। अगर आपको जरुरत है तो इसका इलाज भी किया जा सकता है। Molluscum  यौन संपर्क के माध्यम से होता है। यह इंफेक्शन कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों में गंभीर होता है। यह वायरस त्वचा के संपर्क, यौन संपर्क और खरोचनें से होते हैं। वायरस वाली चीजों जैसे टॉवल को छूने से भी यह वायरस फैलता है। यह शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह छूने से फैलने वाला इंफेक्शन है।

सिफलिस

यह एक बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन है। यह एक यौन संचारित संक्रमण (एसटीडी) है जो इलाज न कराये जाने पर गंभीर रूप ले सकता है। इसका संक्रमण सिफलिटिक छालों (इसे दर्दरहित छाले भी कहा जाता है) से संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संपर्क के माध्यम से भी फैलता है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा दरवाज़ों के हैंडल या मेज़ जैसी सतहों को छूने से यह संक्रमण नहीं फैलेगा। इस इंफेक्‍शन में योनि, गुदा, मलाशय, होंठ और मुंह में छाला हो सकता है।

गोनोरिया

एक बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन जो शरीर में म्‍सूकस मेम्‍ब्रेन को प्रभावित करता है। यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है। यह आपके गले, योनि और गुदा को संक्रमित कर सकता है। हालांकि इसका इलाज संभव है, लेकिन इसके दुष्‍प्रभावों को रोकने के लिए सही समय पर इलाज किया जाना जरूरी है।

यह इंफेक्‍शन और रोग आपके विचार से अधिक आम हैं। लेकिन अगर आप सावधान रहें और निम्न चरणों को ध्यान में रखते हैं, तो वे उपचार योग्य होते हैं।

बचने के उपाय

  • अपने साथी से बात करें और उनसे पूछें कि क्‍या उनका टेस्‍ट किया गया है।
  • नियमित रूप से चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाएं।
  • अगर आपको कोई लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो सेक्‍स से दूरी बनाकर रखें।
  • सुनिश्चित करें कि आप सेक्‍स से पहले और बाद में अपने प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह से साफ करें।
  • एसटीडी के विभिन्न लक्षणों और लक्षणों पर खुद को शिक्षित करें।

जितना अधिक आप जानते हैं, उतना ही सुरक्षित रहते हैं - और आपकी सेक्‍स लाइफ मजेदार होगी।

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।