अगर आप वजन घटाने के लिए डू-इट-योरसेल्फ वाले protein पैक आजमाकर देख चुकी हैं और आपको मनचाहे रिजल्ट नहीं मिले तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आप वजन घटाने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए तरीके से हाई प्रोटीन डाइट लीजिए, इससे आपको जल्द ही अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। अब आप यह सोच रही होंगी कि ज्यादा प्रोटीन लेने से वजन कैसे घटता है ? अध्ययन बताते हैं प्रोटीन लेने से सीधे-सीधे आपका वजन नहीं घटना लेकिन इससे overall fat loss पर प्रभाव जरूर पड़ता है।
Journal of Nutrition में प्रकाशित अध्ययन बताता है कि ज्यादा प्रोटीन लेने से शरीर का वजन कम होने पर मांसपेशियां सुरक्षित रहती हैं और इससे ज्यादा से ज्यादा फैट घटाने के लिए आप प्रेरित होती हैं। चलिए अब आपको बता देते हैं कि आपको कितना प्रोटीन लेना चाहिए।
यूं तो हर किसी के लिए वजन घटाने के उद्देश्य से ली जाने वाली प्रोटीन की मात्रा में फर्क होता है लेकिन एक मैजिक फॉर्मूले से आप अपने शरीर की जरूरत के अनुसार प्रोटीन ले सकती हैं।शरीर के वजन के आधार पर प्रोटीन का recommended dietary allowance (RDA) किसी महिला के वजन के कम से कम 0.8 ग्राम प्रति किलोग्राम होनी चाहिए। इस आप एक आसान से example से समझ सकती हैं-वेट लॉस के लिए प्रति किलो के हिसाब से 1.4-1.5 ग्राम प्रोटीन लिया जाता है, जो RDA से लगभग दोगुना होता है।
लीन मीट जैसे कि चिकन, अंडे की सफेदी, दूध, मछली और नट्स, बीज, लो फैट डेरी प्रॉडक्ट्स, टोफू, बीन्स और दूसरे legumes आपका प्रोटीन इनटेक बढ़ाने के लिहाज से बढ़िया हैं। अगर आप वेजीटेरियन हैं तो भी आपके लिए कुछ अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं जैसे कि ग्रेपफ्रूट, मटर, मशरूम, अनार और मूंगफली। तो प्रोटीन से भरपूर डाइट लीजिए और जल्द ही पाइए एक स्लिम ट्रिम बॉडी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।