'यार कल मैं एक गंदे पब्लिक टॉयलेट में चली गई थी और मुझे लगता है उसी से मुझे यूरिन इंफेक्शन हो गया है', यह बात आपने कई सारी महिलाओं को कहते सुना होगा। लेकिन क्या यह बात सच है? मुझे कुछ सालों पहले तक यही लगता था कि पब्लिक टॉयलेट यूज़ करने से यूरिन इंफेक्शन होता है, मगर यह बात सच नहीं है।
गंदे पब्लिक टॉयलेट को यूज़ करने से आपको कई सारे अन्य इंफेक्शन हो सकते हैं, लेकिन यूरिन इंफेक्शन का इससे कोई लेना देना नहीं है। यह हम नहीं, बल्कि कई एक्सपर्ट्स भी कहते हैं।
पीतमपुरा दिल्ली स्थित ऑरेंज क्लीनिक की फाउंडर गायनोकोलॉजिस्ट और लैपरोस्कोपी सर्जन डॉ. गरिमा श्रीवास्तव बताती हैं कि यह एक मिथक है कि पब्लिक टॉयलेट सीट से आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है। टॉयलेट की सीट से किसी को यूटीआई होना अत्यधिक संभावना नहीं है।
लेकिन ऐसा कैसे संभव है, जब हमने अक्सर ये सुना है कि टॉयलेट सीट से भी यूटीआई हो सकता है! तो चलिए इसे और विस्तार से एक्सपर्ट की राय के साथ इस आर्टिकल में जानें।
View this post on Instagram
कई महिलाओं को टॉयलेट सीट से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन या यूटीआई होने की चिंता होती है, खासकर अगर वे पब्लिक टॉयलेट्स का उपयोग कर रही हों। हालांकि यह सच है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यूटीआई से पीड़ित होने का अधिक खतरा होता है, टॉयलेट्स से कई सारी अन्य बीमारियां हो सकती हैं।
डॉ. गरिमा श्रीवास्तव अपने इंस्टा हैंडल के जरिए बताती हैं, 'यूटीआई संक्रमण के बैक्टीरिया हवा में नहीं रह सकते हैं और इसलिए वह पब्लिक टॉयलेट सीट में भी नहीं रहते। कीटाणुओं को जीवित रहने के लिए वॉर्म बॉडी टेंपरेचर की आवश्यकता होती है, इसलिए पब्लिक टॉयलेट से आपको यूटीआई नहीं हो सकती है।'
इसे भी पढ़ें: महिलाओं की आम समस्या UTI को कंट्रोल करते हैं ये 10 नुस्खे, जलन से भी मिलता है छुटकारा
यूके नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के मुताबिक, यूटीआई आमतौर पर तब होता है जब लोग गलत तरीके से अपने प्राइवेट एरिया को साफ करते हैं। अगर आप पीछे की ओर से आगे की तरफ एरिये को साफ कर रही हैं तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके अलावा जो अन्य कारण है वो इस प्रकार है-
अगर आप बार-बार पेशाब के लिए उठती हैं तो यह एक लक्षण हो सकता है। वहीं पेशाब करते समय जलन या दर्द होना और पेशाब के साथ-साथ वेजाइना से दुर्गंध आती है तो ये संकेत बताते हैं कि आपको यूटीआई है। कई बार पीठ में दर्द होता है और इसके कारण बुखार भी आ सकता है।
यूटीआई से हमेशा बच पाना संभव नहीं है, लेकिन आप कुछ चीजों का ख्याल रखकर और कुछ बचाव से यूटीआई होने के जोखिम को कम करना संभव है।
सबसे पहले ध्यान रखें कि अपने प्राइवेट एरिया को हमेशा साफ रखें। अपने प्राइवेट एरिया को हमेशा आगे से पीछे की ओर साफ करें। रेक्टम ई.कोली (E.Coli) जैसे बैक्टीरिया का मुख्य स्रोत है। अगर आप आगे से पीछे की ओर सफाई करेंगी तो यह बैक्टीरिया आपके यूरेथरा में पहुंच सकता है। इसे रोकने के लिए अपने प्राइवेट एरिया को आगे से पीछे की ओर ही साफ करें।
इसे भी पढ़ें: बार-बार हो जाता है यूरिन इन्फेक्शन तो जरूर करवाएं ये टेस्ट, जानें इसके कारण
पूरे दिन हाइड्रेटेड रहें। यह आपको बार-बार पेशाब करने के लिए मजबूर करेगा, जो आपके यूरिनरी ट्रैक्ट (यूरिन लीकेज के लक्षण) से बैक्टीरिया को बाहर निकालता है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। फलों का जूस और स्मूदी भी बनाकर पी जा सकती हैं।
अगर आप बार-बार पेशाब रोकती हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। यह बैक्टीरिया के विकास को प्रोत्साहित कर सकता है। कोशिश करें कि पेशाब करने के लिए 3 से 4 घंटे से ज्यादा इंतजार न करें और हर बार अपने ब्लैडर को पूरी तरह से खाली कर दें।
प्रोबायोटिक्स आपके गट के लिए हेल्दी होते हैं। यह आपके गट में अच्छे बैक्टीरिया को विकसित करते हैं जिससे यूरिनरी ट्रैक्ट साफ रहता है। प्रोबायोटिक्स लेने से आपको यूटीआई का खतरा भी नहीं रहता।
अगर आपको भी अब तक यह डाउट था कि पब्लिक टॉयलेट से यूटीआई होता है तो इस लेख से वह डाउट क्लीयर जरूर हुआ होगा। अगर हेल्थ को लेकर आपके कोई अन्य सवाल हैं तो उन्हें हमारे पेज पर कमेंट कर बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।