herzindagi
does wearing bra affect breastmilk

ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े ये सवाल किए गए हैं सबसे ज्यादा सर्च, जानें जवाब

ब्रेस्टफीडिंग करवाने से नई मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है, क्या ब्रा पहनने या न पहनने से ब्रेस्टमिल्क पर कोई असर पड़ता है, इन सारे सवालों के जवाब एक्सपर्ट से जानते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-04, 15:03 IST

ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी कई ऐसी बाते हैं, जिनके बारे में जानना नई मां के लिए बहुत जरूरी है। अक्सर नई मां को इससे जुड़ी पूरी जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से वे कई बातों को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। इसी वजह से अक्सर कुछ मिथ्स को वे सच मान लेती हैं। ब्रेस्टफीडिंग नई मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होती है। इससे जुड़े कई सारे ऐसे सवाल हैं, जिनके बारे में सर्च किया जाता है और जिनके सही जवाब जानने की कोशिश ब्रेस्टफीडिंग मदर्स करती हैं। ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आज एक्सपर्ट से जानते हैं। इन सवालों के जवाब हम, रुथ पैटरसन, चीफ मैनेजर, लैक्टेशन, क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, बेंगलोर, से हुई बातचीत के आधार पर आप तक पहुंचा रहे हैं।

नई मां को ब्रेस्टफीडिंग से क्या लाभ मिलते हैं?

breastfeeding most searched questions and answers

एक्सपर्ट की मानें तो ब्रेस्टफीडिंग से नई मां को कई लाभ मिल सकते हैं। इससे ब्रेस्ट और ओवरीज में होने वाले कैंसर से बचाव हो सकता है। वहीं, बॉडी फैट को कम करने में भी यह मदद कर सकती है। इससे नई मां, कम उम्र में दिल से जुड़ी बीमारियों, डायबिटीज और हाई बीपी के खतरे से बचती हैं। 

नवजात शिशु को ब्रेस्टफीडिंग से क्या फायदा होता है?

नवजात बच्चे को ब्रेस्टमिल्क से पूरा पोषण मिलता है। इसे पचाना भी बच्चे के लिए आसान होता है और इससे बच्चे में इंफेक्शन का खतरा भी कम होत है। ब्रेस्ट मिल्क (इन फूड्स से बढ़ता है ब्रेस्टमिल्क) से किसी बच्चे को एलर्जी हो, ऐसी संभावना बहुत कम होती है।

ब्रेस्ट में दूध कितनी देर तक रहता है?

यह हर महिला के लिए अलग हो सकता है। अगर कोई महिला कम अंतराल में बच्चे को फीड करती है, तो ब्रेस्ट जल्दी खाली हो जाएंगे। वहीं, अगर नई मां, ज्यादा देर के अंतराल में बच्चे को दूध पिलाती है तो ब्रेस्ट में मिल्क अधिक समय तक रहेगा।

क्या ब्रा पहनने से ब्रेस्ट मिल्क पर कोई असर पड़ता है?

challanges women face during breastfeeding

ऐसा माना जाता है कि ब्रा पहनने या न पहनने से ब्रेस्टमिल्क पर असर होता है लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो ब्रा पहनने या न पहनने का लैक्टेशन से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, ब्रेस्टफीड करवाते वक्त आपको ब्रा का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए क्योंकि इस समय में ब्रेस्ट में मिल्क होने की वजह से ब्रेस्ट हैवी होते हैं।

यह भी पढ़ें- ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी इन 5 बातों के बारे में जानना हर मां के लिए है बेहद जरूरी

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?

शुरुआती समय में ब्रेस्टफीड करवाते वक्त महिलाओं के निपल्स में दर्द और सूजन हो सकती है। वहीं, कई बार नई मां को ब्रेस्टमिल्क भी सही से नहीं आता है। जिसकी वजह से मुश्किल आ सकती है।

ब्रेस्ट लीक क्यों करते हैं?

यह ऑक्सीटोसिन हार्मोन की वजह से होता है। यह इस बात का संकेत है कि आपके ब्रेस्ट फुल हैं। आप बच्चे को फीड कर सकती हैं या फिर ब्रेस्ट पम्प के जरिए ब्रेस्ट मिल्क रिलीज कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- नई मां के लिए मुश्किल होती है ब्रेस्टफीडिंग, इस गाइड की मदद से हो सकती है आसान

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
ब्रेस्ट कितना मिल्क प्रोड्यूस करते हैं?
महिलाओं के ब्रेस्ट में 6 महीने में 750मि.ली से 1000मि.ली दूध आ सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।