मुहांसे की समस्या आमतौर पर युवावस्था की निशानी मानी जाती है, पर कई बार छोटे बच्चों में भी यह समस्या देखने को मिलती है। यहां तक कि कुछ नवजात बच्चों में जन्म के कुछ दिन बाद ही चेहरे पर दानें (Baby Acne) निकलने लगते हैं, जो नई मां के लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है। देखा जाए तो बच्चे के चेहरे पर न तो एंटी एक्ने क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है और ना ही दवाओं का। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बेबी एक्ने का उपचार कैसे किया जाए?
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी उलझन पेश आ रही है तो हमारा यह आर्टिकल आपके बेहद काम आ सकता है। दरअसल, हमने इस बारे में महाराष्ट्र के शताब्दी हॉस्पिटल के स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट डॉ. विप्लव कांबले से बात की और उनसे मिली जानकारी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
क्या है बेबी एक्ने (What is Baby Acne)?
डॉ. विप्लव कांबले बताते हैं कि बेबी एक्ने यानी बच्चे के चेहरे पर दानें निकलना एक सामान्य स्किन कंडीशन है, इसे लेकर अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। यह स्किन से जुड़ी एक अल्पकालिक समस्या है, जिसमें बच्चे के चेहरे या सीने पर मुंहासे निकल आते हैं। सामान्य देखभाल और सर्तकता के साथ इसका सामना किया जा सकता है, हालांकि अगर चेहरे पर असामान्य रूप से दानें निकल रहे हैं तो इसके लिए आपको स्किन एक्सपर्ट से जरूर संपर्क करना चाहिए।
क्या है बेबी एक्ने की वजह (Causes of Baby Acne)?
अब बात करें बेबी एक्ने की वजह की है तो इस बारे में डॉ. विप्लव कांबले का कहना है कि ज्यादातर बच्चों में ऐसा हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। हार्मोनल बदलाव बच्चे के जन्म के दौरान या जन्म के कुछ हफ्तों बाद में हो सकता है। असल में प्लेसेंटा में मौजूद हार्मोन बच्चे की त्वचा के सीबम उत्पादन के तरीके को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में सीबम के अधिक उत्पादन के कारण बच्चे की त्वचा के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं, जिसके कारण त्वचा पर दाने निकलने की समस्या होती है।
इसके अलावा जन्म के समय बच्चों की त्वचा बेहद ही संवेदनशील होती है, ऐसे में अगर उनकी त्वचा उस पर बहुत लंबे समय तक कोई चीज रहे तो वो भी त्वचा पर नकारात्मक प्रतिक्रिया कर सकती है। जैसे कि बच्चों के मालिश की तेल, क्रीम या फिर पर भोजन, उल्टी या लार के अवशेष। बाहरी किसी भी तरह की गंदगी बच्चों की सेंसिटिव स्किन के लिए खतरनाक हो सकती है, इससे दानों के साथ ही स्किन एलर्जी भी हो सकती है।
बेबी एक्ने का उपचार (Treatment for Baby Acne)
बेबी एक्ने एक अल्पकालिक समस्या है, जो छोटे से अंतराल के बाद खुद ही ठीक हो जाती है। पर अगर यह समस्या आपके बच्चे के साथ अधिक दिनों तक बनी रहती है तो आपको इसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट यानी त्वचा विशेषज्ञ से जरूर संपर्क करना चाहिए। ऐसी स्थिति में डर्मेटोलॉजिस्ट बच्चे के लिए कम क्षमता वाले ऐंटिफंगल क्रीम या कम क्षमता वाला स्टेरॉयड की सलाह दे सकते हैं।
आप इन्हें अपने बच्चे की त्वचा पर लोशन या मॉइस्चराइजर की तरह लगा सकते हैं। इसके लिए अपने स्किन एक्सपर्ट के बताए निर्देशों का पालन जरूर करें कि आपको इन दवाओं को अपने बच्चे की त्वचा पर कितनी बार और कितनी मात्रा में लगाना है।
कैसे करें बेबी एक्ने से बचाव (How to Prevent Baby Acne)
बेबी एक्ने की समस्या से बचाव के लिए कुछ सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपके बच्चे की कोमल त्वचा कोई नुकसान न पहुंचे। चलिए इन सावधानियों के बारे में जान लेते हैं।
- बच्चे की त्वचा की सफाई के लिए हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें और इस दौरान त्वचा को रगड़ने से बचें।
- सफाई के बाद बच्चे का बदन सुखाने के लिए नर्म और साफ तौलिए का ही इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि बच्चे की त्वचा को हमेशा हल्के हाथों से थप-थपाकर ही सुखाएं।
- बच्चे की त्वचा पर ऐसे लोशन, क्रीम या तेल का उपयोग न करें जो उसकी त्वचा के छिद्रों को बंद कर सकते हैं।
- बच्चे की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। चेहरे पर भोजन, लार या उल्टी लगने पर उसे तुरंत साफ कर दें।
- बच्चे के चेहरे पर निकलने वाले दानों को भूलकर भी फोड़ने की कोशिश न करें।
- बच्चे के चेहरे पर निकलने वाले दानों का उपचार करने के लिए बिना चिकित्सीय सलाह किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें।
- अगर आपके बच्चे के चेहरे पर निकले दानें कुछ हफ्तों में ठीक नहीं होते हैं तो फिर इसके लिए तुरंत स्किन एक्सपर्ट को दिखाएं।
उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें- जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं तो जरूर अपनाएं ये 6 बेबी केयर टिप्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों