herzindagi
health body signals

Expert Tips : आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ कहते हैं ये 6 बॉडी सिग्नल!

आपकी बॉडी कुछ साइन के जरिए यह दर्शाती है कि आप अस्वस्थ हैं। एक्सपर्ट से जानें ऐसे कौन-से साइन हैं और इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल न करें।
Editorial
Updated:- 2021-07-22, 20:35 IST

कहते हैं अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा है, तो सब अच्छा। लेकिन आप अपनी हेल्थ का कितना ख्याल रखते हैं और कभी-कभी हम इसे नजरअंदाज भी करते हैं। हमारी जीवनशैली और हमारे खानपान की वजह से हमारा स्वास्थ्य गड़बड़ा जाता है। इन सबके बीच हमारी बॉडी हमें कुछ न कुछ सिग्नल देती रहती है, जो बताते हैं कि आप अस्वस्थ हैं। आइए जानें स्वास्थ्य विशेषज्ञडॉ. जुगल किशोर से ऐसे ही कुछ बॉडी सिग्नल्स के बारे में।

आंखों का रंग

eye color bad health sign

क्या आपने कभी अपनी आंखों पर गौर किया है? क्या आप जानती हैं कि आपकी आंखें आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। आंखों का व्हाइट पार्ट का रंग बदलने से पता चलता है कि आपके स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी चल रही है।

  • अगर आपकी आंखें पीली हैं, तो इसका मतलब है कि आपके लीवर में कोई दिक्कत हो रही है।
  • अगर आंखें अक्सर लाल हो रही हैं, तो इसका मतलब है आपकी आंखों में किसी तरह का इंफेक्शन हुआ है।
  • कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक काम करने से आंखों में लालिमा या आसपास सूजन होने लगती है। आंखों की लालिमा का मतलब है आई स्ट्रेन हो सकता है।

मसूड़ों का रंग

हमारे हेल्दी मसूड़े हल्के गुलाबी/गुलाबी रंग के होते हैं। अगर मसूड़े लाल, काले, पीले या काले रंग के हैं, तो इसका मतलबा है आपको अपने हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है।

  • मसूड़े के पास लालिमा का मतलब मसूड़ों की सेंसिटिवी, जिससे झनझनाहट होती है।
  • किसी दवा का सेवन लगातार कर रहे हैं, तो उसके भी साइड इफेक्ट्स होने से मसूड़ों का रंग धीरे-धीरे काला होने लगता है।
  • केरेटीनाइज्ड लेयर की वजह से काले मसूड़ों की समस्या जिंजाइवा की केरेटीनाइज्ड लेयर में काले पिगमेंट उत्पन्न करने वाली मिलेनोसाइट्स सेल के वजह से होती है। जिसके कारण मसूड़े गुलाबी के स्थान पर काले दिखाई देते हैं।

अचानक वजन बढ़ना या घटना

वजन घटना अच्छी बात है, मगर अगर वजन बार-बार फ्लक्चुएट कर रहा है तो यह चिंता की बात हो सकती है, इसके कुछ प्रमुख कारण यह हो सकते हैं-

  • वजन में अचानक बदलाव इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका थायराइड ठीक से काम नहीं कर रहा है।
  • हार्मोन में बदलाव होने के कारण भी आपका वजन घट या बढ़ सकता है। मेंस्ट्रुअल पीरियड के दौरान भी अगर ऐसा हो रहा है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
  • वजन का घटना आपकी नींद से भी संबंधित हो सकता है। अगर आप ठीक तरीके से नींद नहीं ले रही हैं, तो आपका वजन घटता है।

इसे भी पढ़ें :आपकी हेल्थ को दुरुस्त रखती हैं ये छोटी मगर काम की बातें

जीभ का रंग

tongue color poor health sign

आपकी जीभ अगर गुलाबी है, तो इसका मतलब है आप बिल्कुल ठीक हैं। लेकिन जीभ में बहुत ज्यादा पीली या सफेद परत है, तो इसका मतलब है कि आप अस्वस्थ हैं।

  • आपकी जीभ पर सफेद रंग का निशान होने का मतलब है कि आपको पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • अगर आपको कड़वा स्वाद आ रहा है और जीभ का रंग पीला हो रहा है, तो इसका मतलब है कि आप गॉलब्लैडर या लीवर की समस्या से पीड़ित हैं।
  • अगर आपकी जीभ का रंग हल्का सफेद और ग्रे हो रहा है, तो इसका मतलब है कि आप डिहाइड्रेटेड हैं और आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें :Expert Tips: मसूड़े की सूजन दूर करने के घरेलू उपाय

पैरों में सूजन

क्या आपके पैर लटाकर रखने से उनमें सूजन आ जाती है और वह दर्द करने लगते हैं? क्या आपके पैरों में नसें भी इकट्ठी होती हैं, तो इसका मतलब है कि आप इन परेशानियों से पीड़ित हैं-

  • ऐसा हो सकता है कि आप एडिमा से पीड़ित हों। यह उच्च रक्तचाप या हृदय की समस्याओं के कारण भी हो सकता है। इसलिए रक्तचाप की जांच नियमित रूप से करवाएं।
  • पैरों की सूजन का एक अन्य कारण यह हो सकता है कि आपकी स्पाइन में दिक्कत बढ़ रही हैं। एक तरफ की नस दबने से भी पैरों में सूजन बढ़ती है।
  • वजन बढ़ना, ज्यादा देर खड़े रहना, चेहरे और आंखों में सूजन होने की वजह से पैरों में भी सूजन होती है। इसके लिए आपको तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

शरीर पर चोट के निशान

bad health sign bruises on body

क्या आपके शरीर पर अपने आप ही चोट के निशान होने लगते हैं? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता। इसके कई अन्य कारण हैं-

  • जब आपका शरीर पर्याप्त थ्रोम्बोसाइट्स या प्लेटलेट्स का उत्पादन करने में असमर्थ होता है, तो आप इस तरह के घावों का अनुभव कर सकते हैं।
  • यदि आपके शरीर में विटामिन-सी की कमी है, तो आपका मेटाबॉलिज्म प्रभावित हो सकता है, जिससे चोट के निशान दिखाई दे सकते हैं।

अगर आप इन साइन का अनुभव कर रहे हैं, तो तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें और अपना ख्याल रखें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेय़र करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।