आंखों के नीचे हो गई है सूजन, इन योगासनों से होगा फायदा

कई बार नींद  की कमी के चलते आंखों के नीचे सूजन आ जाती है, इसे दूर करने के लिए आप कुछ योगासन कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-10, 17:08 IST
Yoga Poses for Eye swelling

नींद की कमी के कारण हमारी ओवरऑल हेल्थ पर असर पड़ता है। नींद ना पूरी हो तो आंखों के नीचे सूजन आ जाती है। चेहरा बेजान नजर आता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप एक्सपर्ट के बताए ये दो योगासन की मदद से आंखों के नीचे की सूजन को कम कर सकते हैं। योगा एक्सपर्ट शुभा सचान इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

कैसे दूर करें आंखों के नीचे की सूजन

paschimottanasana

पश्चिमोत्तासन

जब आप इस आसन को करते हैं तो आप का पूरा शरीर आगे की ओर झुकता है। इससे चेहरे और आंखों के आसपास ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और जब ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है तो इससे ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ती है। आंखों में आई सूजन धीरे-धीरे कम होने लगती है। इस आसन को करने से ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन सही होता है,अच्छी नींद आती है।

पश्चिमोत्तासन कैसे करें

  • सुखासन में मैट पर बैठ जाएं और गहरी सांसे लें।
  • अब अपने दोनों पैरों को सामने की ओर खोलकर बैठ जाएं।
  • ध्यान रहे इस दौरान आपके दोनों पंजे और एड़ी मिले रहेंगे।
  • अब आगे की ओर खुद को झुकाएं और हाथों से दोनों पैरों के अंगूठे पकड़ लें।
  • अपने माथे को घुटनों से लगाएं और कोहनियों को जमीन पर टिकाएं।
  • इस पोजीशन में खुद को 30 से 60 सेकेंड तक रखें।
  • अब सांस लेते हुए आराम की मुद्रा में आ जाएं।

यह भी पढ़ें-दिनभर के बाद महसूस होती है पैरों में थकान और दर्द? इन 2 योगासनों से मिलेगा आराम

बालासन

balasana foreye puffines

जब आप इस आसन को करते हैं तो इससे भी आपके चेहरे और आंखों के आसपास ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। वहीं इस आसन को करने से अच्छी नींद आती है जो किसी न किसी तरह से सूजन को कम करने में मददगार है

कैसे करें बालासन

  • इस आसन को करने के लिए मैट पर घुटनों के बल बैठ जाएं।
  • दोनों टखनों और एड़ियों को आपस में छुएं।
  • धीरे-धीरे घुटनों को बाहर की तरफ निकालें
  • फिर अपने दोनों हाथों को सिर की सीध में ऊपर की तरफ लाएं।
  • सांस छोड़ते हुए आगे की तरफ जाएं और हथेलियों को जमीन पर टिकाएं
  • अब सिर को जमीन पर रख दें।
  • कुछ देर इस मुद्रा में रहें।

यह भी पढ़ें-तनाव दूर करने के साथ मिलेंगे 5 अन्य फायदे, रोज करें यह मुद्रा

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP