herzindagi
why should you do surya namaskar in morning

सूर्य नमस्कार क्यों करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानिए हेल्थ बेनिफिट्स

अगर आपके पास टाइम नहीं है, लेकिन आप चुस्त और दुरुस्त रहना चाहते हैं तो सूर्य नमस्कार आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसे नियमित रूप से करने से कई तरह के फायदे हो सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-06, 15:02 IST

सूर्य नमस्कार का अर्थ होता है.... सूरज को अर्पण या नमस्कार करना। इसे करने से शरीर की तमाम समस्याओं को दूर किया जा सकता है, लेकिन अगर ये सही तरीके से किया जाए। सूर्य नमस्कार से रोजाना दिन की शुरुआत करने पर आपका तन और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं।एक्सपर्ट का माना जाता है कि रोज 5-10 मिनट सूर्य नमस्कार करने के बाद आपको कोई आसन करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Smriti • Yoga Teacher • (@smriti.yoga)

ऐसा माना जाता है कि रोज 5-10 मिनट सूर्य नमस्कार करने के बाद आपको कोई आसन करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। सूर्य नमस्कार करते समय सूरज की किरणों का सीधा प्रभाव शरीर पर पड़ने से आपके कई रोग भी दूर हो जाते हैं। इसलिए हम सभी को रोजाना सूर्य नमस्कार करना चाहिए, लेकिन क्यों आइए जानते हैं।

ग्लोइंग स्किन

Glowing skin

सूर्य नमस्कार को रोजाना करने से आपके ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है, जिससे आपकी त्वचा और चेहरे का ग्लो वापस आता है। कहा जाता है कि यह झुर्रियों और जल्दी बुढ़ापा रोकने में भी मदद करता है। अगर आप चाहते हैं कि चेहरे पर उम्र का असर कम दिखे, तो सूर्य नमस्कार नियमित रूप से करना चाहिए।

इसे ज़रूर पढ़ें-भाग्‍यश्री की ये 2 एक्‍सरसाइज घर पर करें, 60 साल की उम्र में दिखें फिट

बेहतर डाइजेस्टिव सिस्टम

यह आसन डाइजेस्टिव सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है। साथ ही, डाइजेस्टिव सिस्टम में ब्लड के फ्लो को बढ़ाने का काम करता है। इससे आंतों की कार्यप्रणाली भी बेहतर होती है। आगे की मुद्रा विशेष रूप से खींचकर पेट की जगह को अंदर से बढ़ाने में मदद करती है। अगर आपको गैस, कब्ज की समस्या है तो इस योग को नियमित रूप से करें।

मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा

Surya manaskar benefits

अगर आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इस आसन को नियमित रूप से करें। आप न केवल अपने शारीरिक रूप में बल्कि अपने मानसिक रूप में भी अंतर देखेंगे। यह मेमोरी और नर्वस सिस्‍टम में सुधारने में मददगार साबित हो सकता है।

यह आसन आपको शांत करने और चिंता से छुटकारा पाने में भी मदद करता है। यह एंडोक्राइन ग्लैंड्स की गतिविधि को सामान्य करता है और थायराइड की समस्यावाले लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।

पीरियड्स में करता है मदद

how to do surya namaskar

सूर्य नमस्कार पीरियड्स के बेहतर नियमन में भी मदद करता है। पेट की मसल्‍स को मजबूत बनाने और पीरियड्स के दर्द को भी कम करता है। इसके लिए आपको बस थोड़ा सुबह उठना होगा और आराम-आराम से करना होगा। यह न सिर्फ दर्द में आराम दिलाएगा बल्कि ब्लड के फ्लो को भी कम करेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-बार-बार हिचकी आने से हैं परेशान? इस मुद्रा से मिनटों में मिलेगी राहत

इन फायदों के अलावा आपको कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं। बस आपको इसे सही तरीके से करना होगा।

आपको भी हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।