घर पर नौकासन करते हुए इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

अगर आप घर पर नौकासन का अभ्यास कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। जानिए इस लेख में।

naukasana kaise karte hein

आज के समय में लोगों की जीवनशैली कुछ ऐसी हो चुकी है कि कम उम्र में ही व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। इसके बाद, अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह की दवाइयों का सेवन करते हैं। लेकिन अगर आप एक आसान तरीके से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहते हैं तो ऐसे में योगाभ्यास करना अच्छा विचार हो सकता है। इन्हीं आसनों में से एक है नौकासन।\

jitendra expert

इसके अभ्यास से ना केवल पीठ और पेट की मसल्स को टोन होती है, बल्कि पेट के आसपास की चर्बी को भी कम करने में मदद करता है। साथ ही साथ, इससे कमर और गर्दन के दर्द को कम करने में मदद मिलती है। यह आसन बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करने के साथ ही डाइजेशन को भी बेहतर बनाता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि नौकासन का अभ्यास करने के कई फायदे हैं। लेकिन ये सभी फायदे आपको तभी मिल सकते हैं, जब आप इसे सही तरह से करते हैं और कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखते हैं। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नौकासन करते हुए ध्यान रखना चाहिए। (नौकासन का अभ्यास करने से पहले ताड़ासन, मर्कटासन और कटिचक्रासन का अभ्यास किया जा सकता है।)

पहले करें वार्म अप

tips to follow while boat pose at home

कभी भी सीधे ही नौकासन का अभ्यास ना करें। बल्कि इससे पहले वार्मअप करना जरूरी होता है। वार्मअप के रूप में आप ताड़ासन, मर्कटासन और कटिचक्रासन जैसे योगासनों का अभ्यास कर सकती हैं। इससे आपकी बॉडी की मसल्स स्ट्रेच होती है और फिर आप आसानी से नौकासन का अभ्यास कर सकते हैं।

कमर दर्द होने पर ना करें नौकासन

follow while boat pose at home

यूं तो नौकासन का अभ्यास करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन हर किसी को नौकासन करने की सलाह नहीं दी जाती है। मसलन, अगर किसी को कमर दर्द की समस्या है या फिर कोई बैक इंजरी है तो ऐसे में उसे नौकासन का अभ्यास नहीं करना चाहिए। वहीं, जिन लोगों को सर्वाइकल की समस्या है, उन्हें भी नौकासन नहीं करना चाहिए।

महिलाएं इस समय करें अवॉयड

boat pose

कुछ ऐसी स्थितियां होती हैं, जब महिलाओं को बोट पोज अर्थात् नौकासन करने से बचना चाहिए। मसलन, अगर किसी महिला को पीरियड्स हो रहे हं तो उन दिनों में नौकासन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, प्रेग्नेंट होने पर भी आपको नौकासन का अभ्यास करने से बचना चाहिए।(क्या आपको हो रहे हैं हेल्दी पीरियड्स या नहीं ?)

इसे भी पढ़ेंः वेट लॉस के लिए हफ्ते में सिर्फ 3 बार करें ये योगासन

अगर हो हार्ट प्रॉब्लम

जिन लोगों को ह्दय की समस्या है, उनके लिए भी नौकासन का अभ्यास करना मुश्किल भरा हो सकता है। अगर आप हाई बीपी या फिर लो बीपी के पेशेंट हैं, उन्हें हमेशा योग विशेषज्ञ की देख-रेख में ही नौकासन का अभ्यास करना चाहिए। अगर वे अकेले में इसका अभ्यास करते हैं तो इससे उन्हें कुछ नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।\

इसे भी पढ़ेंः पेट पर जमा जिद्दी चर्बी कम करने के लिए ये 5 स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज कभी भी करें

ना करें जल्दबाजी

कुछ लोग नौकासन का अभ्यास करते हुए बहुत अधिक जल्दबाजी करते हैं। लेकिन जब आप इसका अभ्यास करते हैं तो झटके से अपने शरीर को उठाना या प्रारंभिक मुद्रा में नहीं आना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। तो अब आप जब भी नौकासन का अभ्यास करें तो इन टिप्स को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP