आज के समय में अधिकतर लोग अपनी बॉडी से संतुष्ट नहीं होते हैं और अपने वजन को कम करने की जुगत में लगे रहते हैं। कुछ हद तक अपने शरीर की तरफ ध्यान देना अच्छा माना जाता है। लेकिन स्थिति तब जटिल हो जाती है, जब उसमें आपकी भावनाएं जुड़ जाएं। ऐसा ही एक वेट लॉस प्रोसेस है रिवेंज बॉडी वेट लॉस। रिवेंज बॉडी वेट लॉस शायद बहुत से लोगों के लिए नया शब्द हो, लेकिन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बालाएं रिवेंज बॉडी वेट लॉस कर चुकी हैं।
इस टाइप के वेट लॉस को वास्तव में रिवेंज बॉडी वेट लॉस इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें ब्रेकअप के बाद व्यक्ति अपने एक्स को यह दिखाने का प्रयास करता है कि वास्तव में उसने क्या खोया है। चूंकि, इस तरह को वेट लॉस सिर्फ ब्रेकअप के दर्द से उबरने का एक रास्ता नहीं होता है, बल्कि इसमें एक बदले की भावना भी निहित होती है। इसलिए रिवेंज बॉडी वेट लॉस के अपने फायदे व नुकसान है, जिस पर हम इस लेख में चर्चा कर रहे हैं-
रिवेंज बॉडी वेट लॉस के फायदों व नुकसान के बारे में बात करने से पहले इसके बारे में सही तरह से जान लेना आवश्यक है। आमतौर पर, जब व्यक्ति ब्रेकअप के बाद अपने एक्स को सबक सिखाने और उसे उसकी गलती का अहसास करवाने के लिए वेट लॉस करता है, तो उसे रिवेंज बॉडी वेट लॉस कहा जाता है। (ये 3 टिप्स आजमाएं शादी से पहले अपना वजन घटाएं)
यह स्थिति अमूमन उन रिलेशन में पैदा होती है, जब एक पार्टनर हमेशा ही दूसरे पार्टनर को उसके वजन के कारण नीचा फील करवाता हो या फिर जिन रिश्तों में व्यक्ति अपने पार्टनर को धोखा देता है। ऐसे में धोखा खाए हुए व्यक्ति के मन में यह भावना पैदा होती है कि सामने वाले व्यक्ति को उसकी गलती का अहसास करवाएगा और इसलिए, वह वेट लॉस करना शुरू कर देता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अंडरआर्म्स की चर्बी और लव हैंडल को कम करती हैं ये 3 एक्सरसाइज, रोजाना करें
इसे ज़रूर पढ़ें-अगर पसीने की बदबू से अक्सर रहते हैं परेशान तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स करेंगे मदद
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।