अगर आप काफी लंबे समय से अपना fat loss करने की कोशिश कर रहीं हैं और उसके बावजूद आपका fat lose नहीं हो रहा है। तो आपको एक बार फिर से अपनी diet plan को दोबारा से बनाने की जरूरत है। कई बार ऐसा देखा गया है कि आप कोई भी diet प्लान एक लंबे समय से फॉलो करतीं हैं। जिसकी वजह से कुछ समय बाद आपकी body उस पर react करना बंद कर देती है। यानिकी आपकी body उस diet की आदि हो जाती है जिससे वो आसानी से result नहीं देती है। और आपका fat lose भी नहीं होता। समय-समय पर अपाके लिए अपने diet प्लान को observe करना बहुत जरूर हो जाता है। ताकि आपको fat loss मे अच्छे result मिल सकें।
fat lose मे low carb डाईट प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो कुछ ही दिनो मे आपका fat lose करना शुरु कर देता है। रोजाना जितनी भी carb अपके food में होती है वो ज्यादातर refined कार्बोहाईड्रेट होती है। ये रिफाईन carb बहुत ही जल्दी आपकी body मे fat gain करती है।
आप जैसे ही अपनी डाईट मे कार्बोहाईड्रेट को कम करतीं हैं तो आपके ब्लड मे ग्लूकोज यानि शुगर की मात्रा कम हो जाती है। जिससे आपका इंसुलिन लेवल भी कम रहता है। और आपकी body सारा ग्लूकोज एनर्जी के रूप मे इस्तेमाल कर लेती है। फिर आपकी बॉडी मे ग्लूकोज लेवल बिलकुल नीचे चला जाता है। इस प्रक्रिया के बाद आपकी body के पास एनर्जी के लिए फैट बचता है। जो आपकी बॉडी मे पहले से ही भारी मात्रा मे इक्कट्ठा रहता है। ग्लूकोज ना मिलने की स्थिति मे आपकी बॉडी इसी फैट को एनर्जी के रुप मे burn करना शुरु कर देती है। और आपकी बॉडी से fat loss होना शुरु हो जाता है।
Read more: वो fitness ही है जो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बनाती है Virushka
इस डाईट प्लान मे कार्बोहाईड्रेट की मात्रा को कम कर दिया जाता है और प्रोटीन और फैट की मात्रा को बढ़ा दिया जाता है। जिसका मतलब ये हुआ कि आप रोजाना अपने food मे कम से कम कार्बोहाईड्रेट वाला खाना पड़ेगा। low carb diet मे आपका जितना भी कार्बोहाईड्रेट intake होना चाहिए वो low carb सब्जियों से होना चाहिए जो आपकी body मे जाकर आपके insulin लेवल को ना बढ़ाये। बिना रिफाईन कार्बोहाईड्रेट भी आपकी body मे इंसुलिन लेवल का बढ़ाता है। इन कार्बोहाईड्रेट मे glucose की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ये सीधे हमारे खून मे मिलकर इंसुलिन लेवल को बहुत ही जल्दी बढ़ा देते हैं।
Image Courtesy: drruscio.com
खाना खाते वक्त आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आप 30g से ज्यादा कार्बोहाईड्रेट ना लें। इसमे आपको प्रोटीन 40g लेना है। इसके अलावा fat मे आपको ध्यान रखना है कि आप कम से कम 40g-50g fat रोजाना
लेना है। fat लेते समय आपको ध्यान रखना है कि आप good fat ही खायें। Saturated fat से आपको थोड़ा दूर रहना है क्यूंकि ये आपका blood कॉलेस्ट्रोल बढ़ाता है। वहीं good fat आपको धीरे-धीरे
एनर्जी देता रहेगा बिना आपके ब्लड कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाये।
Low carb डाईट को असर दिखाने मे कम से कम 20 दिन से ज्यादा का समय लगता है। क्योंकि आपकी body को ग्लूकोज से फैट पर स्विच करने मे थोड़ा वक्त लगता है। पहले तो आपकी बॉडी पहले से जमा किया गया कार्बोहाईड्रेट को burn करती है और जब उसे खाने मे कार्बोहाईड्रेट कम मिलता है तो वो फैट को burn करना शुरु कर देती है। जैसे ही प्रोसेस शुरु होता है आपकी बॉडी मे से फैट लेवल कम होने लगता है।
इनके पीछे सबसे बड़ा यही कारण है कि आपकी बॉडी कार्बोहाईड्रेट से फैट और प्रोटीन एनर्जी पर स्विच कर रही है। इसलिए आपको ये शायद ये शिकायतें हो सकतीं हैं। लेकिन आपको घबराना नहीं है ये सिर्फ बिलकुल थोड़े समय तक के लिए होते हैं। उसके बाद जैसे ही आपकी बॉडी पूरी तरह फैट और प्रोटीन पर आ जाती है आप बिलकुल नॉर्मल हो जातीं हैं।
Read more: नहीं पता तो अब जानिये कि आपकी body को कैसे workout plan की जरूरत है?
कार्बोहाईड्रेट मे आपको ध्यान रखना है कि आप जो भी कार्बोहाईड्रेट लेतीं हैं वो हरी सब्जियों से हों। ऐसी हरी पत्तेदार सब्जियां जो मल्टीविटामिन और कॉम्पलेक्स कार्बोहाईड्रेट से भरपूर हों। इसमे आप सलाद भी खा सकतीं हैं जो आपके पेट को भरा रखेंगे और आपकी बॉडी मे जाकर कार्बोहाईड्रेट का लेवल भी नहीं बढ़ायेंगे।
आपको ये डाईट प्लान फॉलो करते वक्त कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना होगा। जिससे आपको ये पता चलता रहे कि आपका डाईट प्लान ठीक से असर कर रहा है या नहीं? इसके लिए सबसे पहले आपको इसे शुरु करने से पहले अपना वजन को नोट करना होगा और 15 दिन बाद आपको दोबारा से अपना वजन मापना होगा। जिससे आप अपनी डाईट मे बदलाव कर सकें। अगर आपका fat lose ठीक से हो रहा है। तो आप 15 दिन बाद कार्बोहाईड्रेट 5g और बढ़ा सकतीं हैं यानिकी कि आप अपने खाने मे कार्बोहाईड्रेट की मात्रा को थोड़ा बढ़ा सकतीं हैं। जब आपको लगता है आपका मोटापा आपके मुताबिक घट गया है तो इसी तरह आपको हाई शुगर वाले खाने को हमेशा अवॉइड करना है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।