यासमीन कराचीवाला सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने कैटरीना कैफ को 'चिकनी चमेली' सॉन्ग के लिए परफेक्ट शेप दी थी। कैट ही क्यों, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और हुमा कुरैशी जैसी एक्ट्रेसेस को भी वह ट्रेन कर चुकी हैं।
यासमीन ने 26 साल की उम्र में अपने फिटनेस स्टूडियो 'बॉडी इमेज' की शुरुआत की थी। आज जब पिलाटे ट्रेनिंग की बात होती है तो हर कोई उन्हीं का नाम लेता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर आप अपने फिटनेस गोल बना सकती हैं।
यासमीन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्कूल टीचर की थी और इसके बाद उन्होंने लोगों को पर्सनली ट्रेन करना शुरू किया।
उनकी पहली बड़ी क्लाइंट करीना कपूर थीं और उसके बाद कैटरीना कैफ। और इसके बाद उसका सफर पूरी रफ्तार से चल रहा है।
यासमीन ही वह ट्रेनर हैं, जिन्होंने भारत में पिलाटे की शुरुआत की। यासमीन लोगों को फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं, ना कि बिल्कुल स्किनी दिखने के लिए और इसी की वजह से उनकी अप्रोच में फर्क नजर आता है।
यासमीन ने एक किताब भी लिखी है 'स्कल्प्ट एंड शेप: द पिलाटे वे'। अगर आप पिलाटे सीखने में दिलचस्पी रखती हैं तो आपको यह किताब पढ़ने में काफी मजा आएगा।
यासमीन ने कैटरीना को 'धूम 3' के लिए परफेक्ट लुक देने में मदद की थी और 'कॉकटेल' के लिए उन्होंने दीपिका के साथ भी काम किया था।
यासमीन जिस तरह से फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं, उससे हर महिला इंस्पिरेशन ले सकती है। यासमीन का मानना है कि जिंदगी काम और एंजॉयमेंट का कॉम्बिनेशन होनी चाहिए। उनकी अप्रोच सिर्फ वर्कआउट करने तक सीमित नहीं है। उनके स्टूडियो की तरफ से लोगों को हर दिन फिट रहने के लिए मैसेज किए जाते हैं।
उनका फ्लैगशिप स्टूडियो बांद्रा में है, जहां वह पर्सनली लोगों को ट्रेन करती हैं। यासमीन ने बहुत कम वक्त में अपने लिए वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे पाने में फिटनेस ट्रेनर्स को सालों लग जाते हैं।
मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट यासमीन अब 47 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह पूरी तरह फिट और स्ट्रॉन्ग हैं। एक बार दोस्त के कहने पर वह जिम आई थीं और तभी से उन पर फिट रहने का जुनून सवार हो गया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'किसी चीज में अगर मैं खराब परफॉर्म करती हूं तो मुझे इस बारे में फिक्र होती है। फिटनेस में मामले में मैं पीछे थी, इसीलिए मैंने खुद को फिट बनाने के लिए पहले पूरी रूटीन फॉलो किया और इस दौरान मैंने काफी एंजॉय किया।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों