कोरोनावायरस महामारी लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन अभी भी लोगों को बिना जरूरी काम के बाहर न जाने की सलाह दी जा रही है क्योंकि इस महामारी का मुकाबला करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए क्या किया जाए? ज्यादातर महिलाओं के मन में यही सवाल है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह घर में झाड़ू पोछा लगाकर खुद को फिट रख सकती हैं।
झाडू पोछा आपको अपने घर को साफ करने में हेल्प करता है और घर में मौजूद सभी बैक्टीरिया और वायरस को साफ करता है जो आपको बीमार कर सकते हैं। साथ ही बैठकर झाडू पोछा लगाने से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज हो जाती है जिससे वेट लॉस में हेल्प मिलती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी खुद को फिट रखने के लिए अपने घर में इसे करती हैं। कैटरीना कैफ से लेकर हिना खान और श्रुति हासन तक, ये 5 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का राज झाड़ू और पोछा लगाना है।
इसे जरूर पढ़ें: झाडू पोछा लगाने से तेजी कम होता है वजन, रोजाना करने से मिलेंगे ये 5 फायदे
श्रुति हासन
हाल ही में एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बताया है कि ''झाड़ू और पोछा लगाना वर्कआउट करने का एक बेहतर तरीका है।'' श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''झाड़ू पोछा दो लेवल के लिए एक सही कसरत है।'' इस क्लिप में श्रुति मजेदार चेहरे बनाते हुए नजर आ रही हैं।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने भी कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घर की सफाई करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें घर में झाड़ू पोछा लगाते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है, '21 दिन का पहला दिन, हमें अपना काम खुद करना है। ये काफी अच्छी एक्सरसाइज है।'
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। इसमें शिल्पा वर्कआउट के बदले अपने गार्डन की सफाई करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''मेड नहीं आईं, इसलिए मैं खुद ही गार्डन की सफाई में लग गई। यह सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। हमारी जिंदगी हमारे हाउस हेल्पर्स और स्टाफ की बदौलत कितनी आसान हो जाती है। ऐसे ही समय में हमें इस बात का अहसास होता है। आज मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी जिंदगी आसान बनाई है।''
अदा शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके वीडियो फैन्स काफी पसंद करते हैं। उन्होंने भी कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने घर की छत पर पोछा लगाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अदा शर्मा साड़ी पहनकर पोछा लगा रही हैं।
हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और एक्स्सरसाइज करते हुए फोटोज और वीडियो करती रहती हैं। लेकिन इस सेल्फ आइसोलेशन के टाइम में वह घर में झाड़ू पोछा करती नजर आ रही हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए इसे भी बहुत अच्छी एक्सरसाइज मानती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: हाथों से बर्तन धोने से तनाव होता है दूर, मिलते हैं ऐसे ही 5 फायदे
वेट लॉस के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज है झाड़ू पोछा
फर्श पर बैठकर पोछा लगाने से बॉडी की कैलोरी बर्न होती है। आपको बता दें कि कैलोरी बर्न करने के लिए जिम में काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में झाड़ू-पोछा करने से घर भी साफ हो जाता है और बॉडी की एक्सरसाइज भी हो जाती है। फर्श को साफ करना वर्कआउट करने जैसा है और यह जिम की तरह ही आपको कैलोरी बर्न करने में हेल्प करता है। अभी आप जिम नहीं जा पा रही हैं तो परेशान न हो बल्कि अपने घर की सफाई में लग जाइए और अपना वजन कम कीजिए।
उन महिलाओं को पोछा जरूर लगाना चाहिए जिनका पेट बाहर निकला हुआ हो या फिर कमर के आसपास बहुत ज्यादा फैट हो। एक्सपर्ट मानते हैं कि पोछा लगाते समय जब हम आगे की ओर झुकते हैं तो इससे हमारी पेट और कमर की एक्सरसाइज होती है और इन हिस्सों से मोटापा कम होता है। आपने देखा होगा कि घर में आने वाली मेड का बेली फैट बिल्कुल भी नहीं होता है।
आप भी इन एक्ट्रेसेस की तरह घर में झाडू पोछा लगाकर तेजी से अपना वजन और बेली फैट कम कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों