herzindagi
best abs exercises

बेड पर बैठे-बैठे करें ये 3 Abs एक्सरसाइज

घर में अपने बेड पर बैठे-बैठे क्या भला एक्सरसाइज हो सकती है? हां बिल्कुल की जा सकती है और आप ऐसे भी अपने एब्स बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-04-15, 12:00 IST

अगर आप अभी अपनी फिटनेस जर्नी शुरू कर रहे हैं या काफी दिनों बाद एक्सरसाइज रूटीन में वापिस आए हैं, तो जरूरी नहीं है कि आपको हैवी एक्सरसाइज से ही शुरुआत करनी चाहिए। फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करनी जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप वेट लिफ्टिंग से लेकर सारी मुश्किल एक्सरसाइज से शुरुआत कर लें। आपको बता दें कि आप अपने बेड पर बैठे-बैठे भी वर्कआउट कर सकते हैं और यह वर्कआउट आपके एब्स को शेप देने में भी मदद करेगा।

जी हां, हम आपको आज ऐसी एक्सरसाइज बताएंगे, जो आसान है और जिसे बैठे-बैठे किया जा सकता है। मतलब कुछ ऐसी एक्सरसाइज, जिसमें इक्विपमेंट्स की आवश्यकता नहीं होगी और अपना फेवरेट शो देखते-देखते भी आपकी कोर टोन और मजबूत होगी।

इसे भी पढ़ें : फ्लैट बैली के लिए महिलाएं घर पर करें ये 7 एक्‍सरसाइज

क्रंचेस

crunches abs workout

क्रंचेस आपके मसल्स बनाने में मदद करते हैं। सिक्स-पैक एब्स पाने के लिए यह एक्सरसाइज बहुत लोकप्रिय है। साथ ही इससे आपके कोर को स्ट्रेंथ मिलती है और लोअर बैक मसल्स के साथ ओब्लिक भी स्ट्रॉन्ग होते हैं। इसे बैठे-बैठे कैसे करना है, आइए जानें।

कैसे करें क्रंचेस-

  • सबसे पहले जमीन पर बैठ जाएं और अपने पैरों के बीच गैप करके उन्हें मोंडकर बैठें।
  • अब अपने हाथों को अपने सिर के पीछे रखें और ध्यान रखें कि आपकी कमर एकदम सीधी हो।
  • इसके बाद धीरे-धीरे पीछे की ओर जाएं और जमीन से 2-3 इंच ऊपर रहें।
  • कुछ देर इस पोजीशन में ठहरने के बाद वापस अपनी नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।

चेयर एक्सरसाइज

chair exercise abs workout

यह एक्सरसाइज आपके लिए कई तरह से फायदेमंद है। यह आपके अपर और लोअर बॉडी को फ्लेक्सिबल और स्ट्रेंथनिंग देता है। चेयर एक्सरसाइज कोर मसल्स और ग्लूट्स से लेकर लोअर और अपर बैक, टांगों और बाजुओं तक सब कुछ मजबूत कर सकती है। साथ ही इसे करने का कोई जोखिम भी नहीं होगा।

कैसे करें चेयर एक्सरसाइज-

  • सबसे पहले एक कुर्सी पर सीधा बैठ जाएं।
  • इसके बाद अब अपने हाथों को कुर्सी के किनारे पर टिकाएं और हाथों को एकदम सीधा रखें।
  • अब कुर्सी से उठकर नीचे सिट-अप करें। नीचे बैठते वक्त बस पूरी तरह से नीचे न बैठें।
  • कुछ सेंकड इस पोजीशन में रहें और फिर वापिस से कुर्सी पर बैठ जाएं।
  • इसे 20 बार दोहराएं और इस एक्सरसाइज के 3 रेप्स करें।

इसे भी पढ़ें : घर पर सिर्फ 5 मिनट एब्स वर्कआउट करें, पेट की चर्बी होगी कम

रशियन ट्विस्ट

russian twist abs workout

रशियन ट्विस्ट आपकी कोर, ओब्लिक और स्पाइन को मजबूत करते हैं। आपके एब्स मसल्स को स्ट्रॉन्ग करने के साथ ही इस एक्सरसाइज से आपकी वेस्टलाइन टोन हो सकती है और पोश्चर भी इंप्रूव होता है (कोर स्ट्रेंथ एक्सरसाइज के फायदे)।

रशियन ट्विस्ट कैसे करें-

  • जमीन पर योगा मैट बिछाकर उसके ऊपर बैठ जाएं।
  • अपने पैरों को घुटने से मोड़कर थोड़ा ऊपर की ओर उठाएं। ध्यान रखें कि आपके पैर एक साथ चिपके हुए और सीधे हों।
  • अब अपने हाथों में 2 किलो का डंबल या फिर एक्सरसाइज बॉल रखें और पहले लेफ्ट और फिर राइट तरफ ट्विस्ट हों।
  • यह पोजीशन नाव के जैसी होगी। इसे करते हुए अपनी पीठ को बिल्कुल सीधा रखें।
  • इस एक्सरसाइज को 30 बार दोहराएं। आप चाहें तो बीच में थोड़ा सा ब्रेक भी ले सकते हैं।

नोट : आप एक्सरसाइज हाई इंटेंसिटी वाली करें या सिंपल , बस उसे सही पोश्चर के साथ करें। अगर आपको किसी तरह की कोई इंजरी है, तो एक्सरसाइज करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।


हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इसे लाइक और शेयर करें और फिटनेस से जुड़े ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit : unsplash, herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।