हर दिन कुछ सीखने के लिए एक नया दिन होता है और नवीनतम अपडेट, घटनाओं, जोखिमों, सामान्य मिथकों को जानने के लिए इंटरनेट सबसे तेज़ तरीका है। ज्यादातर महिलाए खुद को फिट रखने के लिए फिटनेस टिप्स इंटरनेट की मदद से लेती हैं। लेकिन कभी-कभी गलत चीजों का पता लगाना मुश्किल होता है। यह वास्तव में आपकी फिटनेस और हेल्थ बुरा असर कर सकता है। डेविड लॉयड क्लब तलवलकर्स फिटनेस मैनेजर अजिंक्य चव्हाण ने हर जिन्दगी को कुछ ऐसे ही आम फिटनेस मिथ के बारे में बताया है जो अक्सर हममें से ज्यादातर लोग अपनाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Weight Loss Tips: ये 3 टिप्स आजमाएं शादी से पहले अपना वजन घटाएं
फैक्ट: खाली पेट रहना फैट बर्न करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं है। आपकी बॉडी आपकी मसल्स को ईंधन में बदल देती है, बदले में, आप कम एनर्जी देंगे तो आप डिहाइड्रेशन और हल्का-हल्का सिर में दर्द का कारण बनता है।
फैक्ट: यह बात सही है लेकिन इसे सही तरीके और एक विशिष्ट पीरियड्स के लिए ही किया जाना चाहिए। लंबे समय तक बॉडी को डिटॉक्स करने से मसल्स को नुकसान हो सकता है और जब आप डिटॉक्स शुरु करेंगे तो आपकी बॉडी तुलना में कम फिट होगी।
इसे जरूर पढ़ें: महिलाएं ये '1 एक्सरसाइज' करेंगी तो वजन होगा कम और हड्डियां बनेंगी मजबूत
फैक्ट: यह फिटनेस फ्रीक लोगों के बीच सबसे आम मिथ है। जबकि सच्चाई यह है कि वे प्रोटीन पनीर के बाइ-प्रोडक्ट के रूप में बनाए गया प्रोटीन का मिश्रण है। इस प्रकार प्रोटीन पाउडर नेचुरल पाउडर है जो मसल्स को फायदा पहुंचाने में हेल्प करता है और साथ ही आपको वेट लॉस में भी हेल्प करता है।
फैक्ट: आपकी बॉडी एक मशीन की तरह है, जिस तरह किसी भी मशीन को अगर आप रेगुलर इस्तेमाल करती है, तो उसकी दक्षता कम होने लगेगी। बॉडी का काम भी बिल्कुल इसी तरह है। एनर्जी से लेकर थकान को रिस्टोर करने के लिए बॉडी और उसकी मसल्स को उचित आराम की जरूरत होती है। इसलिए, जब हम बॉडी को सही आराम देते हैं तो यह उचित एनर्जी रिस्टोर होती है और आपको फिर से वर्कआउट करने में हेल्प मिलती है।
फैक्ट: कई महिलाओं के मन में यह मिथ होता है कि सिर्फ कार्डियो ही वेट लॉस करने में हेल्प करता है। हालांकि यह बात सही है कि कार्डियो वेट लॉस हेल्प करता है लेकिन इससे हमारे मसल्स भी लूज होने लगते हैं, जो वेट लॉस का सही तरीका नहीं है। इसके अलावा, वेट लॉस और मसल्स पाने के लिए वेट ट्रेनिंग भी उतना ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदार है। आप फैट को कम करना चाहते हैं ना कि मसल्स का, तो यह आपको मजबूत रखता है।
अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि फिटनेस से जुड़े इन मिथ से आपकी हेल्थ और फिटनेस को कितना नुकसान हो सकता है। इसलिए ऐसे किसी भी मिथ आंख मूंदकर भरोसा ना करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।