फिटनेस का ध्यान रखना सभी के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर आपने अपने शरीर को चलाना बंद कर दिया तो ये आपके मेटाबॉलिज्म और बढ़े हुए फैट के लिए अच्छा नहीं होगा। अपने शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि आप इसे चलाते रहें। यही कारण है कि आपका फैट कम करने के लिए हमेशा डाइट के साथ-साथ एक्सरसाइज को भी अहमियत दी जाती है।
अगर आपको तीन एक्सरसाइज चुनने को कही जाएं जिनकी मदद से आप अपने फैट को कम कर लें तो वो कौन सी होंगी? जहां तक घर पर की जाने वाली एक्सरसाइज की बात है तो इन्हें हम ज्यादातर इस तरह से करते हैं ताकि किसी ट्रेनर की जरूरत न पड़े। पर हमें शुरुआत में किन एक्सरसाइज पर ध्यान देना चाहिए?
न्यूट्रिशनिस्ट और फिटनेस एक्सपर्ट टीना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन एक्सरसाइज का जिक्र किया है जिनकी मदद से आप अपने वर्कआउट की शुरुआत कर सकते हैं जो मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाएंगी और लटकता हुआ फैट भी कम करेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- शरीर की चर्बी तेजी से जलाने के लिए रोजाना करें ये 5 एक्सरसाइज
न्यूट्रिशनिस्ट टीना का कहना है कि आपको अपने रोज़ाना के रूटीन में 5000 स्टेप्स एक्स्ट्रा एड करनी चाहिए। यानि अगर आप पहले से ही 5000 स्टेप्स चल रहे हैं तो आपको 10000 स्टेप्स चलना चाहिए और अगर आप बिल्कुल नहीं चल रहे हैं तो 5000 स्टेप्स से शुरुआत करनी चाहिए। अपने एक्सरसाइज रूटीन में अगर आप ये आदत शामिल कर लेते हैं तो वेट लॉस की समस्या काफी सुधर जाएगी।
टीना दत्ता के मुताबिक अगर आप मेटाबॉलिज्म बढ़ाना चाहते हैं तो शुरुआत में इन एक्सरसाइज को 10-10 रेप्स में 5 बार करें।
नॉर्मल स्क्वाट की जगह स्क्वाट जंप ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ये HIIT एक्सरसाइज कैटेगरी में आता ही और आपकी बहुत सारी कैलोरी एक साथ बर्न कर सकता है।
कैसे करें?
अगर आपके पास केटल बेल है तो अपर बॉडी के लिए ये वर्कआउट काफी अच्छा साबित हो सकता है।
कैसे करें?
इसे जरूर पढ़ें- 50+ महिलाओं को इन फिटनेस मिथ्स से रहना चाहिए दूर
सबसे अंतिम में है क्रॉलिंग वर्कआउट जहां आपके पूरे शरीर पर असर पड़ता है।
View this post on Instagram
कैसे करें?
ये तीनों एक्सरसाइज शुरुआती लेवल की हैं और अगर आपको इनमें से कोई भी एक्सरसाइज करने में दिक्कत होती है या फिर आपको कमर और बोन्स की कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर के बात करने के बाद ही इन्हें ट्राई करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।