हर साल की तरह इस साल भी अधिकतर महिलाएं विमेंस डे को बड़ी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट करेगी। इस दिन महिलाएं पार्टी करने के साथ-साथ एक दूसरे को गिफ्ट भी देती है। यही नहीं विमेंस को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ महिलाएं अपनी मां को भी गिफ्ट देती है। अगर आप भी इस साल विमेंस डे पर अपनी मम्मी को कुछ गिफ्ट करने का सोच रही हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे गोल्ड प्लेटेड झुमका डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनी मम्मी को गिफ्ट कर उन्हें खुश कर सकती है। आइए जानते हैं उन गोल्ड प्लेटेड झुमका डिजाइन के बारे में।
गोल्ड प्लेटेड झुमका डिजाइन
विमेंस डे पर अगर आप भी अपनी मम्मी को गोल्ड प्लेटेड झुमके गिफ्ट करने का सोच रही हैं, तो आप उन्हें ये लेटेस्ट ट्रेडिंग पीकॉक शेप डिजाइन वाले गोल्ड प्लेटेड झुमके गिफ्ट कर सकती है। इन झुमको को देखकर आपकी मां के चेहरे की खुशी के ठिकाने नहीं रहेंगे। आप अपनी मम्मी को यह गिफ्ट देकर न सिर्फ खुश कर देगी, बल्कि उनका दिल भी जीत लेंगी। आप इस झुमके को ऑनलाइन खरीद सकती है। इसकी कीमत केवल 350 रुपए है।
डोम शेप झुमके
विमेंस डे पर आप अपनी मम्मी को गोल्ड प्लेटेड डोम शेप झुमके भी गिफ्ट कर सकती है। इन झुमके की खूबसूरती देख आपकी मम्मी बेहद खुश हो जाएगी। यह लेटेस्ट ट्रेंडिंग झुमके आपकी मम्मी साड़ी के साथ पहन कर अपना जलवा बिखेर सकती है। इस झुमके की डिजाइन बहुत यूनिक है और हर कोई आपकी मम्मी के चेहरे पर इन झुमको को देखकर उनकी तारीफ करेगा। आप इस झुमके को केवल 479 रुपए में ऑनलाइन खरीद सकती है।
यह भी पढ़ें:Jhumka Chain Styling Tips: खूबसूरत एथनिक लुक के लिए झुमका चेन को इस तरह करें स्टाइल
गोल्ड प्लेटेड पीकॉक चार्म डिजाइन
अगर आप अपनी मां के साथ इस साल विमेंस डे मनाने का सोच रही हैं, तो आप उन्हें ये गोल्ड प्लेटेड पीकॉक चार्म डिजाइन वाला झुमका भी गिफ्ट कर सकती हैं। यह झुमके इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। यही नहीं इस झुमके की खूबसूरत डिजाइन को देख आपकी मम्मी बेहद खुश हो जाएगी और इसे किसी भी फंक्शन में या साड़ी के साथ पहनना शुरू कर देगी। इस पीकॉक डिजाइन झुमके को आपकी मम्मी ना सिर्फ साड़ी के साथ बल्कि वे इसे लहंगा या अनारकली सूट के साथ भी पहन सकती है।
गोल्ड प्लेटेड कॉपर क्लासिक झुमका
अगर आपकी मम्मी सिंपल और सोबर झुमके पहनना पसंद करती हैं, तो इस साल विमेंस डे पर आप उन्हें यह गोल्ड प्लेटेड कॉपर क्लासिक झुमका इयररिंग भी गिफ्ट कर सकती हैं। इस इयररिंग को देखकर आपकी मम्मी बेहद खुश हो जाएगी। यही नहीं इस झुमके पर बनी डिजाइन आपकी मम्मी का दिल जीत लेगी। इस झुमके डिजाइन को देखकर आपकी मम्मी इसकी बेहद तारिफ करेंगी। आप इस झुमके को ऑनलाइन आसानी से मंगा सकती है और इसकी कीमत भी बेहद कम है। यह आपको ऑनलाइन केवल 580 रुपए में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में! वेडिंग लुक को कम्पलीट करने के लिए देखती जाइए ये हैवी झुमका डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra/MEENAZ/Diksha collection/Rubans/Kushal's Fashion Jewellery/aadita
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों