herzindagi
how to style jhumka chain pic

Jhumka Chain Styling Tips: खूबसूरत एथनिक लुक के लिए झुमका चेन को इस तरह करें स्टाइल

चेन वाला झुमका कैरी कर रही हैं, तो आप कई तरह से उसकी चेन को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप स्टाइलिंग टिप्स जानना चाहती हैं, तो एक बार यह लेख जरूर पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 15:18 IST

परफेक्‍ट एथनिक लुक के लिए हमें आउटफिट के साथ-साथ ज्वेलरी पर ध्‍यान देना चाहिए। खासतौर पर आप केवल इयररिंग्स पर भी अगर फोकस कर लेती हैं और उसे सही तरह से स्टाइल करती हैं, तो आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है। आजकल चेन वाले झुमका डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। आप इन्‍हें अलग-अलग तरह से कैरी कर सकती हैं। इस तरह के झुमका डिजाइंस में आपको कई तरह की चेन देखने को मिल जाएंगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि किस तरह की चेन डिजाइन को आप कैसे कैसे अपनी हेयरस्टाइल के साथ मैचअप करके स्टाइल कर सकती हैं। 

Jhumka chain earrings #jewellerydesignshub #jdh #jewellerydesigns #jewellery #designs #latestjewellery #jewellery #jewelry #fashion #imitationjewellery #imitationgoldjewelry  #jewels #style #handmadejewelr

मल्टी लेयर चेन झुमकी 

आजकल मल्टी लेयर चेन झुमकी काफी ट्रेंड में है। अगर आप बालों को ओपन रख रही हैं तो इस तरह की चेन झुमकी को आप बालों में बैक में जाकर टक कर सकती हैं। इससे चेन की सारी लेयर्स खुलकर नजर आएंगी। और यह लुक खूबसूरत भी लगेगा। आप यदि जूड़ा कर रही हैं, तो भी चेन को जूड़े के नजदीक दोनों ओर से टक कर लें। अगर आप हैवी झुमकी पहन रही हैं, तो इस तरह की चेन अच्छी लगेगी। लाइटवेट और छोटी झुमकी में इस तरह की चेन ज्‍यादा अच्‍छी नहीं लगेगी। 

इसे जरूर पढ़ें- Earrings Designs : सिंपल कुर्ती के साथ बेस्ट रहेंगी ट्रेंडी इयररिंग्स की ये डिजाइंस

Silver earrings with kanchain

सिंपल चेन डिजाइन झुमकी 

इस तस्‍वीर में आप जिस तरह की चेन झुमकी देख रही हैं, ऐसी झुमकियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें आप एथनिक और इंडो वेस्टर्न लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। इन्हें आप स्‍टाइल करने के लिए ओपन या पोनीटेल कैसा भी डिजाइन बना सकती हैं। आप इसे बालों में ऊपर की तरफ फंसा सकती हैं। अगर आपके कान ऊपर की ओर छिदे हुए हैं, तो आप चेन को वहां भी टक कर सकती हैं। यह बहुत लाइट वेट झुमकी होती हैं और इन्‍हें आप बहुत ही आराम से कैरी कर सकती हैं। 

Untitled design

कनफूल झुमकी चेन डिजाइन 

इस तरह की झुमकियों में कनफूल बना होता है, जिसमें पूरा कान कवर हो जाता है। आप इसे बिना चेन के भी कैरी कर सकती हैं। यदि आप इसमें चेन लगाना चाहती हैं, तो यह और भी हैवी लुक वाली इयररिंग बन जाएगी। इस इयररिंग चेन को आप ओपन हेयर के साथ कैरी नहीं कर सकती हैं। इसके लिए आपको बालों में गुथ या फिर कोई और हेयर स्टाइल बनानी पड़ सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें-पार्टी में इंडियन आउटफिट में छा जाएंगी आप, बस कैरी करें ये इयररिंग्स

zLDZwfL. SY

जूड़ा क्लिप के साथ झुमकी की चेन डिजाइन 

जूड़ा क्लिप के साथ भी आपको बहुत सारी झुमका चेन डिजाइन देखने को मिल जाएंगी। यह आपको बहुत ज्यादा हैवी और पार्टी लुक देती है। आप साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह की एक्‍सेसरीज को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको हैवी जूड़ा स्‍टाइल बनानी होगी। इससे आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।