Sustainable Fashion: अपने लुक को एवरग्रीन टच देने के लिए किस तरह के फैब्रिक और स्टाइल को चुनना चाहिए?

लुक को आइकोनिक और क्लासी बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग ही नहीं बल्कि फैब्रिक का चुनाव भी सोच-समझकर ही करना चाहिए। इसके लिए आप फैशन एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

why should we choose sustainable fashion hindi

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और बदलते दौर में आए दिन फैशन ट्रेंड तेजी से बदलता रहता है। ऐसे में अपने लिए क्या चुनें और क्या नहीं? इस बात को लेकर हम काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और जल्दबाजी या अप-टू-डेट रहने के चक्कर में बॉडी टाइप का ख्याल रखे बिना कुछ भी पहन लेते हैं।

बता दें कि जिस तरह से बॉडी टाइप के हिसाब से आपको डिजाइन व पैटर्न को चुनना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह से आपको बदलते दौर में एवरग्रीन फैशन में चलने वाले कपड़ों को चुनना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह लम्बे समय तक सस्टेनेबल होते हैं।

वहीं एक्सपर्ट Senthil Sankar, Managing Partner, Shree Renga Polymers and Founder, EcoLine Clothing ने हमें बताया कि एवरग्रीन फैशन को चुनना हमारे लिए कितना सस्टेनेबल हो सकता है और क्यों? आइये जानते हैं-

सस्टेनेबल फैशन पर्यावरण के लिए कैसे सुरक्षित होता है?

sustainable fabric

बदलते दौर में आए दिन नए-नए डिजाइन मार्केट में नजर आते हैं और पुराने वाले अलमारी में बंद पड़े रह जाते हैं। ऐसे में फैब्रिक की बर्बादी काफी हो सकती है और इन फैब्रिक को बनाने में इंडस्ट्रीज से निकलने वाले प्रदूषण से पर्यावरण को भी काफी हद तक नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप ऐसा डिजाइन चुनें जिसे आप बार-बार री-यूज करके पहन सकें।इसे भी पढ़ें:साटन का पुराना कपड़ा आएगा आपके बहुत काम, जानें कैसे

सस्टेनेबल फैशन वर्सटाइल कैसे होता है?

दिवाली के मौके पर जरूरी नहीं है कि आप अपनी बॉडी शेप को ध्यान में न रखकर केवल लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ही फॉलो करें, बल्कि इसके लिए आपको ऐसी आउटफिट का चुनाव करना चाहिए जो आपको वर्सटाइल लुक देने में सहायता करें और आप इसे अलग-अलग फंक्शन के लिए कस्टमाइज करवाकर फिर से स्टाइल कर सकें। इसके लिए आप अपने ब्राइडल लहंगे को कस्टमाइज करवाकर कई तरीके से उसे स्टाइल कर सकती हैं।

bridal lehenga reuse

इसे भी पढ़ें:सालों से अलमारी में बंद पड़ा शिफॉन का कपड़ा आ सकता है आपके बहुत काम, जानें कैसे

सस्टेनेबल फैशन में किस तरह के फैब्रिक को चुनना चाहिए?

स्टाइलिश दिखने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर किसी भी आउटफिट को पहनें बल्कि आपको इसके लिए ऐसे फैब्रिक को चुनना चाहिए जो आपकी त्वचा को आरामदायक महसूस हो सके। इसके लिए आप ऐसा फैब्रिक चुनें जिसे आप हर तरह के मौसम में आसानी से पहन सकें। ऐसा करने से आप इसे बार-बार पहन पाएंगी और कई तरह से कस्टमाइज करवाकर री-यूज भी कर पाएंगी।

अगर आपको अपने लुक को एवरग्रीन बनाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP