त्यौहारों के लिए वाइट कलर रहेगा बेस्ट, देखें तस्वीरें

वाइट कलर सभी कलर से बिल्कुल अलग और यूनिक लुक देता है। 

white color outfit

वाइट कलर अपने आप में ही बेहद खूबसूरत और सोबर दिखाई देता है। हालांकि वाइट कलर की ड्रेस को पहनने के लिए किसी खास उत्सव की जरूरत नहीं होती। लेकिन इस फेस्टिव सीजन वाइट कलर का ट्रेंड बेहद चलन में दिखाई दे रहा हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम यूथ आजकल वाइट कलर को पहनना पसंद कर रही हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिसे फॉलो कर आप भी इस फेस्टिव सीजन वाइट कलर को कर सकती हैं अपनी वार्डरॉब में शामिल।

कलरफुल दुपट्टे के साथ वाइट लहंगा

colorful dupatta

इस फेस्टिव सीजन आप कुछ इस तरह से वाइट लहंगे के साथ कलरफुल या प्रिंट वाला कोई भी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। साथ ही कुछ इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं। कोशिश करें कि आप आई मेकअप में ब्लैक कलर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका पूरा लुक बेहद गॉर्जियस दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड एक्ट्रेसस से जानें आईलाइनर लगाने के लेटेस्ट ट्रेंड

सेल्फ वर्क है बेहद ट्रेंडी

self work lehenga

सेल्फ वर्क डिजाईन हमेशा से एवरग्रीन रहा है। ज्यादातर वाइट कलर को पसंद करने वाली महिलाएं इस तरह का डिजाईन पसंद करती हैं। अगर आप उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आप सेल्फ वर्क डिजाईन को चुन सकती हैं। इसके साथ आप मेकअप न्यूड रखें। ऐसा करने से आपकी ऑउटफिट बेहद एलिगेंट दिखाई देगी।

इसे भी पढ़ें :कूल और ट्रेंडी मेकअप है पसंद तो निया शर्मा के मेकअप लुक्स पर डालिए एक नजर

सितारों से भरी साड़ी

sequin work saree

खासकर युवा लड़कियों को सितारों से भरी हुई ड्रेस बेहद पसंद आती हैं। ऐसे में आप इस तरह का डिजाईन अपने लिए चुन सकती हैं। सितारों से भरी साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इस तरह की साड़ी अपने आप में ही क्लासी और एलिगेंट लुक देती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप डीप नैक वाले डिजाईन का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ आप अगर मोतियों से बनी किसी भी तरह की ज्वैलरी या एक्सेसरी स्टाइल कर सकती हैं।

Recommended Video

अगर आपको हमारी बताई गई ये स्टाइल टिप्स पसंद आई हो तो ये आर्टिकल जरूर शेयर करें साथ ही ऐसे और भी कई आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP