हर लड़की चाहती है कि उसकी शादी में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। इसके लिए वह हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल भी रखती हैं। इन सब तैयारिओं का अहम हिस्सा ब्राइडल लुक है। जिसका लड़कियां खासतौर पर ध्यान रखती हैं।
ब्राइडल लुक में ब्राइडल दुपट्टे का रोल अहम है। ऐसे में लड़कियां बहुत बार दुपट्टे को लेकर कंफ्यूज दिखाई देती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप पहले अपने लुक के हिसाब से जानकारी लें। साथ ही समझे कि मार्केट में किस तरह का ब्राइडल दुपट्टे आजकल सबसे ज्यादा चलन में हैं। इसके लिए आज हम आपको बताएंगे क्या है लेटेस्ट ब्राइडल दुपट्टा ट्रेंड्स।
फुल वर्क वाला दुपट्टा
शादी के समय ज्यादातर दुल्हनें भारी से भारी ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में वह चाहती हैं कि उनका ब्राइडल दुपट्टा भी भारी होना चाहिए। यह दुपट्टा पूरी तरह से भरा हुआ है। साथ ही इसमें गोल्डन कलर का गोटा-पट्टी भी लगी हुई है। जिसकी वजह से ये दुपट्टा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा हैं। आप इस दुपट्टे को फैला कर स्टाइल करें तो आपका लुक बेहद खूबसूरती से सामने आएगा।
इसे भी पढ़ें : लहंगों के इन डिजाइंस में अप्सरा जैसी सुंदर लगेगी दुल्हन
ऑर्गेंजा दुपट्टा है एवरग्रीन

ऑर्गेंजा ही एकमात्र ऐसा स्टाइल है जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। अगर आपको भारी दुपट्टा कैरी करना मुश्किल लगता हैं और आप वजन में हल्के दुपट्टे की तलाश कर रही हैं तो आपके लिए ऑर्गेंजा दुपट्टा बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ऑर्गेंजा एक महंगा और क्लासी मटेरियल है। आप इस तरह के दुपट्टे को प्लेट्स बनाकर स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद क्लीन और खूबसूरत दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें : ब्राइडल मेकअप को लेकर हैं परेशान तो जानें किस तरह के मेकअप लुक्स कर रहें है ट्रेंड
प्रिंटेड दुपट्टा बना लेटेस्ट ट्रेंड
प्रिंटेड दुपट्टा तो आमतौर पर लड़कियां स्टाइल करती ही रहती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं की प्रिंटेड दुपट्टे को ब्राइडल लुक में स्टाइल किया जा सकता है। । कई लड़कियां फुल वर्क वाला दुपट्टा स्टाइल करना चाहती हैं लेकिन उन्हें इसके लिए कम वजन वाला दुपट्टा चाहिए होता हैं। अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक हैं तो प्रिंटेड दुपट्टा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। ध्यान रहें कि आप अपने लहंगे का डिज़ाइन अच्छी तरह से स्टडी कर कर लें और फिर दुपट्टा अपने हिसाब से स्टाइल करें।
अगर हमारी बताई गई ये टिप्स आपके काम आई हो तो ये आर्टिकल शेयर करना न भूलें साथ ही ऐसे कई और आर्टिकल पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
Recommended Video
Image Credit : Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों