शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही उत्साह भी भर जाता है। तैयारियों और सजने-संवरने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इंडियन वेडिंग्स की बात ही अलग होती है, इसलिए हम सभी वेडिंग्स में शामिल होने के लिए खास उत्सुकता दिखाते हैं।
मगर जब बात गर्मियों की शादी की हो, तो फैशन और कंफर्ट के बीच एक संतुलन बनाना बेहद जरूरी हो जाता है। चिलचिलाती धूप, पसीना और उमस के बीच अगर आपने गलत कपड़े चुन लिए, तो आपका सारा मजा किरकिरा हो सकता है।
समर वेडिंग्स में फैशनेबल दिखने के साथ-साथ आरामदायक महसूस करना भी उतना ही जरूरी होता है। इसलिए हम एक छोटी गाइड लेकर आए हैं, जिसमें आपको बताएंगे कि किस तरह के कपड़े पहने से आप असहज हो सकती हैं। किन तरह के कपड़े आपको गर्मियों की शादी में भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए, चलिए जानें।
1. सिंथेटिक फैब्रिक से करें तौबा
गर्मी के मौसम में अगर आप सिंथेटिक फैब्रिक जैसे पॉलिएस्टर, नायलॉन या रेयॉन के कपड़े चुन रही हैं, तो यह बड़ी गलती हो सकती है। ये फैब्रिक हवा को पास नहीं होने देते और शरीर की गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं, जिससे पसीना और चिपचिपाहट बहुत बढ़ जाती है। गर्मियों की शादी में लंबे समय तक ऐसे कपड़े पहनना आपकी स्किन को इरिटेट कर सकता है। इसके बजाय कॉटन, लिनन, शिफॉन या जॉर्जेट जैसे हल्के और ब्रीदेबल फैब्रिक्स चुनें।
2. बहुत टाइट या फिटेड आउटफिट्स से बचें
शादी में स्टाइलिश दिखना हर किसी की चाह होती है, लेकिन गर्मियों में बहुत ज्यादा फिटेड लहंगे या गाउन पहनना परेशानी का सबब बन सकता है। टाइट कपड़े शरीर से चिपकते हैं और हवा का संचार एयर पास नहीं होने देते, जिससे पसीना ज्यादा आता है और आप असहज महसूस करती हैं। इसकी जगह फ्लोई ड्रेस, अनारकली या थोड़ी ढीली कुर्तियों को चुनना बेहतर रहेगा।
इसे भी पढ़ें: गर्मी के दिनों में है शादी, तो हेवी नहीं, ये लाइट वेट लहंगे बनेंगे आपकी शान
3. डार्क कलर्स से दूरी बनाएं
ब्लैक, नेवी ब्लू या डार्क मैरून जैसे रंग देखने में बहुत रॉयल और क्लासी लगते हैं, लेकिन गर्मी में ये रंग गर्मी को अब्सॉर्ब करते हैं जिससे आपको और ज्यादा गर्मी महसूस होती है। गर्मियों की शादी में हल्के और पेस्टल रंगों जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, लैवेंडर, स्काई ब्लू, पीच आदि को प्राथमिकता दें। ये रंग न केवल ठंडक का एहसास देते हैं, बल्कि दिन की शादी के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट होते हैं। इसके अलावा, रंग चुनते हुए अपने स्किन टोन पर भी ध्यान दें।
4. भारी एम्ब्रॉयडरी और जरी वर्क वाले कपड़े
शादी का फंक्शन है, तो भारी कढ़ाई वाला लहंगा या साड़ी पहनने का मन हो सकता है, लेकिन गर्मी के मौसम में भारी काम वाले आउटफिट्स पहनना सही फैसला नहीं है। ऐसे कपड़े भारी होते हैं, पसीना रोकते हैं और आपको थका सकते हैं। खासकर दिन की शादी में, जब धूप तेज हो, तो हल्के वर्क वाले कपड़े पहनना ही बेहतर रहेगा।
5. मल्टी लेयर्ड आउटफिट्स से बचें
गर्मी में अगर आप ऐसे कपड़े पहनती हैं जिनमें कई लेयर्स होती हैं जैसे कि कैन-कैन वाला लहंगा या लेयरड गाउन, तो आपकी परेशानी और बढ़ सकती है। लेयर्स हवा को ब्लॉक करती हैं और पसीना सूख नहीं पाता। इससे आप चिढ़चिढ़ापन महसूस कर सकती हैं। इसके बजाय एक सिंगल लेयर में बना आउटफिट चुनें जो स्टाइलिश हो और पहनने में हल्का भी।
6. हैवी ज्वेलरी और एक्सेसरीज
एक्सेसरीज पहनने से कैसे पीछे हटा जा सकता है, लेकिन एक्सेसरीज भी आपकी गर्मी की शादी में आराम या परेशानी तय कर सकते हैं। हैवी नेकलेस, कानों के लंबे झुमके और मोटी चूड़ियां गर्मी में चुभन का कारण बन सकती हैं। कोशिश करें कि आप हल्के, एलिगेंट और मिनिमल ज्वेलरी पहनें जिससे लुक भी बना रहे और आप फ्रेश भी महसूस करें।
इसे भी पढ़ें: Wedding Outfit For Women: लहंगा, शरारा-गरारा नहीं अब शादी में पहने ये 4 तरह के खूबसूरत आउटफिट, देखते रह जाएंगे लोग
7. हाई हील्स के साथ भारी आउटफिट्स
गर्मी में हाई हील्स पहनकर लंबे समय तक खड़े रहना या चलना आपकी परेशानी को दोगुना कर सकता है, खासकर जब आउटफिट भी भारी हो। इसलिए गर्मियों की शादी में हल्के फ्लैट्स, जूती या कोल्हापुरी चप्पल एक स्मार्ट चॉइस होती है।
ध्यान रखें कि स्टाइलिश दिखना जरूरी है, लेकिन सेहत और आराम को नजरअंदाज करना नहीं। आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों