Styling Tips: ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगी इस तरह की ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सभी चीजों का मैचिंग शेयर करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी सेलेब्रिटी के लुक से इंस्पायर भी हो सकती हैं।

jewellery with black outfit

Black Traditional Dress: स्टाइलिश लुक पाना कौन नहीं चाहता है और इसके लिए मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक नई चीज आसानी से मिल जाएंगी। वहीं कलर की बात करें तो एक ब्लैक कलर ही ऐसा रंग होता है जो एवरग्रीन पसंद किया जाता है और लगभग हर स्किन टोन पर ये कलर बेहद खूबसूरत नजर भी आता है।

हालांकि ब्लैक कलर की आउटफिट को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन लुक को खास बनाने के लिए ज्वेलरी को स्टाइल करने का रोल अहम होता है। तो चलिए जानते हैं ब्लैक कलर आउटफिट के साथ आखिर किस तरह की ज्वेलरी को स्टाइल किया जा सकता है।

डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करने का तरीका (Diamond Jewellery Styling Tips)

Diamond Jewellery Styling Tips

वैसे तो डायमंड ज्वेलरी में आपको कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन जब बात ब्लैक कलर की आती है तो लुक को क्लासी बनाने के लिए आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं। डायमंड ज्वेलरी में अगर आप एमरल्ड लगा रही हैं तो ग्रीन या मैरून कलर को चुनें। ध्यान रहे कि आप मिनिमल डिजाइन को ही स्टाइल करें ताकि लुक ओवर न नजर आए और आप क्लासी नजर आए।

इसे भी पढ़ें :Working Women के लिए परफेक्ट रहेंगे विद्या बालन के ये ब्लाउज डिजाइंस

ब्लैक कलर के साथ किस तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करना चाहिए? (How To Style Black Colour Outfits)

black outfit

वैसे तो ब्लैक कलर के साथ काफी तरह की ज्वेलरी आसानी से मैच हो जाती है, लेकिन ज्यादातर ब्लैक कलर के साथ गोल्डन, ग्रीन, सिल्वर और मैरून कलर की ज्वेलरी बेहद खूबसूरत नजर आती है। वहीं अगर आप ज्वेलरी चुन रही हैं तो अपनी आउटफिट के ब्लैक के अलावा कंट्रास्ट में मिलता-जुलता कोई कलर चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद आकर्षक नजर आएगा।

सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करने का आसान तरीका (Silver Jewellery Styling Tips)

ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ आप बोहो लुक पाना चाहती हैं तो सिल्वर एंटीक ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का लुक आपको स्टेटमेंट देने में मदद करेगा। इसके अलावा आप चाहे तो ब्लैक के साथ मल्टी-शेड वाली सिल्वर डिजाइन की ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।

silver jewelleryइसे भी पढ़ें :Blouse Fashion: जवान मूवी की एक्ट्रेस नयनतारा के ब्लाउज डिजाइंस हैं बेहद कमाल, साड़ी के साथ करें ट्राई

पर्ल ज्वेलरी को करें स्टाइल (Pearl Jewellery Styling)

ब्लैक के साथ पर्ल ज्वेलरी भी बेहद आकर्षक लुक देने में मदद करती है। बता दें कि इसमें आप पर्ल डिजाइन वाली चैन और पर्ल टॉप्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक को आप किसी पार्टी व फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

अगर आपको ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ ज्वेलरी और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP