मेरा कद छोटा है और इसलिए जब मैं किसी लंबी लड़की को देखती हूं, तो थोड़ा उदास हो जाती हूं। छोटा कद होना कोई कमी नहीं है, लेकिन हमें लगता है कि हमारा कॉन्फिडेंस इससे लो हो जाता है। हालांकि, हमें यह समझना चाहिए कि कॉन्फिडेंस का कद से लेना-देना नहीं है, बल्कि स्टाइल और खुद को प्रेजेंट करने से है।
हमारी वॉर्डरोब में कितने तरह-तरह के शूज और सैंडल्स होती हैं, जिन्हें हम लंबा दिखने के लिए पहनती हैं। लेकिन हर हील्स आपको कम्फर्ट, स्टाइल और एलिगेंस नहीं देती। सही तरह की हील्स चुनना भी बेहद जरूरी है, ताकि न सिर्फ हाइट लंबी लगे, बल्कि लुक भी ग्रेसफुल और ट्रेंडी दिखे।
इस लेख में, मैं उन हील्स के बारे में बताने जा रही हूं, जो छोटे कद वाली महिलाओं के वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए।
1. किटन हील्स
अगर आप बहुत ऊंची हील्स पहनने में सहज नहीं हैं, तो किटन हील्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इनकी हील्स छोटी होती हैं। मगर यह काफी स्टाइलिश होती हैं और इससे हाइट में डिसेंट लेवल तक लंबी लगती है। किटन हील्स को लंबे समय तक पहनने पर भी थकावट महसूस नहीं होती। यह ऑफिस वियर, पार्टी लुक और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बहुत अच्छी लगती हैं। एक न्यूड या ब्लैक कलर की किटन हील्स हर आउटफिट के साथ मैच हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: छोटे कद की लड़कियों के लिए ये फुटवियर्स होंगे सबसे बेस्ट
2. प्लैटफॉर्म हील्स
कुछ महिलाएं वेज हील्स और प्लैटफॉर्म हील्स में कन्फ्यूज होती हैं। इनका निचला हिस्सा एक समान होता है। प्लैटफॉर्म हील्स एक बार फिर फैशन में ट्रेंड कर रही हैं। ये हील्स न केवल हाइट में इजाफा करती हैं, बल्कि स्टाइल में भी एलीगेंस और क्वर्कीनेस दोनों लेकर आती हैं।
स्कर्ट्स, फ्लेयर्ड जीन्स या बोहो ड्रेसेस के साथ इनका लुक बहुत खूबसूरत आता है। जो महिलाएं स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, उनके लिए ये हील्स बेस्ट हैं।
3. वेज हील्स
वेज हील्स खास तौर पर उन महिलाओं के लिए बेहतरीन हैं जिन्हें स्टेबिलिटी चाहिए। हर कोई हील्स पहनकर कम्फर्टेबल तरीके से चल नहीं पाता है। ऐसे में छोटे कद की महिलाओं के लिए यह हील्स न केवल लंबा दिखने का आसान तरीका हैं, बल्कि यह पैर में बैलेंस भी बनाए रखती हैं।
वेज हील्स समर ड्रेस, जीन्स या फिर ट्रेडिशनल सूट्स के साथ बहुत अच्छी लगती हैं। इसके साथ ही अगर आप ट्रैवल कर रही हैं या लंबे समय तक बाहर रहना है, तो वेज हील्स बेस्ट चॉइस हैं।
4. स्ट्रैपी हील्स
छोटे कद वाली महिलाएं अगर कुछ हल्का लेकिन एलीगेंट पहनना चाहती हैं, तो स्ट्रैपी हील्स एक शानदार विकल्प हैं। यह आपके पैरों को लंबा दिखाती हैं और एक स्लिमिंग इफेक्ट भी देती हैं। इन्हें वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पहनें और देखें कैसे आपका लुक एकदम गॉर्जियस बन जाता है।
5. ब्लॉक हील्स
पॉइंटेड हील्स से एड़ियां बहुत ज्यादा थक जाती है, लेकिन ब्लॉक हील्स ऐसा नहीं करती हैं। इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये एंकल को अच्छी ग्रिप देती हैं और वॉकिंग को आसान बनाती हैं।
ये हील्स फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट होती हैं, खासकर अगर आप ऑफिस जा रही हों या किसी मीटिंग में हिस्सा ले रही हों। इनका चौड़ा बेस हाइट को संतुलित करता है और कद में इजाफा भी देता है।
इसे भी पढ़ें: कम हाइट वाली लड़कियां पहनें ऐसे फुटवियर्स, हाइट दिखेगी लंबी
6. हील्ड म्यूल्स
हील्ड म्यूल्स इस समय बहुत ट्रेंड में हैं। ये हील्स कम हाइट के बावजूद स्टाइल स्टेटमेंट बनने का दम रखती हैं। इनका आगे हिस्सा पॉइंटेड होता है, जो एक प्लस पॉइंट है। यही कारण है कि कम हील्स के बावजूद यह हाइट को एलॉन्गेटेड दिखाती हैं।
अगर आप किसी ब्रंच, फ्रेंड्स आउटिंग या डेट पर जा रही हैं, तो म्यूल्स पहनना एक फैशनेबल चॉइस हो सकता है। इन्हें स्किनी जीन्स या शॉर्ट ड्रेसेस के साथ ट्राई करें।
हील्स सिर्फ हाइट बढ़ाने का तरीका नहीं हैं, बल्कि ये आपके पूरे व्यक्तित्व को निखारने का जरिया भी हैं। इसलिए आप भी इन हील्स को अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों