कैटरीना कैफ का स्टाइल हमेशा से बहुत कैजुअल रहता है। जिस तरह से कैटरीना सिंपल और कंफर्टेबल कपड़ों में खुद को कैरी करती हैं, वह हमेशा ही उनके फैन्स और फैशनपरस्त महिलाओं को बहुत पसंद आता है।
सीजन गर्मियों का है तो क्यों ना आप भी कैटरीना कैफ के स्टाइल में शॉर्ट्स पहनकर कूल-कूल नजर आएं। पार्टी करनी हो या घर पर फुर्सत से बैठना हो, कैटरीना हर जगह शॉर्ट्स में बिल्कुल परफेक्ट नजर आती हैं। आइए देखें उनके शॉर्ट्स वाले लुक
टैंक टॉप के साथ स्ट्राइप्ड शॉर्ट्स
लेस वाले बॉडीसूट के साथ सफेद शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन
शाहरुख खान और करण जौहर के साथ लेस वाले बॉडीसूट और सफेद शॉर्ट्स में कैटरीना काफी हॉट नजर आ रही हैं। उनके इस स्टाइल से आप बन सकती हैं पार्टी की शान।
मिलिटरी ग्रीन शर्ट के साथ मिलिटरी ग्रीन शॉर्ट्स
टाइगर जिंदा है रिलीज होने से पहले आपने शायद ही मिलिटरी ग्रीन शर्ट के ऐसे एक्सपेरिमेंट के बारे में सोचा हो। लेकिन 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' गाने में कैट का यह अंदाज हर किसी के दिल को छू गया। यही वजह है कि यह स्टाइल बन गया है हर फैशनपरस्त महिला की पसंद।
बैल स्लीव्ड क्रॉप टॉप के साथ डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉर्ट्स
कैटरीना के ग्लैमरस अंदाज यूं तो हर दिल अजीज हैं लेकिन बैल स्लीव्ड क्रॉप टॉप के साथ डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉर्ट्स वाला उनका यह लुक उनके फैन्स को बहुत भाता है।
ग्राफिक टी के साथ ड्रॉस्ट्रिंग जर्सी शॉर्ट्स
कैट के इस कैजुअल लुक को अपनाकर आप गर्मियों में रख सकती हैं खुद को तरोताजा और एनर्जेटिक। तो क्यों ना इस सीजन ट्राई करें ग्राफिक टी के साथ ड्रॉस्ट्रिंग जर्सी शॉर्ट्स वाला कैटरीना का यह लुक।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों