herzindagi
kat look main

कैटरीना की तरह पहनें शॉर्ट्स और गर्मियों में दिखें कूल-कूल

स्ट्राइप्ड शॉर्ट्स से लेकर मिलिटरी ग्रीन शॉर्ट्स तक कैटरीना के हर अंदाज से इंस्पिरेशन लेकर आप अपना स्टाइल कोशंट बढ़ा सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-09, 20:03 IST

कैटरीना कैफ का स्टाइल हमेशा से बहुत कैजुअल रहता है। जिस तरह से कैटरीना सिंपल और कंफर्टेबल कपड़ों में खुद को कैरी करती हैं, वह हमेशा ही उनके फैन्स और फैशनपरस्त महिलाओं को बहुत पसंद आता है।

kat look inside

सीजन गर्मियों का है तो क्यों ना आप भी कैटरीना कैफ के स्टाइल में शॉर्ट्स पहनकर कूल-कूल नजर आएं। पार्टी करनी हो या घर पर फुर्सत से बैठना हो, कैटरीना हर जगह शॉर्ट्स में बिल्कुल परफेक्ट नजर आती हैं। आइए देखें उनके शॉर्ट्स वाले लुक

टैंक टॉप के साथ स्ट्राइप्ड शॉर्ट्स

kat look inside

 गर्मी में समंदर के किनारे इस तरह की ड्रेसिंग से आप रहेंगी बहुत कंफर्टेबल। बीच पर ऐसी ड्रेस से आप पूरी तरह मौजमस्ती के मूड में बनी रहेंगी।

लेस वाले बॉडीसूट के साथ सफेद शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन

kat look inside

शाहरुख खान और करण जौहर के साथ लेस वाले बॉडीसूट और सफेद शॉर्ट्स में कैटरीना काफी हॉट नजर आ रही हैं। उनके इस स्टाइल से आप बन सकती हैं पार्टी की शान।

मिलिटरी ग्रीन शर्ट के साथ मिलिटरी ग्रीन शॉर्ट्स

kat look inside

टाइगर जिंदा है रिलीज होने से पहले आपने शायद ही मिलिटरी ग्रीन शर्ट के ऐसे एक्सपेरिमेंट के बारे में सोचा हो। लेकिन 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' गाने में कैट का यह अंदाज हर किसी के दिल को छू गया। यही वजह है कि यह स्टाइल बन गया है हर फैशनपरस्त महिला की पसंद।

बैल स्लीव्ड क्रॉप टॉप के साथ डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉर्ट्स

kat look card

कैटरीना के ग्लैमरस अंदाज यूं तो हर दिल अजीज हैं लेकिन बैल स्लीव्ड क्रॉप टॉप के साथ डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉर्ट्स वाला उनका यह लुक उनके फैन्स को बहुत भाता है। 

ग्राफिक टी के साथ ड्रॉस्ट्रिंग जर्सी शॉर्ट्स

kat look inside

कैट के इस कैजुअल लुक को अपनाकर आप गर्मियों में रख सकती हैं खुद को तरोताजा और एनर्जेटिक। तो क्यों ना इस सीजन ट्राई करें ग्राफिक टी के साथ ड्रॉस्ट्रिंग जर्सी शॉर्ट्स वाला कैटरीना का यह लुक। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।