शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए बेहद खास होता है। इसलिए, वह अपने इस खास दिन पर दुनिया की सबसे डिफरेंट ब्राइड दिखना चाहती है। यूं तो आप अपने खास दिन पर अपने लुक को बेस्ट बनाने के लिए एक डिजाइनर लहंगा खरीद सकती हैं। लेकिन अगर किसी दूसरी ब्राइड ने भी वही लहंगा पहना होता है तो आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
ऐसे में अपने ब्राइडल लहंगे को सबसे खास व यूनिक बनाने के लिए आप उसे कस्टमाइज करने का प्रयास करें। जब आप अपने ब्राइडल लहंगे को कस्टमाइज करती हैं तो इससे उसे एक पर्सनल टच मिलता है और ऐसे में आपका ब्राइडल लहंगा दुनिया की किसी भी अन्य दुल्हन से अलग नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने ब्राइडल लहंगे को आसानी से कस्टमाइज कर सकती हैं।
ब्लाउज को करवाएं कस्टमाइज
यह एक आसान तरीका है, जो आपके ब्राइडल लहंगे को एक डिफरेंट लुक देगा। आजकल मार्केट में ब्राइडल लहंगे के साथ ब्लाउज का कपड़ा भी आसानी से अलग से मिल जाता है। आप अपने ब्राइडल लहंगे को एक पर्सनल टच देने के लिए ब्लाउज को कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसमें आप विवाह की रस्मों से जुड़े कुछ पैच वर्क एड कर सकती हैं या फिर बाजू पर भी आप अपना और अपने पार्टनर के नाम की लेस डिजाइन करवाकर उसे स्टिच करवा सकती हैं।
लटकन का करें इस्तेमाल
अगर आप शादी के बाद भी अन्य कई अवसरों पर अपने ब्राइडल लहंगे को पहनना चाहती हैं तो आप वेडिंग डे के लिए उसे कस्टमाइज करवाने के लिए इस तरीके को अपनाएं। आजकल मार्केट में कपल नेम की बेहद ही खूबसूरत लटकने मिल जाती हैं। आप चाहें तो अपने और अपने पार्टनर के नाम की लटकन अलग से तैयार भी करवा सकती हैं। जिन्हें आप अपनी ब्लाउज की डोरी के अलावा लहंगे की डोरी के साथ भी अटैच करवा सकती है। इससे शादी के दिन आपका लहंगा सबसे अलग व खास नजर आएगा। आप चाहें तो बाद में इन लटकनों को हटाकर ब्राइडल लहंगे को रियूज भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : आपके लुक को आकर्षक बना देंगे मिरर वाली लटकन के ये डिजाइंस, आप भी करें ट्राई
चुनरी को करवाएं कस्टमाइज
लहंगे में आपका लुक मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि आपने चुनरी को किस तरह स्टाइल किया है। अगर आप बजट में रहकर अपने ब्राइडल लहंगे को कस्टमाइज करवाना चाहती हैं तो यह तरीका शायद आपको सबसे अधिक पसंद आए। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप ऑनलाइन कस्टमाइज ब्राइडल दुपट्टा लेस खरीदें या फिर आप किसी खास मैसेज को भी लेस में लिखवाकर डिजाइन करवा सकती हैं। इसके बाद आप इस लेस को अपनी चुनरी के बॉर्डर पर स्टिच करें। बस आपका लहंगा लुक एकदम यूनिक नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें : यूनिक दिखने के लिए प्रिंटेड शरारा के साथ ऐसे करें क्रॉप टॉप को स्टाइल
लहंगे के बॉटम को दें ट्विस्ट
आमतौर पर, ब्राइडल लहंगे की एंब्रायडरी को डिजाइनर अलग बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसका बॉटम लगभग एकसमान ही होता है। हालांकि, अगर आप अपना ब्राइडल लहंगा डिजाइन करवा रही हैं और उसे कस्टमाइज करने के लिए उसे एक यूनिक टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके हेम को एक डिफरेंट लुक दें। मसलन, आप बॉटम में फ्रिंज व रफल्स के अलावा उसके कट शेप को भी एक ट्विस्ट दे सकती हैं।
तो अब आप अपने ब्राइडल लहंगे को किस तरह कस्टमाइज करवाना चाहेंगी, हमें अवश्य बताइएगा। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों