मीरा राजपूत को कौन नहीं जानता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही ग्लैमर की दुनिया में नई नहीं हों, लेकिन स्टार पत्नी अपनी लाइफ को खूब इंजॉय करती है। लेकिन अब मीरा पापुलर सेलेब बन चुकी है। मीरा शाहिद की वाइफ होने के साथ मीशा और ज़ैन दो बच्चों की माँ हैं, उनकी खूबसूरती और फीगर देख कर नहीं लगता की वो दो बच्चो की मां हैं। हाल ही में मीरा ने अपने बच्चे के साथ फोटो शेयर की उनकी इस फोटो में मीरा अपने नवजात शिशु को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही है। इस फोटो में उनका बच्चा बहुत ही क्यूट लग रहा है। मीरा ने प्रिंटेड शर्ट पहनी और सर पर हैट और आखों में गोगल्स लगाया हुआ है।
मीरा अपने बेटे जेन को ले कर बहुत खुश दिख रही है और वही उनके बेटे की स्माइल उसे और क्यूट बना रही है।मीरा का जेन को गोद में लेने का अंदाज भी फंस को बहुत लुभा रहा है। जिसमे वह बहुत खुबसूरत लग रही है उनके खुले लंबे बाल और सुंदर नेकपीस उनके रुप को और खुबसूरत बना रहा है पिछले कुछ सालों में मीरा के लुक में काफी चेंज आया है मीरा ने अपने लुक को काफी अच्छे से कैरी किया है आज मीरा अपने लुक्स से फिल्म एक्ट्रेस को टक्कर देती हुई नजर अ रही हैं अपने लुक की वजह से वह कई जगह स्पॉट हुई मीरा अपने लुक से हर किसी को इम्प्रेस कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: Mira Rajput Birthday: शाहिद कपूर के साथ मीरा राजपूत की ये प्यार भरी शरारतें सुनकर आप भी शरमा जाएंगीमीरा एक अच्छी मां अच्छी पत्नी होने के साथ स्मार्ट और बोल्ड लेडी है जो अपनी राय मीडिया के सामने रखने से बिलकुल भी नहीं डरती। मीरा अपने बच्चो के साथ पूरा समय देती है और उन दोनों की परवरिश में कोई कमी भी नहीं रखती हैं। मीरा का चुलबुलापन उनके फैंस को बहुत पसंद आता है। उनके हर पिक्चर सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें: Ambani Bahus: इन 5 बड़े कारणों की वजह से टीना अंबानी से ज्यादा फेमस हैं नीता अंबानी
मीरा ने ये फोटो अपने पर्सनल अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें ये दोनों बच्चे बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। मीरा ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- ''जीजी मैंने फैसला किया है कि मैं तुम्हारे कपड़े पहनुंगा। क्योंकि वह तुम्हें फिट नहीं हो रहे हैं और यह मेरे पर फिट हो रहे इसलिए अब मैं यहीं पहनुंगा''।
मीरा एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गई। दरअसल बात यह थी कि मीरा पति शाहिद कपूर के साथ जिम से बाहर निकलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, कई लोगों ने फोटो के नीचे कमेंट किया कि दोनों बच्चों को घर में छोड़कर मीरा जिम कर रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों