Wedding Trends: साड़ी से लेकर लहंगे तक, हर जगह जलवे बिखेर रहा है 'वेलवेट'

वेलवेट का कमबैक हो चुका है और इस वेडिंग सीजन वेलवेट के आउटफिट्स ही हॉट ट्रेंड रहेंगे। आप भी अपने लिए इन्‍हें चुन सकती हैं। विकल्‍पों की तलाश है तो एक बार लेख जरूर पढ़ें। 

bridal velvet lehenga pic

फैशन की दुनिया में हर रोज एक नया ट्रेंड आता है। कई बार पुराने ही ट्रेंड में नए प्रयोग होते रहते हैं, तो कई बार आउट डेटेड हो चुके ट्रेंड्स का कमबैक हो जाता है। वेलवेट की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। वेलवेट 90 के दशक में पहली बार फैशन में आया था, तब से लेकर आज तक में बहुत सारे बदलाव हो चुके हैं। वेलवेट का फैशन बीच-बीच में आता रहता है और फिर आउट डेटेड हो जाता है। मगर जब भी वेलवेट का फैशन ट्रेंड में आता है, उसकी एंट्री बुहत ही लाजवाब होती है।

इस बार भी वेलवेट ने फैशन वर्ल्‍ड में धमाकेदार एंट्री की है। बहुत सारी सेलेब्रिटीज को हम वेलवेट आउटफिट्स में देख सकते हैं। वेडिंग सीजन में अगर इस बार आपको हर जगह वेलवेट ही नजर आए तो आपको उसमें भी हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि दुल्‍हन के आउटफिट्स के साथ ही अब ब्राइडमेड्स या अन्‍य बाराती भी वेलवेट में आपको नजर आ सकते हैं।

आज हम आपको को वेलवेट आउटफिट्स में कुछ ऑप्‍शन दिखाएंगे, जिन्‍हें आप अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं।

velvet fashion

वेलवेट सलवार सूट

वर्ष 2022 के जाते-जाते वेलवेट के सलवार सूट बाजार में नजर आने लगे थे, मगर यह उतने अट्रैक्टिव नजर नहीं आ रहे थे। वर्ष बदलने के साथ ही वेलवेट के आउटफिट्स के साथ काफी प्रयोग किया गया है। अब आपको बाजार में खूबसूरत एम्‍ब्रॉयडरी वाले वेलवेट सलवार सटू के साथ-साथ शरारा सूट और कफ्तन कुर्ते आधि खूब देखने को मिल जाएंगे।

इसमें आपको सस्‍ते और महंगे दोनों तरह के सूट मिलेंगे। आप जितना डिजाइनर की ओर जाएंगी आपको आउटफिट के उतने ही दाम चुकाने होंगे। वेलवेट में आपको हैवी से हैवी वर्क वाले सलवार सूट और लाइटवेट वाले सलवार सूट मिल जाएंगे।

वेलवेट लहंगे

वेलवेटड्रेस का क्रेज युवतियों में 2000 की शुरुआत में खूब देखा गया था। यह फैशन एक बार फिर से लौट आया है। आपको बाजार में को-ओर्ड स्‍टाइल अउटफिट्स, फिश कट ड्रेस और धोती ड्रेस में वेलवेट का हस्‍तक्षेप खूब देखने को मिलेगा।

इसमें भी आपको हैवी और लाइट वेट ड्रेसेज मिल जाएंगी। आप अवसर के हिसाब से ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस बार तो फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने ही वेलवेट को नए रूप रंग में फैशन इंडस्‍ट्री में वापसी दिलाई है। इसमें डार्क कलर्स आपको ज्‍यादा नजर आएंगे और जरी, सीक्‍वेंस और गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी भी ज्‍यादा देखने को मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें- वेलवेट फैब्रिक से बने लूज सलवार-सूट में आप दिखेंगी कमाल

velvet wedding season

शादी जैसे अवसर पर वेलवेट के आउटफिट्स आप पर काफी जंचेंगे क्‍योंकि इनमें आपको एलिगेंस और रॉयलटी दोनों ही साथ में मिलेगी। विंटर सीजन के लिहाज से भी यह बहुत अच्‍छा विकल्‍प बन सकते हैं।

वेलवेट लहंगे

वेलवेट के लहंगो में अब तक आपने दुल्‍हन के ब्राइडल लहंगों को ही देखा होगा। मगर अब ब्राइड्स के अलावा भी यदि कोई शादी के अवसर पर वेलवेट के लहंगे पहनना चाहता है, फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने लाइट वेट वेलवेट लहंगों के रूप में विकल्‍प पेश किया है और कियारा आडवाणी ने ऐसा ही एक लहंगा कैरी करके युवतियों के मध्‍य इसका क्रेज बढ़ा दिया है।

आप तस्‍वीर में देख भी सकती हैं कि कियारा आडवाणी ने जो लहंगा कैरी किया है, उसमें बहुत अधिक वर्क नहीं किया गया है। इस तरह के लहंगों के साथ आप ब्रोकेड की चोली और नेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

वैसे तो आपको बाजार में इस तरह के लहंगे खूब मिल जाएंगे, मगर आप इसे किसी अच्‍छे डिजाइनर की मदद से रीक्रिएट भी करा सकती हैं। इसके लिए आपको रंगों का चयन बहुत ही ध्‍यान से करना चाहिए।

velvet saree designs

वेलवेट साड़ी

एक वक्‍त था जब नेट का फॉल और वेलवेट का पल्‍लू साड़ी में खूब चलन में था। मगर वक्‍त के साथ काफी कुछ बदल गया है और अब वेलवेट की आपको पूरी साड़ी मिल जाएंगी। खासतौर पर कस्‍टमाइज साड़ी में आपको वेलवेट फैब्रिक वाली साड़ी की खूब वैरायटी देखने को मिलेंगी। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी दिखने में हैवी और पहने में लाइटवेट होती हैं क्‍योंकि इनमें लाइटवेट वेलवेट का ही प्रयोग किया जाता है।

तो आप भी इस वेडिंग सीजन एक बार वेलवेट फैब्रिक से बने आउटफिट्स को जरूर ट्राई करके देखें। इसके लिए आप ऊपर दिखाए गए विकल्‍पों को चुन सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP