वेलवेट लहंगे के ये डिजाइंस बढ़ा देंगे आपके ब्राइडल लुक की शोभा

ब्राइडल लहंगे को चुनते समय अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखें ताकि आपका लुक परफेक्ट नजर आए।

velvet bridal lehenga in hindi

अपनी शादी का दिन हम सभी के खास होता है और इसके लिए हम अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज करते हैं। वैसे तो आपको ब्राइडल लहंगे के कई डिजाइन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में नजर आ जाएंगे, लेकिन बता दें कि आजकल वेलवेट के लहंगे को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई तरह की वैरायटी आसानी से नजर आ जाएगी।

वहीं कई बार आप और हम अपने बॉडी टाइप के हिसाब से परफेक्ट लहंगा चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेलवेट लहंगे के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताने वाले हैं उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप, जिससे आपका लुक दिखेगा अप-टू-डेट।

डबल टोन ब्राइडल वेलवेट लहंगा

dual tone bridal lehenga

इस लहंगे में धागे से जरी वर्क और सीक्विन वर्क किया गया है। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 20000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (ऐसे करें गाउन को स्टाइल)

HZ Tip : अगर आपका कद कम है तो इस तरह का लहंगा आपके बॉडी टाइप पर बेस्ट लगेगा। साथ ही ऐसे ऑउटफिट के साथ आप सीधे पल्ले का इस्तेमाल कर दुपट्टे को ड्रेप करें। साथ ही ज्वेलरी के लिए कुंदन वर्क को चुनें और माथा पट्टी को अवॉयड करें।

इसे भी पढ़ें :ब्लाउज के लिए एंब्रॉयडरी वाली स्लीव्स के ये डिजाइन आप भी कर सकती हैं ट्राई

स्टोन वर्क ब्राइडल वेलवेट लहंगा

Stone work bridal lehenga

बता दें कि इस तरह का लहंगा लंबे कद के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 5000 रुपये से लेकर 15000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (ब्राइडल दुपट्टा ऐसे करें ड्रेप)

HZ Tip : इस तरह का वर्क वाला लहंगा रात की शादी के लिए आप ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि आप चाहे तो इस तरह के लहंगे के साथ गोल्डन कलर का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक काफी रॉयल नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें :देखने में बेहद मॉडर्न लगते हैं सिंगल शोल्डर ब्लाउज के ये डिजाइंस

वेलवेट दुपट्टे वाला ब्राइडल लहंगा

velvet dupatta bridal lehenga

वेलवेट दुपट्टे का चलन तो सालों से पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह का वेलवेट लहंगा खासकर प्लस साइज बॉडी टाइप पर सूट करता है। ऐसे लहंगे के साथ आप कुंदन ज्वेलरी को चुनें। ऐसा लहंगा आपको करीब 20000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप डबल दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप नेट से बने दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए वेलवेट के ब्राइडल लहंगे के लेटेस्ट डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : ethnicplus, fashionbazzar, etsy, fashionnation

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP